हिमाचल में श्री मणिमहेश हवाई यात्रा 22 से शुरू:इस साल 605 रुपए कम लगेगा किराया; इस तरह बुक करें टिकट

हिमाचल में श्री मणिमहेश हवाई यात्रा 22 से शुरू:इस साल 605 रुपए कम लगेगा किराया; इस तरह बुक करें टिकट

चंबा में पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर से गौरीकुंड के बीच 22 अगस्त से हवाई सेवा शुरू होगी। जो 11 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान मणिमहेश हेली टैक्सी सर्विस भरमौर से गौरीकुंड के बीच दो कंपनियों द्वारा मुहैया करवाएंगी। इस बार भरमौर उपमंडल प्रशासन इस सेवा के लिए जो निविदा प्रक्रिया आमंत्रित की गई थी। उसमें दो कंपनियां ने भाग लिया। न्यूनतम बोली और नेगोशिएशन के बाद 3895 रुपए प्रति सवारी किराया तय हुआ है। इस साल 605 रुपए कम लगेगा किराया श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट के सदस्य सचिव और एडीएम भरमौर कुलबीर राणा ने बताया कि इस बार की मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौरी-गौरीकुंड के बीच एक तरफा किराया प्रति यात्री 3895 रुपए तय किया गया है। यह किराया दर विगत वर्ष के मुकाबले 605 रुपए कम है। यानी अबकी बार मणिमहेश यात्रियों को कम किराया में हवाई सेवा मुहैया होने जा रही है। अगर कोई व्यक्ति चंबा से गौरीकुंड के बीच सीधी हवाई सेवा पाना चाहता है तो उसके लिए 25 हजार रुपए प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है। 75 प्रतिशत ऑनलाइन, 25 प्रतिशत ऑफलाइन बुकिंग मणिमहेश हेली टैक्सी सेवा का 75 प्रतिशत ऑनलाइन तो 25 प्रतिशत ऑफ लाइन डेली कोटा बुकिंग का निर्धारित किया गया है। दोनों हेली टैक्सी सर्विस मुहैया करवाने वाली कंपनियों की सहमति के साथ यह व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने बताया कि अबकी बार श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया। इस तरह करें आवेदन मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर से गौरीकुंड या फिर चंबा से गौरीकुंड तक हवाई सेवा पाने के इच्छुक यात्री इस सेवा का लाभ पाने के इच्छुक श्रद्धालु ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते है। प्रशासन का मानना है कि अब की बार मणिमहेश स्नान गर्म नहौण( स्नान ) के रूप में बताया जा रहा है, तो ऐसे में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या में आने की उम्मीद है। साथ ही हेलिकॉप्टर किराया में कमी होने की वजह से भी ज्यादा से ज्यादा लोग मणिमहेश हेली टैक्सी सेवा पाना चाहेंगे। चंबा में पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर से गौरीकुंड के बीच 22 अगस्त से हवाई सेवा शुरू होगी। जो 11 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान मणिमहेश हेली टैक्सी सर्विस भरमौर से गौरीकुंड के बीच दो कंपनियों द्वारा मुहैया करवाएंगी। इस बार भरमौर उपमंडल प्रशासन इस सेवा के लिए जो निविदा प्रक्रिया आमंत्रित की गई थी। उसमें दो कंपनियां ने भाग लिया। न्यूनतम बोली और नेगोशिएशन के बाद 3895 रुपए प्रति सवारी किराया तय हुआ है। इस साल 605 रुपए कम लगेगा किराया श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट के सदस्य सचिव और एडीएम भरमौर कुलबीर राणा ने बताया कि इस बार की मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौरी-गौरीकुंड के बीच एक तरफा किराया प्रति यात्री 3895 रुपए तय किया गया है। यह किराया दर विगत वर्ष के मुकाबले 605 रुपए कम है। यानी अबकी बार मणिमहेश यात्रियों को कम किराया में हवाई सेवा मुहैया होने जा रही है। अगर कोई व्यक्ति चंबा से गौरीकुंड के बीच सीधी हवाई सेवा पाना चाहता है तो उसके लिए 25 हजार रुपए प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है। 75 प्रतिशत ऑनलाइन, 25 प्रतिशत ऑफलाइन बुकिंग मणिमहेश हेली टैक्सी सेवा का 75 प्रतिशत ऑनलाइन तो 25 प्रतिशत ऑफ लाइन डेली कोटा बुकिंग का निर्धारित किया गया है। दोनों हेली टैक्सी सर्विस मुहैया करवाने वाली कंपनियों की सहमति के साथ यह व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने बताया कि अबकी बार श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया। इस तरह करें आवेदन मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर से गौरीकुंड या फिर चंबा से गौरीकुंड तक हवाई सेवा पाने के इच्छुक यात्री इस सेवा का लाभ पाने के इच्छुक श्रद्धालु ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते है। प्रशासन का मानना है कि अब की बार मणिमहेश स्नान गर्म नहौण( स्नान ) के रूप में बताया जा रहा है, तो ऐसे में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या में आने की उम्मीद है। साथ ही हेलिकॉप्टर किराया में कमी होने की वजह से भी ज्यादा से ज्यादा लोग मणिमहेश हेली टैक्सी सेवा पाना चाहेंगे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर