हिमाचल में 2 अरब का बिजली बिल थमाया:कारोबारी के उड़े होश, लघु उद्योग चलाता है व्यक्ति, शिकायत पर तकनीकी खराबी बताई

हिमाचल में 2 अरब का बिजली बिल थमाया:कारोबारी के उड़े होश, लघु उद्योग चलाता है व्यक्ति, शिकायत पर तकनीकी खराबी बताई

हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड ने एक कारोबारी को 2 अरब रुपए से ज्यादा का बिजली बिल थमा दिया। जिस कारोबारी का हर महीने 4 से 5 हजार का बिल आता था, उसके 2 अरब का बिल देखकर होश उड़ गए। यह मामला हमीरपुर जिला के भोरंज के अंतर्गत बेहड़वी जट्टा गांव का है। दरअसल, यहां ललित धीमान नाम का कारोबारी कंक्रीट की ईंटें बनाता है। ललित ने लघु उद्योग चला रखा है। उसे 2 अरब 10 करोड़ 42 लाख 08 हजार 405 रुपए का बिजली दिया गया। हालांकि जब उसने बिजली बोर्ड से शिकायत की तो उसका बिल रिवाइज करके दिया है। बिल देखकर घबराए: धीमान ललित धीमान के बेटे आशीष धीमान के अनुसार, बिल देखकर वह घबरा गए। जब उन्होंने शिकायत की तो विभाग ने तकनीकी खामी बताकर दोबारा 4047 रुपए का बिल दिया। तकनीकी खराबी से आया बिला बिजली बोर्ड भोरंज के सहायक अभियंता (SDO) अनुराग चंदेल ने कहा कि तकनीकी कारण के चलते इतना बिल आया है। शिकायत मिलने के बाद बिल को दुरस्त कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड ने एक कारोबारी को 2 अरब रुपए से ज्यादा का बिजली बिल थमा दिया। जिस कारोबारी का हर महीने 4 से 5 हजार का बिल आता था, उसके 2 अरब का बिल देखकर होश उड़ गए। यह मामला हमीरपुर जिला के भोरंज के अंतर्गत बेहड़वी जट्टा गांव का है। दरअसल, यहां ललित धीमान नाम का कारोबारी कंक्रीट की ईंटें बनाता है। ललित ने लघु उद्योग चला रखा है। उसे 2 अरब 10 करोड़ 42 लाख 08 हजार 405 रुपए का बिजली दिया गया। हालांकि जब उसने बिजली बोर्ड से शिकायत की तो उसका बिल रिवाइज करके दिया है। बिल देखकर घबराए: धीमान ललित धीमान के बेटे आशीष धीमान के अनुसार, बिल देखकर वह घबरा गए। जब उन्होंने शिकायत की तो विभाग ने तकनीकी खामी बताकर दोबारा 4047 रुपए का बिल दिया। तकनीकी खराबी से आया बिला बिजली बोर्ड भोरंज के सहायक अभियंता (SDO) अनुराग चंदेल ने कहा कि तकनीकी कारण के चलते इतना बिल आया है। शिकायत मिलने के बाद बिल को दुरस्त कर दिया गया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर