हिमाचल में 27 जून को दस्तक दे सकता है मानसून:3 दिन देरी से एंट्री; जून में अब तक नॉर्मल से 57% कम बारिश

हिमाचल में 27 जून को दस्तक दे सकता है मानसून:3 दिन देरी से एंट्री; जून में अब तक नॉर्मल से 57% कम बारिश

हिमाचल में मानसून इस बार 3 दिन की देरी से 27 जून तक दस्तक दे सकता है। अमूमन प्रदेश में 22 से 25 जून के बीच मानसून की एंट्री होती है। मगर इस बार अभी प्री-मानसून की बौछारे भी नहीं बरसी। केवल पूर्व क्षेत्रों में ही इसका आंशिक असर देखा गया है। मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के अधिकांश ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में आज धूप खिली रहेगी। अगले कल-परसो यानी 25 व 26 जून को प्रदेश के ज्यादा भागों में मौसम साफ रहेगा। इससे तापमान में हल्का उछाल आएगा। 29 जून के लिए बारिश का येलो अलर्ट 27 और 28 जून को प्रदेश के ज्यादातर भागों में मानसून की बारिश का पूर्वानुमान है। 29 जून के लिए येलो अलर्ट दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार मानसून में अच्छी बारिश होगी। हिमाचल में होने वाली बरसात पर न केवल प्रदेशवासियों की बल्कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान तक के किसान की नजरे टिकी हुई है, क्योंकि हिमाचल के पानी से ही इन राज्यों में खेती होती है। बरसात में अच्छी बारिश होने से पानी के स्त्रोत रीचार्ज होते है। जून में अब तक नॉर्मल से 57% कम बारिश हिमाचल में अब तक जून महीने में नॉर्मल से 57 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जून के पहले 24 दिन में 66.7 मिलीमीटर नॉर्मल रैन होती है, लेकिन इस बार 28.6 मिलीमीटर ही बादल बरसे है। हमीरपुर में नॉर्मल से 78 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं ऊना व कांगड़ा में 75-75 प्रतिशत, मंडी में 71 प्रतिशत, बिलासपुर में 45 प्रतिशत, चंबा में 55 प्रतिशत, किन्नौर में -69 प्रतिशत, कुल्लू में -51 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में -24 प्रतिशत, शिमला में 55 प्रतिशत, सिरमौर में 66 प्रतिशत और सोलन जिला में नॉर्मल से 43 प्रतिशत बादल बरसे है। अगले 72 घंटे तक पहाड़ों पर बढ़ेगा तापमान मानसून की एंट्री से पहले पहाड़ों पर अगले 72 घंटे तक खूब तपिश देखने को मिलेगी। खासकर ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिले के निचले इलाकों में गर्मी पड़ेगी। बीते तीन-चार दिनों के दौरान पहाड़ों पर बारिश के बावजूद ऊना का पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, जो कि नॉर्मल से 3.5 डिग्री ज्यादा है। बिलासपुर का तापमान 39 डिग्री, हमीरपुर का 38.2 डिग्री, भुंतर का 36.6 डिग्री, सुंदरनगर का 36.9 डिग्री, मंडी का 36.6 डिग्री, सियोबाग 35.3 डिग्री, बरठी 37.2 डिग्री, बजौरा 36.2 डिग्री, धौलाकुंआ 36.4 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। हिमाचल में मानसून इस बार 3 दिन की देरी से 27 जून तक दस्तक दे सकता है। अमूमन प्रदेश में 22 से 25 जून के बीच मानसून की एंट्री होती है। मगर इस बार अभी प्री-मानसून की बौछारे भी नहीं बरसी। केवल पूर्व क्षेत्रों में ही इसका आंशिक असर देखा गया है। मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के अधिकांश ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में आज धूप खिली रहेगी। अगले कल-परसो यानी 25 व 26 जून को प्रदेश के ज्यादा भागों में मौसम साफ रहेगा। इससे तापमान में हल्का उछाल आएगा। 29 जून के लिए बारिश का येलो अलर्ट 27 और 28 जून को प्रदेश के ज्यादातर भागों में मानसून की बारिश का पूर्वानुमान है। 29 जून के लिए येलो अलर्ट दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार मानसून में अच्छी बारिश होगी। हिमाचल में होने वाली बरसात पर न केवल प्रदेशवासियों की बल्कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान तक के किसान की नजरे टिकी हुई है, क्योंकि हिमाचल के पानी से ही इन राज्यों में खेती होती है। बरसात में अच्छी बारिश होने से पानी के स्त्रोत रीचार्ज होते है। जून में अब तक नॉर्मल से 57% कम बारिश हिमाचल में अब तक जून महीने में नॉर्मल से 57 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जून के पहले 24 दिन में 66.7 मिलीमीटर नॉर्मल रैन होती है, लेकिन इस बार 28.6 मिलीमीटर ही बादल बरसे है। हमीरपुर में नॉर्मल से 78 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं ऊना व कांगड़ा में 75-75 प्रतिशत, मंडी में 71 प्रतिशत, बिलासपुर में 45 प्रतिशत, चंबा में 55 प्रतिशत, किन्नौर में -69 प्रतिशत, कुल्लू में -51 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में -24 प्रतिशत, शिमला में 55 प्रतिशत, सिरमौर में 66 प्रतिशत और सोलन जिला में नॉर्मल से 43 प्रतिशत बादल बरसे है। अगले 72 घंटे तक पहाड़ों पर बढ़ेगा तापमान मानसून की एंट्री से पहले पहाड़ों पर अगले 72 घंटे तक खूब तपिश देखने को मिलेगी। खासकर ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिले के निचले इलाकों में गर्मी पड़ेगी। बीते तीन-चार दिनों के दौरान पहाड़ों पर बारिश के बावजूद ऊना का पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, जो कि नॉर्मल से 3.5 डिग्री ज्यादा है। बिलासपुर का तापमान 39 डिग्री, हमीरपुर का 38.2 डिग्री, भुंतर का 36.6 डिग्री, सुंदरनगर का 36.9 डिग्री, मंडी का 36.6 डिग्री, सियोबाग 35.3 डिग्री, बरठी 37.2 डिग्री, बजौरा 36.2 डिग्री, धौलाकुंआ 36.4 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर