हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। यहां कुल 37 कैंडिडेट मैदान में हैं। प्रदेश में 7992 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में 57,11,969 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुबह 7 बजे बिलासपुर में परिवार के साथ वोट डाला। शिमला लोकसभा सीट पर भाजपा के सुरेश कश्यप और कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी आमने-सामने हैं। कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के राजीव शर्मा और कांग्रेस के आनंद शर्मा के बीच मुख्य मुकाबला है। हमीरपुर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने कांग्रेस के सतपाल रायजादा हैं। मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा की कंगना रनोट के सामने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह हैं। हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। यहां कुल 37 कैंडिडेट मैदान में हैं। प्रदेश में 7992 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में 57,11,969 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुबह 7 बजे बिलासपुर में परिवार के साथ वोट डाला। शिमला लोकसभा सीट पर भाजपा के सुरेश कश्यप और कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी आमने-सामने हैं। कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के राजीव शर्मा और कांग्रेस के आनंद शर्मा के बीच मुख्य मुकाबला है। हमीरपुर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने कांग्रेस के सतपाल रायजादा हैं। मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा की कंगना रनोट के सामने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह हैं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
पूर्व CM जयराम ने हिमाचल सरकार पर बोला हमला:सरकार के फैसले में अपरिपक्वता, हवा को छोड़ हर जगह लगा दिया टैक्स
पूर्व CM जयराम ने हिमाचल सरकार पर बोला हमला:सरकार के फैसले में अपरिपक्वता, हवा को छोड़ हर जगह लगा दिया टैक्स हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला में प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हवा को छोड़कर हर चीज पर टैक्स लगा दिया है।
जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए चुनाव से पहले प्रदेश वासियों को झूठी गारंटियां दी। आज मुख्यमंत्री ने उन गारंटियों से मुंह मोड़ लिया है। सत्ता में आने के बाद सरकार ने सिर्फ काम बंद करने की स्कीम चलाई हुई है। इसके अलावा जहां टैक्स लगा सकते हैं, वहां टैक्स लगा रहे हैं। टॉयलेट पर भी लगाया टैक्स
हवा को छोड़कर कर हर चीज पर टैक्स लगा दिया है और टॉयलेट पर टैक्स लगाकर देश भर में हिमाचल प्रदेश की जग हँसाई हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे मुद्दों को लेकर हिमाचल प्रदेश की चर्चा हुई है। देश भर में मुद्दा बनने के बाद बैक डेट की चिट्ठी निकालकर सफाई देनी पड़ी कि सरकार इसको नहीं लेगी। लेकिन फैसले से सरकार की मंशा जग जाहिर होती है। वहीं जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने कोई टॉयलेट टैक्स नही लगाया था। सरकार ने सिर्फ शिमला में परिपेक्ष्य में वाटर चार्ज को 10% बढ़ाने के लिए अनुमति दी थी लेकिन उसमें भी अंतिम फैसला नगर निगम को करना था उसका भी सरकार के स्तर पर कोई फैसला नही हुआ । कैंसर केयर सेंटर को केंद्र ने दिए 28.45 करोड़
वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार उन्हीं योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन कर रही है जो पूर्व सरकार सरकार में शुरू हुई है। सुक्खू सरकार 2 साल में स्कूल का एक कमरा तक नही बना पाई है। ऐसी कोई योजना नही जो कांग्रेस की सत्ता में आने के बाद शुरू हुई हो। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ने आज IGMC में कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ किया है उसके लिए भी केंद्र से ही 28 करोड़ 45 लाख रु दिए थे। लेकिन सीएम सुक्खू ने आज केंद्र के धन्यवाद के लिए एक भी शब्द नही बोला। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए हुआ गलत जगह का चयन
जयराम ठाकुर ने कहा कि वो इस बात को मानते है कि शिमला के चमियाना में बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए गलत जगह का चयन हुआ। जल्द बाजी में उस स्थान का चयन हुआ। आवश्यकता अनुसार उस जगह का चयन ठीक नही हुआ था। लेकिन तत्कालीन सरकार द्वारा मंजूरी के बाद वहां भवन बना दिया । उसे फंक्शनल करने के बाद रोकना पड़ा । परंतु वर्तमान सरकार वहां के लिए दो सालों में दो से ढाई किलोमीटर तक सड़क नही बना पाई है । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 500 डॉक्टरों के पदों को मंजूरी दी जिनमें से 300 पदों पर भर्ती की लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की सुविधा मिल सकें ।लेकिन वर्तमान सरकार दो सालों में एक भी पद नही भर पाई है । 2 साल बाद भी सरकार के फैसले में अपरिपक्वता
जयराम ठाकुर ने कहा कि 2 साल का कार्यकाल बहुत लंबा होता है। लेकिन दो साल बाद भी सरकार के हर फैसले में अपरिपक्वता का परिचय देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्या प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर ऐसे फैसले ले रही है या सीएम सुक्खू अकेले ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिसकी जानकारी मंत्रियों विधायकों को नही है, प्रदेश में सरकार चलाने का यह नया अनुभव है।
सुजानपुर में नगर परिषद का चुनाव 29 सितंबर को होगा:11, 12 और 13 सितंबर को नामांकन भरे जाएंगे; 18 तक होगी नामवापसी
सुजानपुर में नगर परिषद का चुनाव 29 सितंबर को होगा:11, 12 और 13 सितंबर को नामांकन भरे जाएंगे; 18 तक होगी नामवापसी हमीरपुर के नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 7 के लिए चुनाव 29 सितंबर को होगा। इसके लिए 11, 12 और 13 सितंबर को नामांकन भरे जाएंगे। जबकि नाम वापसी की तारीख 18 सितंबर रखी गई है। यहां पूर्व पार्षद एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष पवन कुमार के निधन के चलते यह चुनाव हो रहा है। वार्ड पार्षद के इस रिक्त पद पर इसी महीने मतदान होगा जिसकी अधिसूचना जारी हो गई है । नगर परिषद सुजानपुर के करीब पौने चार साल पहले हुए चुनाव के समय ही वार्ड नंबर 7 का चुनाव चर्चा में रहा था। इस वार्ड से भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरने के दौरान एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप के कारण नामांकन रद्द हो गए। वहीं वार्ड पार्षद का चुनाव जीत कर आए पार्षद को भाजपा के समर्थन से उपाध्यक्ष पद मिल गया। इससे पूर्व जितने भी चुनाव हुए हैं वार्ड नंबर 7 को कभी भी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद नसीब नहीं हुआ था। लेकिन करीब 3 माह पूर्व अचानक वार्ड पार्षद एवं उपाध्यक्ष के निधन से यह पद खाली हो गया। आगामी नगर परिषद के चुनावों को मात्र सवा महीने के करीब बाकी समय रह गया है।
मंडी में दिनदहाड़े घर में चोरी:पूराने घर खाने के लिए गया युवक, चोरों ने किया हाथ साफ; नकदी और मोबाइल गायब
मंडी में दिनदहाड़े घर में चोरी:पूराने घर खाने के लिए गया युवक, चोरों ने किया हाथ साफ; नकदी और मोबाइल गायब हिमाचल के मंडी जिला में दिनदिहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। जिला की लडभड़ोल तहसील के नागर-खोला गांव में रविवार को एक घर में चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। अपने नए घर से पुराने घर पर सुरेश खाना खाने के लिए गया था। इतनी देर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। ॉ वापस लौटा घर की हालत देख हो गया हैरान शिकायतकर्ता सुरेश कुमार ने बताया कि उसका बेटा अंशुल कुमार जब अपने घर पर मौजूद था, तो उस दौरान सुबह 09:30 बजे वह अपने पुराने घर खाना खाने गया हुआ था। खाना खा कर जब वह पहुंचा तो वह हक्का बक्का रह गया। घर के ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान उथल-पुथल हो गया था। 5000 नकदी गायब उन्होंने बताया कि घर में रखी अलमारी में 5000 नगदी सहित एक मोबाइल फोन व अन्य सामान चोर हो गया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन चोरों को पकड़ा जाए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया मामला दर्ज घटना के बाद मौके पर पहुंची लडभड़ोल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और घरवालों के बयान भी दर्ज किए हैं। इस संदर्भ में लडभड़ोल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। थाना प्रभारी जोगिंदरनगर सकीना कपूर ने बताया कि लगातार चोरों की धरपकड़ की जा रही है और पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त भी लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी इस माममे में सलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।