हिमाचल में ED-IT की रेड दूसरे दिन भी जारी:क्रशर और रिजॉर्ट मालिक के प्रतिष्ठानों पर खंगाले जा रहे दस्तावेज; कई ओर निशाने पर

हिमाचल में ED-IT की रेड दूसरे दिन भी जारी:क्रशर और रिजॉर्ट मालिक के प्रतिष्ठानों पर खंगाले जा रहे दस्तावेज; कई ओर निशाने पर

हिमाचल प्रदेश के नादौन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) की संयुक्त रेड आज भी जारी है। जांच टीम के सदस्य देर रात तक क्रशर मालिकों के ठिकानों पर जांच करते रहे। आज सुबह फिर से जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर नादौन से ताल्लुक रखने वाले तीन व्यवसायी है। इनके आवासों और स्टोन क्रशर पर जांच टीम दस्तावेज खंगाल रही है। इनमें दो ठिकाने नादौन के कुनाह खड्ड के आसपास हैं, जबकि एक नादौन के साथ लगते कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी के अधवानी में है। जहां बीते रोज जांच टीम पानी के तेज बहाव में खड्ड किनारे स्थित क्रशर में फंस गई थी। देर रात को जांच एजेंसी के अधिकारी-कर्मचारी वहां से जेसीबी मशीन में निकाले गए। व्यापारियों के बाद अब नेता भी आ सकते हैं निशाने पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई से खासकर सत्ता पक्ष से जुड़े हुए नेताओं और व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। ईडी-आईटी टीम ने एक सप्ताह में दूसरी बार रेड की है। इस दौरान ​​​​​​केंद्रीय टीम ​8 से ज्यादा ज्वैलर, क्रशर मालिक और व्यापारियों पर छापेमारी कर चुकी है। एक दर्जन और निशाने पर सूत्रों की माने तो कई और व्यवसाईयों और सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखने वाले लोगों के ठिकानों पर भी जांच एजेंसियों की रेड पड़ सकती है। इस तरह की कार्रवाई अगले कुछ दिन में देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि अब तक व्यापारी ही ईडी-आईटी के निशाने पर रहे हैं। अब कुछ नेता भी दोनों जांच एजेंसी की रडार में आ सकते है। हमीरपुर में कुछ खास मिला है गोल्ड और शराब के कारोबारियों के पास जांच टीम को कुछ खास मिला है, इसमें स्टॉक से ज्यादा गोल्ड और पुरानी ऐसी मोहरें मिली हैं, जो अब रखी नहीं जा सकतीं। वायरल वीडियो के धुरंधर परेशानी में हमीरपुर में पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें करोड़ों के लेन-देन की बात कही जा रही थी। इस वायरल वीडियो में जिस पैसे के लेनदेन की चर्चा हुई है। जांच टीम की ‘धुरी’ उसी के इर्द-गिर्द घूम रही है। अगले कुछ दिनों में इन पर शिकंजा कसने वाला है, क्योंकि कुछ अहम सबूत इसमें जहां टीम को मिले हैं। हिमाचल प्रदेश के नादौन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) की संयुक्त रेड आज भी जारी है। जांच टीम के सदस्य देर रात तक क्रशर मालिकों के ठिकानों पर जांच करते रहे। आज सुबह फिर से जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर नादौन से ताल्लुक रखने वाले तीन व्यवसायी है। इनके आवासों और स्टोन क्रशर पर जांच टीम दस्तावेज खंगाल रही है। इनमें दो ठिकाने नादौन के कुनाह खड्ड के आसपास हैं, जबकि एक नादौन के साथ लगते कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी के अधवानी में है। जहां बीते रोज जांच टीम पानी के तेज बहाव में खड्ड किनारे स्थित क्रशर में फंस गई थी। देर रात को जांच एजेंसी के अधिकारी-कर्मचारी वहां से जेसीबी मशीन में निकाले गए। व्यापारियों के बाद अब नेता भी आ सकते हैं निशाने पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई से खासकर सत्ता पक्ष से जुड़े हुए नेताओं और व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। ईडी-आईटी टीम ने एक सप्ताह में दूसरी बार रेड की है। इस दौरान ​​​​​​केंद्रीय टीम ​8 से ज्यादा ज्वैलर, क्रशर मालिक और व्यापारियों पर छापेमारी कर चुकी है। एक दर्जन और निशाने पर सूत्रों की माने तो कई और व्यवसाईयों और सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखने वाले लोगों के ठिकानों पर भी जांच एजेंसियों की रेड पड़ सकती है। इस तरह की कार्रवाई अगले कुछ दिन में देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि अब तक व्यापारी ही ईडी-आईटी के निशाने पर रहे हैं। अब कुछ नेता भी दोनों जांच एजेंसी की रडार में आ सकते है। हमीरपुर में कुछ खास मिला है गोल्ड और शराब के कारोबारियों के पास जांच टीम को कुछ खास मिला है, इसमें स्टॉक से ज्यादा गोल्ड और पुरानी ऐसी मोहरें मिली हैं, जो अब रखी नहीं जा सकतीं। वायरल वीडियो के धुरंधर परेशानी में हमीरपुर में पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें करोड़ों के लेन-देन की बात कही जा रही थी। इस वायरल वीडियो में जिस पैसे के लेनदेन की चर्चा हुई है। जांच टीम की ‘धुरी’ उसी के इर्द-गिर्द घूम रही है। अगले कुछ दिनों में इन पर शिकंजा कसने वाला है, क्योंकि कुछ अहम सबूत इसमें जहां टीम को मिले हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर