हिमाचल यूनिवर्सिटी में आधी रात को हंगामा:SFI ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी; हॉस्टल अलॉट नहीं करने पर भड़के छात्र

हिमाचल यूनिवर्सिटी में आधी रात को हंगामा:SFI ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी; हॉस्टल अलॉट नहीं करने पर भड़के छात्र

शिमला में स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हॉस्टल में शुक्रवार आधी रात में छात्रों ने हंगामा किया। दरअसल, सत्र शुरू होने के एक महीने बाद भी हॉस्टल अलॉट नहीं होने से छात्र भड़क गए। इस पर छात्रों ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के बैनर तले रात 11.30 बजे तक यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हॉस्टल के चीफ वार्डन के समझाने पर काफी देर बाद छात्र माने और तब जाकर नारेबाजी बंद की। SFI का आरोप है कि नए सत्र की कक्षाएं शुरू हुए एक महीने से ज्यादा वक्त बीत गया है। मगर यूनिवर्सिटी प्रशासन अब तक छात्रों को हॉस्टल नहीं दे पाया। इससे बच्चों को महंगे पीजी में रहना पड़ रहा है। 3 घंटे तक चलती रही नारेबाजी गुस्साएं छात्रों ने रात को करीब साढ़े 8 बजे से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की और साढ़े 11 बजे तक प्रदर्शन चलता रहा। कुलपति को एक सप्ताह पहले ज्ञापन दिया जा चुका: संतोष SFI की HPU इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी प्रशासन बार बार आग्रह करने के बाद हॉस्टल अलॉट नहीं कर पाया। इससे छात्रों को 9 से 10 हजार रुपए प्रति माह पीजी पर खर्च करने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह SFI ने कुलपति से मिलकर भी हॉस्टल जल्द देने का आग्रह किया था। मगर किसी के कान पर जूं तक नहीं रैंग रही। इसलिए मजबूरी में आधी रात में प्रदर्शन करना पड़ा। आज शाम तक हॉस्टल नहीं मिले तो चीफ वार्डन दफ्तर का करेंगे घेराव संतोष कुमार ने बताया कि चीफ वार्डन के भरोसे के बाद SFI ने प्रदर्शन बंद किया। आज शाम तक यदि छात्रों को हॉस्टल अलॉट नहीं होते तो चीफ वार्डन के ऑफिस में प्रदर्शन किया जाएगा। शिमला में स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हॉस्टल में शुक्रवार आधी रात में छात्रों ने हंगामा किया। दरअसल, सत्र शुरू होने के एक महीने बाद भी हॉस्टल अलॉट नहीं होने से छात्र भड़क गए। इस पर छात्रों ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के बैनर तले रात 11.30 बजे तक यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हॉस्टल के चीफ वार्डन के समझाने पर काफी देर बाद छात्र माने और तब जाकर नारेबाजी बंद की। SFI का आरोप है कि नए सत्र की कक्षाएं शुरू हुए एक महीने से ज्यादा वक्त बीत गया है। मगर यूनिवर्सिटी प्रशासन अब तक छात्रों को हॉस्टल नहीं दे पाया। इससे बच्चों को महंगे पीजी में रहना पड़ रहा है। 3 घंटे तक चलती रही नारेबाजी गुस्साएं छात्रों ने रात को करीब साढ़े 8 बजे से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की और साढ़े 11 बजे तक प्रदर्शन चलता रहा। कुलपति को एक सप्ताह पहले ज्ञापन दिया जा चुका: संतोष SFI की HPU इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी प्रशासन बार बार आग्रह करने के बाद हॉस्टल अलॉट नहीं कर पाया। इससे छात्रों को 9 से 10 हजार रुपए प्रति माह पीजी पर खर्च करने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह SFI ने कुलपति से मिलकर भी हॉस्टल जल्द देने का आग्रह किया था। मगर किसी के कान पर जूं तक नहीं रैंग रही। इसलिए मजबूरी में आधी रात में प्रदर्शन करना पड़ा। आज शाम तक हॉस्टल नहीं मिले तो चीफ वार्डन दफ्तर का करेंगे घेराव संतोष कुमार ने बताया कि चीफ वार्डन के भरोसे के बाद SFI ने प्रदर्शन बंद किया। आज शाम तक यदि छात्रों को हॉस्टल अलॉट नहीं होते तो चीफ वार्डन के ऑफिस में प्रदर्शन किया जाएगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर