हिमाचल राजभवन में रक्षाबंधन का उत्साह, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को बहनों ने बांधा रक्षासूत्र हिमाचल राजभवन में रक्षाबंधन का उत्साह, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को बहनों ने बांधा रक्षासूत्र हिमाचल प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य ने की CM योगी की तारीफ तो शिवपाल बोले, ‘अपनी कुर्सी बचानी है तो…’
Related Posts
Jabalpur: वीरता पुरस्कार में दी गयी जमीन के लिए 14 साल का लंबा इंतजार, HC ने सरकार को दिया ये आदेश
Jabalpur: वीरता पुरस्कार में दी गयी जमीन के लिए 14 साल का लंबा इंतजार, HC ने सरकार को दिया ये आदेश <p style=”text-align: justify;”><strong>MP High Court:</strong> मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने वीरता पुरस्कार (Gallantry Award) में दी गयी जमीन का पट्टा आवंटित नहीं किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. जस्टिस एमएस भट्टी की एकलपीठ ने सरकार को पट्टे के आवेदन का निराकरण चार माह में करने का निर्देश दिया. सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि 14 वर्ष पूर्व दायर की गई याचिका में सरकार की ओर से अब तक जवाब पेश नहीं किया गया है. एकलपीठ ने सोहागपुर तहसीलदार को चार माह में याचिकाकर्ता के आवेनदन का निराकरण करने का निर्देश दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जस्टिस एमएस भट्टी ने आदेश में कहा कि आवेदन के निराकरण तक जमीन पर रोक बरकरार रहेगी. बता दें कि साहेब सिंह बनकर की ओर से वर्ष 2010 में याचिका दायर की गई थी. याचिकाकर्ता का कहना था कि पिता भोला सिंह ने सेना में रहते हुए दो लड़ाई लडी थी. साहेब सिंह बनकर ने बताया कि वीरता पुरस्कार मिलने पर सरकार ने सैनिक रहे पिता को होशंगाबाद में 15 एकड़ कृषि भूमि दी. पिता ने जमीन का पट्टा जारी करने के लिए साल 1995 में सोहागपुर तहसीलदार को आवेदन दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीरता पुरस्कार की जमीन का पट्टा नहीं मिलने पर हाईकोर्ट सख्त</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आवेदन का निस्तारण अभी तक नहीं हुआ है और पिता की भी मृत्यु हो गई है. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रशांत चौरसिया ने अदालत को बताया कि 14 वर्ष पूर्व दायर की गयी याचिका का अब तक जवाब पेश नहीं किया गया है. सुनवाई के बाद एकल पीठ ने तहसीलदार को निर्देश देते हुए याचिका का निराकरण कर दिया. अब सोहागपुर तहसीलदार को चार माह में पट्टा संबंधी आवेदन का निराकरण करना है. आवेदन के निराकरण तक जमीन पर रोक बरकरार रहेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”गुजरात के पंचमहल में नीट-यूजी पास कराने के लिए छात्रों से लाखों की रिश्वत,5 गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/gujarat-five-people-including-principal-teacher-of-school-godhra-town-were-arrested-taking-bribe-for-neet-ug-2715684″ target=”_self”>गुजरात के पंचमहल में नीट-यूजी पास कराने के लिए छात्रों से लाखों की रिश्वत,5 गिरफ्तार</a></strong></p>
लखनऊ बिल्डिंग हादसे के दिल दहलाने वाले 10 VIDEO:3 कंपनियों के गोदाम, ट्रक से अंदर तक जाता था माल; पिलर से टकराया 10 टायरा
लखनऊ बिल्डिंग हादसे के दिल दहलाने वाले 10 VIDEO:3 कंपनियों के गोदाम, ट्रक से अंदर तक जाता था माल; पिलर से टकराया 10 टायरा लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला हरिमिलाप बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग का नक्शा 2010 में पास हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है, बिल्डिंग का एरिया 10 हजार स्क्वायर फीट से ज्यादा है। एक कंपनी अपना सामान शिफ्ट कर रही थी। इस दौरान बिल्डिंग में ट्रक की टक्कर लगने से पिलर कमजोर हो गया। सामान शिफ्टिंग का काम शुक्रवार को भी हुआ था। वहीं, घटना के समय बेसमेंट में काम भी चल रहा था। हादसे में अब तक 27 लोगों को मलबे से निकाला गया है। 8 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को लोकबंधु हॉस्पिटल भेजा गया है। अभी और भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। यह बिल्डिंग राकेश सिंघल की है। उन्होंने इसे किराए पर दिया था। मौके पर पहुंची एडवांस NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में राहत-बचाव काम में जुटी हैं। 10 दिल दहलाने वाले वीडियो में देखें पूरी घटना…
बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद लीलावती अस्पताल पहुंचा था शूटर शिवकुमार! हड़कंप के बीच आधे घंटे तक वहीं रुका
बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद लीलावती अस्पताल पहुंचा था शूटर शिवकुमार! हड़कंप के बीच आधे घंटे तक वहीं रुका <p style=”text-align: justify;”><strong>Baba Siddique Murder Case:</strong> एनीसीपी के सीनियर नेता रहे बाबा सिद्दीकी के हाई प्रोफाइल मर्डर केस में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में जो बताया, वह चौंकाने वाला है. शिवकुमार गौतम ने बताया कि 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद वह लीलावती अस्पताल पहुंचा था, जहां उनका इलाज चल रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी शूटर शिवकुमार लीलावती अस्पताल के बाहर हड़कंप के बीच करीब आधे घंटे तक रुका रहा, ताकि यह कंफर्म कर सके कि उनकी मौत हो गई है या नहीं. अस्पताल के बाहर खड़े रह कर ही वह बाबा सिद्दीकी की गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी जुटाता रहा. यह जानने पर कि सिद्दीकी के बचने की संभावना नहीं है, तब शूटर गौतम अस्पताल से निकल गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फोन पर मिली बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर</strong><br />आरोपी शूटर रिक्शा लेकर कुर्ला स्टेशन गया और फिर ठाणे के लिए एक लोकल ट्रेन पकड़ी. ठाणे से पुणे एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करते समय उसे अपने मोबाइल पर बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिली. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शर्ट बदल कल घटनास्थल पर वापस गया था शूटर</strong><br />आरोपी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद आरोपी शूटर ने अपनी शर्ट बदली और घटनास्थल पर वापस आया. यहां करीब 20 मिनट तक हंगामा देखा. फिर बाबा सिद्दीकी की हालत पर नजर रखने के लिए वह ऑटो से लीलावती अस्पताल गया और वहां 30 मिनट तक रुका. जब उसे बताया गया कि बाबा सिद्दीकी के बचने की संभावना बहुत कम है, तो वह अस्पताल से चला गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शूटआउट के बाद वैष्णो देवी जाने वाले थे आरोपी</strong><br />आरोपी शिवकुमार गौतम ने यह भी खुलासा किया कि योजना के अनुसार उसे, धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिलना था. वहां बिश्नोई गैंग का एक सदस्य उन्हें वैष्णो देवी ले जाने वाला था. हालांकि, यह योजना फेल हो गई क्योंकि घटनास्थल पर दो शूटर पकड़े गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शूटआउट के बाद लखनऊ और फिर बहराइच चला गया</strong><br />शूटर शिवकुमार गौतम ने बताया कि पुणे से निकलने के बाद वह उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ जो मनमाड, उज्जैन, झांसी से होते हुए लखनऊ पहुंची. लखनऊ उतर कर वह रोडवेज़ बस से बहराइच चला गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Mumbai Bomb Threat: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, कॉलर ने कहा, ‘मोहम्मद नाम का शख्स…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-bomb-threat-at-chhatrapati-shivaji-maharaj-airport-in-call-maharashtra-cisf-control-room-2822863″ target=”_blank” rel=”noopener”>Mumbai Bomb Threat: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, कॉलर ने कहा, ‘मोहम्मद नाम का शख्स…'</a></strong></p>