हिमाचल विधानसभा का आखरी दिन:सदन में उठेगी स्कूलों को बन्द करने में रियायत की मांग, बिजली संशोधन विधेयक को मिलेगी मंजूरी

हिमाचल विधानसभा का आखरी दिन:सदन में उठेगी स्कूलों को बन्द करने में रियायत की मांग, बिजली संशोधन विधेयक को मिलेगी मंजूरी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आज 11वीं और आखरी बैठक है। सत्र की 11वीं बैठक की शुरुआत 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्न काल के दौरान विधानसभा में भर्तियां, मल्टी पर्पज वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, नए संस्थान, डिनोटिफाइड, IGMC में फ्री टेस्ट, धनराशि आवंटन, वेतन विसंगति सहित सरकारी आवास और भवन से जुड़े 26 तारांकित व कई अतारांकित प्रश्न सदन में उठेंगे। सदन में नियम 62 के तहत आएंगे दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सदन में प्रश्नकाल के बाद कागजात सभापटल पर रखें जाएंगे और उसके बाद नियम 62 के तहत भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ” को-ऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर गरली ऊना के हस्तांतरण किए जाने के बारे में और कांग्रेस विधायक अरुराधा राणा लाहौल स्पीति की विकट परिस्थितियों के मध्य नजर विद्यालयों के विलय करण में रियायत देने के बारे में सदन में का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधानसभा में पारित होगा हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन-2024 सीएम सुक्खू द्वारा पेश हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन-2024 के बारे में सदन से प्रस्ताव करेंगे कि हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) अधिनियम 2009 (2009 का अधिनियम सख्यांक-13) का और संशोधन करने के लिए विधेयक पर विचार किया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री सदन से प्रस्ताव करेंगे कि विधेयक को पारित किया जाए। कांग्रेस के पास सदन में बहुमत है। ऐसे में आज हिमाचल प्रदेश में बिजली पर मिल्क सेस के रूप में 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने को सदन से मंजूरी मिलना तय है। सदन से मंजूरी मिलने के संशोधन विधेयक राज्यपाल की मंजूरी के लिए जाएगा । नियम 324 के अंतर्गत दो विशेष उल्लेख प्रस्ताव वहीं सदन के आखरी दिन बल्ह विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंद्र सिंह नियम 324 के तहत 2 विशेष उल्लेख प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। जिसमें तारादेवी और घणाटी उप मंडलों को सुन्नी जल शक्ति मंडल में सम्मिलित करने और शिमला एयरपोर्ट जुब्बरहट्टी यूको बैंक से नालागढ़ राज्य मार्ग के अवरुद्ध होने के बारे में सदन में उल्लेख करेंगे। वित्तीय स्थिति पर होगी चर्चा वहीं कांग्रेस के 3 विधायक द्वारा सोमवार को प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर मांगी गई चर्चा आज भी जारी रहेगी। इस चर्चा में पक्ष और विपक्ष के कुल 18 सदस्यों को अनुमति दी गई है। सोमवार को कई सदस्यों जैसे भवानी पठानिया, चंद्र शेखर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और आशीष शर्मा सहित कई सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे जमकर हमला बोला। आज भी सदन में वित्तीय स्थिति को लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आएंगे। वहीं सभी सदस्यों के सवालों व सुझावों का अंत मे नेता सदन यानी मुख्यमंत्री जवाब देंगे। इस दौरान विधानसभा में हंगामा होने के कयास लगाए जा रहे है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आज 11वीं और आखरी बैठक है। सत्र की 11वीं बैठक की शुरुआत 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्न काल के दौरान विधानसभा में भर्तियां, मल्टी पर्पज वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, नए संस्थान, डिनोटिफाइड, IGMC में फ्री टेस्ट, धनराशि आवंटन, वेतन विसंगति सहित सरकारी आवास और भवन से जुड़े 26 तारांकित व कई अतारांकित प्रश्न सदन में उठेंगे। सदन में नियम 62 के तहत आएंगे दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सदन में प्रश्नकाल के बाद कागजात सभापटल पर रखें जाएंगे और उसके बाद नियम 62 के तहत भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ” को-ऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर गरली ऊना के हस्तांतरण किए जाने के बारे में और कांग्रेस विधायक अरुराधा राणा लाहौल स्पीति की विकट परिस्थितियों के मध्य नजर विद्यालयों के विलय करण में रियायत देने के बारे में सदन में का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधानसभा में पारित होगा हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन-2024 सीएम सुक्खू द्वारा पेश हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन-2024 के बारे में सदन से प्रस्ताव करेंगे कि हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) अधिनियम 2009 (2009 का अधिनियम सख्यांक-13) का और संशोधन करने के लिए विधेयक पर विचार किया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री सदन से प्रस्ताव करेंगे कि विधेयक को पारित किया जाए। कांग्रेस के पास सदन में बहुमत है। ऐसे में आज हिमाचल प्रदेश में बिजली पर मिल्क सेस के रूप में 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने को सदन से मंजूरी मिलना तय है। सदन से मंजूरी मिलने के संशोधन विधेयक राज्यपाल की मंजूरी के लिए जाएगा । नियम 324 के अंतर्गत दो विशेष उल्लेख प्रस्ताव वहीं सदन के आखरी दिन बल्ह विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंद्र सिंह नियम 324 के तहत 2 विशेष उल्लेख प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। जिसमें तारादेवी और घणाटी उप मंडलों को सुन्नी जल शक्ति मंडल में सम्मिलित करने और शिमला एयरपोर्ट जुब्बरहट्टी यूको बैंक से नालागढ़ राज्य मार्ग के अवरुद्ध होने के बारे में सदन में उल्लेख करेंगे। वित्तीय स्थिति पर होगी चर्चा वहीं कांग्रेस के 3 विधायक द्वारा सोमवार को प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर मांगी गई चर्चा आज भी जारी रहेगी। इस चर्चा में पक्ष और विपक्ष के कुल 18 सदस्यों को अनुमति दी गई है। सोमवार को कई सदस्यों जैसे भवानी पठानिया, चंद्र शेखर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और आशीष शर्मा सहित कई सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे जमकर हमला बोला। आज भी सदन में वित्तीय स्थिति को लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आएंगे। वहीं सभी सदस्यों के सवालों व सुझावों का अंत मे नेता सदन यानी मुख्यमंत्री जवाब देंगे। इस दौरान विधानसभा में हंगामा होने के कयास लगाए जा रहे है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर