हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आज 11वीं और आखरी बैठक है। सत्र की 11वीं बैठक की शुरुआत 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्न काल के दौरान विधानसभा में भर्तियां, मल्टी पर्पज वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, नए संस्थान, डिनोटिफाइड, IGMC में फ्री टेस्ट, धनराशि आवंटन, वेतन विसंगति सहित सरकारी आवास और भवन से जुड़े 26 तारांकित व कई अतारांकित प्रश्न सदन में उठेंगे। सदन में नियम 62 के तहत आएंगे दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सदन में प्रश्नकाल के बाद कागजात सभापटल पर रखें जाएंगे और उसके बाद नियम 62 के तहत भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ” को-ऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर गरली ऊना के हस्तांतरण किए जाने के बारे में और कांग्रेस विधायक अरुराधा राणा लाहौल स्पीति की विकट परिस्थितियों के मध्य नजर विद्यालयों के विलय करण में रियायत देने के बारे में सदन में का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधानसभा में पारित होगा हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन-2024 सीएम सुक्खू द्वारा पेश हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन-2024 के बारे में सदन से प्रस्ताव करेंगे कि हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) अधिनियम 2009 (2009 का अधिनियम सख्यांक-13) का और संशोधन करने के लिए विधेयक पर विचार किया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री सदन से प्रस्ताव करेंगे कि विधेयक को पारित किया जाए। कांग्रेस के पास सदन में बहुमत है। ऐसे में आज हिमाचल प्रदेश में बिजली पर मिल्क सेस के रूप में 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने को सदन से मंजूरी मिलना तय है। सदन से मंजूरी मिलने के संशोधन विधेयक राज्यपाल की मंजूरी के लिए जाएगा । नियम 324 के अंतर्गत दो विशेष उल्लेख प्रस्ताव वहीं सदन के आखरी दिन बल्ह विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंद्र सिंह नियम 324 के तहत 2 विशेष उल्लेख प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। जिसमें तारादेवी और घणाटी उप मंडलों को सुन्नी जल शक्ति मंडल में सम्मिलित करने और शिमला एयरपोर्ट जुब्बरहट्टी यूको बैंक से नालागढ़ राज्य मार्ग के अवरुद्ध होने के बारे में सदन में उल्लेख करेंगे। वित्तीय स्थिति पर होगी चर्चा वहीं कांग्रेस के 3 विधायक द्वारा सोमवार को प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर मांगी गई चर्चा आज भी जारी रहेगी। इस चर्चा में पक्ष और विपक्ष के कुल 18 सदस्यों को अनुमति दी गई है। सोमवार को कई सदस्यों जैसे भवानी पठानिया, चंद्र शेखर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और आशीष शर्मा सहित कई सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे जमकर हमला बोला। आज भी सदन में वित्तीय स्थिति को लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आएंगे। वहीं सभी सदस्यों के सवालों व सुझावों का अंत मे नेता सदन यानी मुख्यमंत्री जवाब देंगे। इस दौरान विधानसभा में हंगामा होने के कयास लगाए जा रहे है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आज 11वीं और आखरी बैठक है। सत्र की 11वीं बैठक की शुरुआत 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्न काल के दौरान विधानसभा में भर्तियां, मल्टी पर्पज वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, नए संस्थान, डिनोटिफाइड, IGMC में फ्री टेस्ट, धनराशि आवंटन, वेतन विसंगति सहित सरकारी आवास और भवन से जुड़े 26 तारांकित व कई अतारांकित प्रश्न सदन में उठेंगे। सदन में नियम 62 के तहत आएंगे दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सदन में प्रश्नकाल के बाद कागजात सभापटल पर रखें जाएंगे और उसके बाद नियम 62 के तहत भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ” को-ऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर गरली ऊना के हस्तांतरण किए जाने के बारे में और कांग्रेस विधायक अरुराधा राणा लाहौल स्पीति की विकट परिस्थितियों के मध्य नजर विद्यालयों के विलय करण में रियायत देने के बारे में सदन में का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधानसभा में पारित होगा हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन-2024 सीएम सुक्खू द्वारा पेश हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन-2024 के बारे में सदन से प्रस्ताव करेंगे कि हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) अधिनियम 2009 (2009 का अधिनियम सख्यांक-13) का और संशोधन करने के लिए विधेयक पर विचार किया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री सदन से प्रस्ताव करेंगे कि विधेयक को पारित किया जाए। कांग्रेस के पास सदन में बहुमत है। ऐसे में आज हिमाचल प्रदेश में बिजली पर मिल्क सेस के रूप में 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने को सदन से मंजूरी मिलना तय है। सदन से मंजूरी मिलने के संशोधन विधेयक राज्यपाल की मंजूरी के लिए जाएगा । नियम 324 के अंतर्गत दो विशेष उल्लेख प्रस्ताव वहीं सदन के आखरी दिन बल्ह विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंद्र सिंह नियम 324 के तहत 2 विशेष उल्लेख प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। जिसमें तारादेवी और घणाटी उप मंडलों को सुन्नी जल शक्ति मंडल में सम्मिलित करने और शिमला एयरपोर्ट जुब्बरहट्टी यूको बैंक से नालागढ़ राज्य मार्ग के अवरुद्ध होने के बारे में सदन में उल्लेख करेंगे। वित्तीय स्थिति पर होगी चर्चा वहीं कांग्रेस के 3 विधायक द्वारा सोमवार को प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर मांगी गई चर्चा आज भी जारी रहेगी। इस चर्चा में पक्ष और विपक्ष के कुल 18 सदस्यों को अनुमति दी गई है। सोमवार को कई सदस्यों जैसे भवानी पठानिया, चंद्र शेखर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और आशीष शर्मा सहित कई सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे जमकर हमला बोला। आज भी सदन में वित्तीय स्थिति को लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आएंगे। वहीं सभी सदस्यों के सवालों व सुझावों का अंत मे नेता सदन यानी मुख्यमंत्री जवाब देंगे। इस दौरान विधानसभा में हंगामा होने के कयास लगाए जा रहे है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
स्कूल में घुसे चोर को चपरासी ने पकड़ा:प्रिंसिपल के कमरे में लाइट जलने पर हुआ शक, एक आरोपी भागने में कामयाब
स्कूल में घुसे चोर को चपरासी ने पकड़ा:प्रिंसिपल के कमरे में लाइट जलने पर हुआ शक, एक आरोपी भागने में कामयाब शिमला के सेंट थामस स्कूल परिसर के लाज में प्रिंसिपल के कमरे में बालकनी से चोर घुस आए। स्कूल प्रिंसिपल शहर से बाहर कहीं काम से गए हुए थे, इसका फायदा उठाकर रात के अंधेरे में चोर बालकनी से कमरे में घुसे और कमरे की लाइट जला ली। तालाबंद कमरे में लाइट जलती देख पड़ोसियों को शक हुआ। इसके बाद स्कूल के चपरासी व अन्य स्टाफ की मदद से एक चोर को पकड़ने में सफलता मिल गई, जबकि उसका सहयोग भाग निकला। इसके बाद स्कूल के चपरासी की शिकायत के आधार पर शिमला पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राम सिंह निवासी गांव कथला पीओ कंडा गई तहसील आनी जिला कुल्लू ने पुलिस को शिकायत दी। उसने पुलिस के बताया कि वह सेंट थामस स्कूल में बतौर चपरासी कार्यरत है। उसने बताया कि वह स्कूल के लाज में अपने कमरे में था, जबकि प्रिंसिपल के कमरे का दरवाजा ताला बंद था, लेकिन रात के समय प्रिंसिपल के कमरे की लाइट देखकर पड़ोसियों ने शोर मचाया तो उसने देखा कि कमरे में लाइट चली हुई है। जब उसने सीढ़ियों से ऊपर जाकर कमरे में देखा तो कुछ अज्ञात लोग कमरे से सामान चुराने की मंशा से घुसे थे। लोगों को देखकर यह बालकनी से भागने लगे। इनमें से एक को अन्य स्टाफ की सहायता से पकड़ लिया गया, जबकि बाकी एक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है
Monsoon withdraws from Himachal Pradesh, records 18% deficit in rainfall
Himachal Pradesh, marking the commencement of the post-monsoon season on Wednesday. According to the India Meteorological Department (IMD) in Shimla,…
शिमला नगर निगम ने हटाया अवैध कब्जा:5 का सामान किया जब्त, लाइसेंस नहीं दिखा पाए दुकानदार
शिमला नगर निगम ने हटाया अवैध कब्जा:5 का सामान किया जब्त, लाइसेंस नहीं दिखा पाए दुकानदार शिमला में नगर निगम टीम ने संडे मार्केट में अवैध रूप से सामान बेचने वाले पर कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम हर रविवार को लोअर बाजार में सजने वाली संडे मार्केट का निरीक्षण कर रही है। आज भी अवैध तरीके से सामान सजाने वाले तहबाजारियों पर नगर निगम का डंडा चला है। नगर निगम की टीम ने अवैध रूप से बैठे 5 तहबाजारियों का सामान जब्त किया। यह सभी बाहरी राज्यों से सामान बेचने के लिए पहुंचते हुए थे। इन सभी के पास नगर निगम का लाइसेंस नहीं था। नगर निगम की टीम ने रविवार को डीसी ऑफिस से लेकर शेर ए पंजाब तक दो बार निरीक्षण किया। लोअर बाजार में हर रविवार को संडे मार्केट लगती है। जिस कारण लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। इस रविवार भी लोअर बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली। तहबाजारियों ने जगह-जगह अपना सामान सजाया हुआ था। जबकि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से बाहर सामान को सजाया हुआ था। जिसकी वजह से राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही थी।