हिमाचल सरकार के गेस्ट-टीचर भर्ती करने से फैसले पर विरोध में प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार आज धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे। सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार गेस्ट टीचर पॉलिसी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर आज तपोवन में प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए बीती शाम को ही बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा धर्मशाला पहुंच गए हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने हर साल एक लाख नौकरी देने का वादा किया था। कांग्रेस सरकार को दो साल बीत गए है। मगर अब तक रोजगार का वादा पूरा नहीं किया गया। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भंग होने की वजह से नई भर्तियां तो दूर पुराने के भी रिजल्ट नहीं निकाले जा रहे। इससे बेरोजगारों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। पक्की नौकरी की जगह टेंपरेरी जोब अब रेगुलर टीचर रखने के बजाय सरकार ने गेस्ट टीचर भर्ती रखने का फैसला लिया है। इन्हें पीरियड आधार पर पैसे दिए जाएंगे। इससे बेरोजगार भड़क उठे हैं। हिमाचल प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण ने बताया कि केंद्र की BJP सरकार ने सेना में अग्निवीर भर्ती योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया और अब हिमाचल की कांग्रेस सरकार शिक्षक वीर भर्ती करके उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है। 8 लाख बेरोजगार परेशान बालकृष्ण ने बताया कि प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा युवा है, जो नौकरी की आस में निरंतर पढ़ाई कर रहा है, ताकि रेगुलर नौकरी हासिल कर सके। मगर सरकार आउटसोर्स, वन मित्र, गेस्ट टीचर, मल्टी-टास्क वर्कर जैसी अस्थाई भर्तियां करके उन युवाओं को ठग रही है, जो सालों से लाइब्रेरी में बैठकर कमीशन की तैयारी कर रहे हैं। प्राइमरी स्कूलों में गेस्ट-टीचर को 200 रुपए प्रति पीरियड सुक्खू कैबिनेट द्वारा मंजूर गेस्ट टीचर पॉलिसी के तहत प्राइमरी स्कूलों में गेस्ट-टीचर को 200 रुपए प्रति पीरियड, अपर-प्राइमरी में 250 रुपए, सीनियर सेकेंडरी में 400 रुपए और कालेज में 500 रुपए प्रति पीरियड के हिसाब से टीचर को पैसे दिए जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि जब रेगुलर टीचर आएगा तो इन्हें हटा दिया जाएगा। 1 लाख नौकरी का वादा, 2 साल में 4500 को नौकरी दे पाई हिमाचल में कांग्रेस ने हर साल 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था। प्रशिक्षित बेरोजगार यूनियन की माने तो 2 साल में लगभग 4500 लोगों को ही पक्की नौकरी दे पाई है। इनमें लगभग 1560 पद कमीशन के माध्यम से भरे गए हैं। ज्यादातर पदों पर पूर्व सरकार के कार्यकाल में भर्तियां शुरू हो गई थी। कांग्रेस सरकार ने बैच वाइज कोटे से JBT के 2800 पद भरे हैं। कांग्रेस सरकार का दावा है कि 30 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरियां दे दी गई है। मगर इनमें अधिकांश नौकरियां आउटसोर्स व पार्ट टाइम है। विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस आउटसोर्स भर्तियां बंद करने के दावे करती रही। मगर सत्ता मिलने के बाद कांग्रेस भी पूर्व सरकार के रास्ते पर चल पड़ी। इन मांगों को लेकर करेंगे विधानसभा का घेराव हिमाचल सरकार के गेस्ट-टीचर भर्ती करने से फैसले पर विरोध में प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार आज धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे। सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार गेस्ट टीचर पॉलिसी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर आज तपोवन में प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए बीती शाम को ही बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा धर्मशाला पहुंच गए हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने हर साल एक लाख नौकरी देने का वादा किया था। कांग्रेस सरकार को दो साल बीत गए है। मगर अब तक रोजगार का वादा पूरा नहीं किया गया। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भंग होने की वजह से नई भर्तियां तो दूर पुराने के भी रिजल्ट नहीं निकाले जा रहे। इससे बेरोजगारों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। पक्की नौकरी की जगह टेंपरेरी जोब अब रेगुलर टीचर रखने के बजाय सरकार ने गेस्ट टीचर भर्ती रखने का फैसला लिया है। इन्हें पीरियड आधार पर पैसे दिए जाएंगे। इससे बेरोजगार भड़क उठे हैं। हिमाचल प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण ने बताया कि केंद्र की BJP सरकार ने सेना में अग्निवीर भर्ती योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया और अब हिमाचल की कांग्रेस सरकार शिक्षक वीर भर्ती करके उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है। 8 लाख बेरोजगार परेशान बालकृष्ण ने बताया कि प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा युवा है, जो नौकरी की आस में निरंतर पढ़ाई कर रहा है, ताकि रेगुलर नौकरी हासिल कर सके। मगर सरकार आउटसोर्स, वन मित्र, गेस्ट टीचर, मल्टी-टास्क वर्कर जैसी अस्थाई भर्तियां करके उन युवाओं को ठग रही है, जो सालों से लाइब्रेरी में बैठकर कमीशन की तैयारी कर रहे हैं। प्राइमरी स्कूलों में गेस्ट-टीचर को 200 रुपए प्रति पीरियड सुक्खू कैबिनेट द्वारा मंजूर गेस्ट टीचर पॉलिसी के तहत प्राइमरी स्कूलों में गेस्ट-टीचर को 200 रुपए प्रति पीरियड, अपर-प्राइमरी में 250 रुपए, सीनियर सेकेंडरी में 400 रुपए और कालेज में 500 रुपए प्रति पीरियड के हिसाब से टीचर को पैसे दिए जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि जब रेगुलर टीचर आएगा तो इन्हें हटा दिया जाएगा। 1 लाख नौकरी का वादा, 2 साल में 4500 को नौकरी दे पाई हिमाचल में कांग्रेस ने हर साल 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था। प्रशिक्षित बेरोजगार यूनियन की माने तो 2 साल में लगभग 4500 लोगों को ही पक्की नौकरी दे पाई है। इनमें लगभग 1560 पद कमीशन के माध्यम से भरे गए हैं। ज्यादातर पदों पर पूर्व सरकार के कार्यकाल में भर्तियां शुरू हो गई थी। कांग्रेस सरकार ने बैच वाइज कोटे से JBT के 2800 पद भरे हैं। कांग्रेस सरकार का दावा है कि 30 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरियां दे दी गई है। मगर इनमें अधिकांश नौकरियां आउटसोर्स व पार्ट टाइम है। विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस आउटसोर्स भर्तियां बंद करने के दावे करती रही। मगर सत्ता मिलने के बाद कांग्रेस भी पूर्व सरकार के रास्ते पर चल पड़ी। इन मांगों को लेकर करेंगे विधानसभा का घेराव हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
कैदी को ताजमहल दिखाने पहुंचे पुलिसवाले:बंदूक से लैस थे, घुसने के लिए दबाव डाला; हिमाचल से लाए थे
कैदी को ताजमहल दिखाने पहुंचे पुलिसवाले:बंदूक से लैस थे, घुसने के लिए दबाव डाला; हिमाचल से लाए थे आगरा में बंदूकधारी 2 पुलिसवाले कैदी को लेकर ताजमहल का दीदार करने पहुंच गए। कैदी के हाथ में हथकड़ी लगी थी। पुलिस वालों ने कैदी को एंट्री गेट से अंदर ले जाने की कोशिश की। मगर गेट पर तैनात जवान ने घुसने नहीं दिया। पुलिसवाले जवान पर दबाव डालने लगे। काफी देर तक कहासुनी हुई, लेकिन जवान ने नियमों का हवाला देकर वहां से भगा दिया। इस दौरान पर्यटकों ने वीडियो बनाने की कोशिश की, तो पुलिस वाले उनसे उलझ गए। उनकी मोबाइल छीनने की कोशिश की। मामला हिमाचल पुलिस से जुड़ा है। चर्चा है कि हिमाचल पुलिस कैदी को यूपी में पेशी पर लेकर आई थी। हालांकि, पेशी कहां थी? पुलिसवाले कहां जा रहे थे? इस बारे में पता नहीं चल पाया है। मंगलवार की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। 3 तस्वीरें देखिए… वाकया ताजमहल के पूर्वी गेट पर होटल अमर विलास बैरियर के पास का है। यहां सफेद रंग की कार से 2 पुलिसवाले उतरते हैं। एक सिविल ड्रेस था। फिर काली रंग की टी-शर्ट पहने युवक उतरता है। उसके हाथ में हथकड़ी लगी थी। तीनों टहलते हुए ताजमहल गेट के एंट्री पॉइंट पर पहुंचे हैं। यह दूरी करीब 300 मीटर होगी। इस दौरान पुलिस वाले कैदी को हथकड़ी के साथ खुला छोड़े देते हैं। लोगों ने पूछा- यह सुरक्षा में सेंध लगाने जैसा नहीं?
कैदी को देखकर पर्यटक वीडियो बनाने लगते हैं, तो पुलिस वाले भड़क जाते हैं। वीडियो बनाने से मना कर देते हैं और मोबाइल छीनने की कोशिश करते हैं। इस दौरान लोगों ने पूछा कि क्या यह सही है? आप ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश नहीं कर रहे? इस पर दोनों कुछ नहीं बोलते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। ‘हिमाचल पुलिस से हैं, इसमें आपत्ति क्या है’
ताजमहल गेट के एंट्री पॉइंट पर तैनात ASI और जवान ने तीनों रोक लिया। पूछा कि कैदी को लेकर कहां जा रहे हैं? जवाब में पुलिसवाले कहते हैं कि हिमाचल पुलिस से हैं। इसमें आपत्ति क्या है। टिकट खरीदनी है तो वह भी बता दीजिए। जवान ने कहा कि आप अंदर नहीं जा सकते हैं। उन्हें सुरक्षा नियमों के बारे में बताते हुए वापस भेज दिया। ACP बोले- जांच के बाद कार्रवाई होगी
घटना पर अब सवाल उठने लगे हैं कि तीनों ताजमहल के गेट तक कैसे पहुंच गए? लोकल पुलिस ने रोका क्यों नहीं? मामले पर ACP सैय्यद अरीब अहमद का कहना है- मामले की जांच कराई जाएगी। वीडियो के आधार पर हिमाचल पुलिस से संपर्क किया जाएगा। कार्रवाई की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें… 28 देशों की 110 सुंदरियों ने किया ताजमहल का दीदार आगरा में 28 देशों की 110 विश्व सुंदरियों ने गुरुवार को ताजमहल का दीदार किया। हर देश की ब्यूटी पेजेंट विनर के लिए पर्यटन पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। सुरक्षा के घेरे में इन सुंदरियों ने मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया। देखें वीडियो और फोटो
शिमला में दिन-दहाड़े ATM लूटने की कोशिश:हथियार से मशीन तोड़ रहा था शातिर, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार
शिमला में दिन-दहाड़े ATM लूटने की कोशिश:हथियार से मशीन तोड़ रहा था शातिर, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार हिमाचल के शिमला में एक शातिर ने कोऑपरेटिव बैंक के ATM को तोड़ने की नाकामयाब कोशिश की। शातिर दिन दहाड़े बैंक के ATM को लूटने की फिराक में था लेकिन वह अपने मनसूबे में कामयाब नही हो पाया। वारदात को अंजाम देने पहले ही लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वेद प्रकाश शांडिल्य के बयान पर मामला दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह रोज की तरह SDA कॉम्प्लेक्स में अपनी ड्यूटी पर था। इस दौरान वह कार्यालय के ऊपर लगे टावर व डीजी सेट को चेक करने गया तो उसे किसी चीज को तोड़ने की तेज आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वह ऊपर सड़क में गया। इस दौरान उसने देखा कि वहां कोऑपरेटिव बैंक के ATM के अंदर एक शख्स हाथ में हथियार लिए था और एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद उसने उसकी सूचना पुलिस चौकी कुसुम्पटी को दी। पुलिस की टीम ने तुंरत कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उससे उसका नाम व पता पूछा। जिस पर उसने अपनी पहचान संजय उम्र 32 साल जिला हमीरपुर के रहने वाले के रूप बताया है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिमला में नशा तस्करी करने वाली दो युवतियां गिरफ्तार:अब तक 2 गैंग का हो चुका पर्दाफाश, पकड़े जा चुके 11 तस्कर
शिमला में नशा तस्करी करने वाली दो युवतियां गिरफ्तार:अब तक 2 गैंग का हो चुका पर्दाफाश, पकड़े जा चुके 11 तस्कर हिमाचल के शिमला में पुलिस ने मंगलवार को नशा तस्करी करने वाली दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी युवती सगी बहनें हैं। बीते कल ही पुलिस ने रंजन गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके उसका भंडाफोड़ किया था, मंगलवार को गिरफ्तार हुई दोनों युवतियां भी इसी गैंग की सदस्य हैं। शाही महात्मा और राधे गैंग के बाद पुलिस ने रंजन गैंग के 6 आरोपियों को कल गिरफ्तार किया था। इस गैंग के 3 सदस्य पहले पकड़े जा चुके थे। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रंजन गैंग का पर्दाफाश किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत बीते 13 सितंबर को कोटखाई में एक किराए के कमरे से 3 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, जिसमें 2 कोटखाई और 1 दिल्ली का तस्कर शामिल था। इनकी गिरफ्तारी के समय पुलिस को जानकारी मिली कि इनका अंतरराज्यीय गिरोह है। इसके बाद पुलिस ने जांच जारी रखी और इनका बैक ग्राउंड खंगाला। इसमें पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली थी, जब पुलिस ने इस गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया था और आज इसी में दो लड़कियों की गिरफ्तारी हुई है। मामले में अब तक 11 लोग गिरफ्तार
DSP ठियोग ने बताया कि रंजन गैंग के अब तक 11 तस्कर पकड़े जा चुके हैं। गैंग में पकड़े गए तस्करों में गैंग का सरगना रंजन शर्मा कोटखाई का रहने वाला है। वहीं सुमन शाही कोटखाई, कमल आचार्य पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है। इनके अलावा बीते कल 6 लोगों जिनकी पहचान विकास दत्ता उम्र 38 गांव गूंजदली पीओ व तहसील टिककर शिमला, लोकेंद्र कंवर उम्र 39 गांव कराली कोटखाई, सचिन चौहान उम्र 31 गांव कुपवी नाला कोटखाई, कपिल सावंत उम्र 38 गांव जलताड़ चलनैर कोटखाई, प्रमोद खिमटा उम्र 40 गांव आदर्श नगर देवरी खनेटी कोटखाई और अभिलाष उम्र 31 गांव सहडौली कोकुनाला शिमला के रहने वाले के रुप मे हुई थी। मंगलवार को इसमें दो लोगों का और इजाफा हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार की गई युवतियों की पहचान महक नेगी उम्र 24 ,निवासी पडशाल, डाकघर दरकोटी, तहसील कोटखाई व सिमरन नेगी उम्र 22 साल ,पडशाल डाकघर दरकोटी तहसील कोटखाई जिला शिमला के रूप में हुई है। गिरफ्तार हुई दोनों युवतियां रिश्ते में बहने बताई जा रही हैं। DSP शिमला बोले कार्रवाई अभी जारी
DSP सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। रंजन गैंग के 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग कोटखाई के पूरे क्षेत्र में फैला हुआ था और अवैध नशे की सप्लाई करता था। उन्हें अंदेशा है कि इस गैंग में अभी और भी लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक पुलिस की जांच जारी रहेगी। इससे पहले शाही महात्मा व राधे गैंग का भी भंडाफोड़ हो चुका है। इन दोनों गैंग में शाही महात्मा के करीब 30 तस्कर और राधे गैंग में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए गए। शिमला पुलिस ने एक महीने के भीतर तीसरी बड़ी गैंग का भंडाफोड़ किया है। इन तीनों गैंग का सीधा अंतरराज्यीय कनेक्शन था।