हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार द्वारा दो साल में रोजगार देने को लेकर किए जा रहे दावों पर बेरोजगारों ने सवाल खड़े कर दिए है। विधानसभा मानसून सत्र के दौरान शिमला पहुंचे बेरोजगार युवाओं ने कहा कि सरकार 28 हजार सरकारी नौकरियों का गलत आंकड़ा पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार में पिछले दो सालों से कोई नया रोजगार नहीं दिया गया है। जिसके कारण युवाओं को “युवा मांगे रोजगार” का गठन करना पड़ा हैं। युवाओं ने ऐलान करते हुए कहा सरकार यदि जल्द नए पदों का सृजन नहीं करती तो प्रदेश का युवा वर्ग सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे। 30 हजार रोजगार केवल कागजों में मिला, नहीं हुई कोई नई भर्ती- ललित हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दसवें दिन प्रदेश के युवा बेरोजगार चौड़ा मैदान में एकत्रित हुए। इस दौरान युवा मांगे रोजगार संघ के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि सरकार ने तीस हजार रोजगार केवल कागजों में दिया हैं। दो सालों में एक भी नई भर्ती नहीं निकली हैं। ये सरकार आउटसोर्स से भर्तियों की बात कर रही है जो बेरोजगारों के साथ धोखा हैं। आउटसोर्स पर कम पढ़े लिखे लोगों को लगाया जा रहा है। बेरोजगारी की वजह से पढ़ा लिखा युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। सरकार आउटसोर्स भर्तियों पर रोक लगाई जानी चाहिए। सरकार तीस हजार का आंकड़ा बता रही हैं। नौकरियां आंकड़े सार्वजनिक करे सरकार उन्होंने कहा कि सरकार दो सालों में तीस हजार रोजगार आंकड़ा बता रही हैं। ललित ने कहा कि यह नोकरियाँ कहां दी गई सरकार इसके आंकड़े सार्वजनिक करें । उन्होंने कहा कि सरकार रिटायर्ड लोगों को दोबारा रोजगार दिया जा रहा हैं जिससे उनकी तैयारी का कोई मतलब नहीं रह जाता हैं। सरकार नई भर्ती करे या युवा को मार दे गोली भर्तियां ना आने से परेशान युवक ने कहां कि सरकार या तो नई भर्तियां कराए या उन्हें गोली मार दे। इसी मांग को लेकर वो आज शिमला में इकट्ठे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सामने भर्तियां निकालने की मांग कर रहे है लेकिन अगर सरकार भर्तियां नही निकालती तो आगामी समय में प्रदेश का युवा शिमला में सचिवालय का घेराव कर चक्का जाम कर देंगे। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार द्वारा दो साल में रोजगार देने को लेकर किए जा रहे दावों पर बेरोजगारों ने सवाल खड़े कर दिए है। विधानसभा मानसून सत्र के दौरान शिमला पहुंचे बेरोजगार युवाओं ने कहा कि सरकार 28 हजार सरकारी नौकरियों का गलत आंकड़ा पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार में पिछले दो सालों से कोई नया रोजगार नहीं दिया गया है। जिसके कारण युवाओं को “युवा मांगे रोजगार” का गठन करना पड़ा हैं। युवाओं ने ऐलान करते हुए कहा सरकार यदि जल्द नए पदों का सृजन नहीं करती तो प्रदेश का युवा वर्ग सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे। 30 हजार रोजगार केवल कागजों में मिला, नहीं हुई कोई नई भर्ती- ललित हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दसवें दिन प्रदेश के युवा बेरोजगार चौड़ा मैदान में एकत्रित हुए। इस दौरान युवा मांगे रोजगार संघ के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि सरकार ने तीस हजार रोजगार केवल कागजों में दिया हैं। दो सालों में एक भी नई भर्ती नहीं निकली हैं। ये सरकार आउटसोर्स से भर्तियों की बात कर रही है जो बेरोजगारों के साथ धोखा हैं। आउटसोर्स पर कम पढ़े लिखे लोगों को लगाया जा रहा है। बेरोजगारी की वजह से पढ़ा लिखा युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। सरकार आउटसोर्स भर्तियों पर रोक लगाई जानी चाहिए। सरकार तीस हजार का आंकड़ा बता रही हैं। नौकरियां आंकड़े सार्वजनिक करे सरकार उन्होंने कहा कि सरकार दो सालों में तीस हजार रोजगार आंकड़ा बता रही हैं। ललित ने कहा कि यह नोकरियाँ कहां दी गई सरकार इसके आंकड़े सार्वजनिक करें । उन्होंने कहा कि सरकार रिटायर्ड लोगों को दोबारा रोजगार दिया जा रहा हैं जिससे उनकी तैयारी का कोई मतलब नहीं रह जाता हैं। सरकार नई भर्ती करे या युवा को मार दे गोली भर्तियां ना आने से परेशान युवक ने कहां कि सरकार या तो नई भर्तियां कराए या उन्हें गोली मार दे। इसी मांग को लेकर वो आज शिमला में इकट्ठे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सामने भर्तियां निकालने की मांग कर रहे है लेकिन अगर सरकार भर्तियां नही निकालती तो आगामी समय में प्रदेश का युवा शिमला में सचिवालय का घेराव कर चक्का जाम कर देंगे। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
चंबा में भालू ने व्यक्ति पर किया हमला:लहूलुहान कर छोड़ा, शोर मचाने पहुंचे ग्रामीण; निजी काम से जा रहा था बाहर
चंबा में भालू ने व्यक्ति पर किया हमला:लहूलुहान कर छोड़ा, शोर मचाने पहुंचे ग्रामीण; निजी काम से जा रहा था बाहर चंबा जिले में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके देखकर भालू भाग गया। घटना फाट गांव की है। घायल बालकू पुत्र हंसराज अल सुबह करबी 6 बजे किसी काम के लिए अपने घर से निकला। जो घर से कुछ ही दूर पहुंचा था कि पास के जंगल से एक भालू आया और उसने बालकू पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर मौके पहुंचे ग्रामीण भालू ने बालकू को बुरी तरह से नोंच डाला जिसके चलते वह लहूलुहान हो गया। अपनी जान खतरे में पाकर आत्मरक्षा के लिए बालकू जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड आए। लोगों को अपनी तरफ आता देखकर भालू घबरा गया और खुद के लिए खतरा पाकर बालकू को छोड़ कर वहां से भाग गया। भालू के हमले में बालकू बुरी तरह से जख्मी हो चुका था जिसके चलते उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। पीड़ित की दो जाएगी राहत राशि वन विभाग का कहना है कि घायल व्यक्ति को तय नियमों के अनुसार राहत राशि जारी की जाएगी। इस घटना के बाद से फाट गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि रिहायशी क्षेत्र में मौजूद इस वन्य प्राणी को पकड़ा जाए। जिससे किसी और व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना न घटे।
मंडी में 5 लोगों की मौत:700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार; शादी से लौट रहे थे
मंडी में 5 लोगों की मौत:700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार; शादी से लौट रहे थे मंडी जिला की चौहारघाटी के वरधाण में एक मारुति कार करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भयानक हादसा शनिवार देर रात को हुआ। कार में सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले हैं। जो बरोट में शादी समारोह में गए थे। देर रात को वापस घर लौटते समय उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस घटना के बारे में लोगों को जानकारी सुबह मिली, जब एक भेड़पालक ने सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खेतों में गिरी कार देखी। उसने घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना टिक्कन पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षत-विक्षत हालत में पड़े शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों से सहायता ली। मृतकों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई है। जिनमें एक 16 वर्ष के करीब का किशोर और अन्य 4 की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच में बताई जा रही है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया है। हादसा किन कारणों से हुआ इसकी छानबीन की जाएगी।
शिमला में छोटे-छोटे बच्चों के साथ सड़क पर वोकेश्नल-टीचर:5 दिन से सरकार नहीं ले रही सुध, सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को बाहर करने पर अड़े
शिमला में छोटे-छोटे बच्चों के साथ सड़क पर वोकेश्नल-टीचर:5 दिन से सरकार नहीं ले रही सुध, सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को बाहर करने पर अड़े हिमाचल के वोकेश्नल टीचर 5 दिन से शिमला में हड़ताल पर है। इससे 1100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में 80 हजार से ज्यादा छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। फिर भी सरकार इन्हें वार्ता को नहीं बुला रही। वहीं वोकेश्नल टीचर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को बाहर नहीं करने तक हड़ताल पर डटे रहने की चेतावनी दे चुके हैं। हड़ताल पर गए वोकेश्नल टीचर हरियाणा की तर्ज पर उनकी सेवाएं विभाग के अधीन लाने की मांग कर रहे हैं। इनका आरोप है कि कंपनियां 10-11 सालों से उनका शोषण कर रही है। सरकार को भी उन्हें कमीशन के रूप में मोटी रकम देनी पड़ रही है। हरियाणा सरकार पहले ही इनकी सेवाओं को विभाग के अधीन ला चुका है। अब हिमाचल में भी यही मांग उठ रही है। वोकेश्नल टीचर शिमला के चौड़ा मैदान में खुले आसमान के नीचे पांच दिन से हड़ताल पर बैठे है। इनमें कई महिला टीचर ऐसी है जिनके साथ उनके छोटे छोटे बच्चे भी चौड़ा मैदान में मौजूद है। ऐसे में इन्हें खासकर रात के वक्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ टीचरों की तबीयत भी बिगड़ने लगी रही है, क्योंकि रात में तापमान काफी नीचे गिर जाता है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ हड़ताल पर महिला टीचर वोकेश्नल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि पांच दिन से सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ हड़ताल पर डटी हुई है। उन्होंने बताया कि वोकेश्नल टीचर की एक ही मांग है। वह चाहते हैं कि सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को बाहर किया जाएगा। इससे सरकार पर एक रुपए का भी वित्तीय बोझ पड़ने वाला नहीं है। फिर भी अब तक सरकार ने उन्हें वार्ता को नहीं बुलाया। इससे वोकेश्नल टीचरों में सरकार के प्रति रोष पनपता जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक कंपनियों को बाहर नहीं किया जाता तब तक टीचर काम पर नहीं लौटेंगे। वह आर पार की लड़ाई को तैयार है। 2174 टीचर 5 दिन से हड़ताल पर बता दें कि 2174 वोकेश्नल टीचर 5 दिन से शिमला के चौड़ा मैदान में हड़ताल पर बैठे हैं। प्रदेश के सरकारी हाई और सेकेंडरी स्कूलों में साल 2013 से वोकेश्नल सब्जेक्ट 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में 80 हजार से ज्यादा छात्र पंजीकृत है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक-दो नहीं बल्कि पूरी 17 कंपनियां पंजीकृत कर रखी है। दक्ष कामगार तैयार करने को वोकेश्नल पाठ्यक्रम सरकारी स्कूलों में वोकेश्नल टीचर केंद्र सरकार की स्कूलों में दक्ष कामगार तैयार करने की योजना के तहत रखे गए हैं। इनमें 90 प्रतिशत बजट केंद्र और 10 फीसदी बजट राज्य सरकार देती है।