हिमाचल विधानसभा में सर्व दलीय मीटिंग से विपक्ष नदारद:संसदीय कार्य मंत्री भड़के, बोले-लोकतंत्र में यह अच्छी परंपरा नहीं, विधानसभा में गूंजेंगे 936 सवाल

हिमाचल विधानसभा में सर्व दलीय मीटिंग से विपक्ष नदारद:संसदीय कार्य मंत्री भड़के, बोले-लोकतंत्र में यह अच्छी परंपरा नहीं, विधानसभा में गूंजेंगे 936 सवाल

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार 936 सवाल गूंजेंगे। विधानसभा सचिवालय प्रशासन को 640 तारांकित और 296 अतारांकित सवाल मिल चुके हैं। विधायकों ने ज्यादातर सवाल आपदा के बाद प्रभावितों के पुनर्वास, सड़क, बिजली, पानी और बंद किए गए स्कूलों से जुड़े पूछे है। इन मुद्दों पर विधानसभा में अगले 10 दिन तक तपिश देखने को मिलेगी। सत्र से पहले आज स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सर्वदलीय मीटिंग बुलाई। मगर इसमें विपक्ष नदारद रहा। कुलदीप पठानिया ने कहा, नेता प्रतिपक्ष के कहने पर मीटिंग की डेट तय की थी। मगर वह अस्वस्थ होने की वजह से मीटिंग में नहीं आ पाएं। भाजपा से चीफ व्हिप के तौर पर मीटिंग में आने वाले सुखराम चौधरी और विनोद कुमार भी मीटिंग में नहीं आए। उन्होंने कहा, सुखराम चौधरी हरियाणा में है और विनोद कुमार के परिवार में किसी का निधन हुआ है। स्पीकर ने कहा, विपक्ष के नेता से दूरभाष पर उनकी बात हुई है। उन्होंने सदन की कार्यवाही में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है। संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा, विपक्ष की गैर मौजूदगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, यह परंपरा सही नहीं है और दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष पर संसदीय कार्य मंत्री का हमला सर्व दलीय मीटिंग में विपक्ष की गैर मौजूदगी पर संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, सर्व दलीय मीटिंग में नहीं आना अच्छी परंपरा नहीं है। विपक्ष का कोई भी नेता मीटिंग में शामिल नहीं हुए। लोकतंत्र में हमे इन परंपराओं का राजनीति से ऊपर उठकर निर्वहन करना चाहिए। 3 दिवंगत विधायकों को याद करेगा सदन सदन की कार्यवाही की शुरुआत कल दिवंगत पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा, दौलत राम चौधरी और नारायण सिंह स्वामी के शोकोद्गार से होगी। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि कल सदन में भारी बरसात से हुए नुकसान पर भी चर्चा होगी। इस बार का मानसून सत्र ऐतिहासिक: पठानिया कुलदीप पठानिया ने कहा, इस बार का मानसून सत्र ऐतिहासिक है। पूर्व में कभी भी मानसून सत्र में 10 सीटिंग नहीं हुई। चुने हुए प्रतिनिधियों की ज्यादा से ज्यादा आवाज उठाने के मकसद से 10 सीटिंग का सत्र बुलाया गया है। बीजेपी विधायक दल की मीटिंग आज वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी आज शिमला में विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। इसमें सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। विपक्ष की और से मानसून सत्र में 28 विधायक होंगे, जबकि मार्च में संपन्न बजट सत्र में ​​​​​​​बीजेपी के पास 25 विधायक थे। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार 936 सवाल गूंजेंगे। विधानसभा सचिवालय प्रशासन को 640 तारांकित और 296 अतारांकित सवाल मिल चुके हैं। विधायकों ने ज्यादातर सवाल आपदा के बाद प्रभावितों के पुनर्वास, सड़क, बिजली, पानी और बंद किए गए स्कूलों से जुड़े पूछे है। इन मुद्दों पर विधानसभा में अगले 10 दिन तक तपिश देखने को मिलेगी। सत्र से पहले आज स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सर्वदलीय मीटिंग बुलाई। मगर इसमें विपक्ष नदारद रहा। कुलदीप पठानिया ने कहा, नेता प्रतिपक्ष के कहने पर मीटिंग की डेट तय की थी। मगर वह अस्वस्थ होने की वजह से मीटिंग में नहीं आ पाएं। भाजपा से चीफ व्हिप के तौर पर मीटिंग में आने वाले सुखराम चौधरी और विनोद कुमार भी मीटिंग में नहीं आए। उन्होंने कहा, सुखराम चौधरी हरियाणा में है और विनोद कुमार के परिवार में किसी का निधन हुआ है। स्पीकर ने कहा, विपक्ष के नेता से दूरभाष पर उनकी बात हुई है। उन्होंने सदन की कार्यवाही में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है। संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा, विपक्ष की गैर मौजूदगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, यह परंपरा सही नहीं है और दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष पर संसदीय कार्य मंत्री का हमला सर्व दलीय मीटिंग में विपक्ष की गैर मौजूदगी पर संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, सर्व दलीय मीटिंग में नहीं आना अच्छी परंपरा नहीं है। विपक्ष का कोई भी नेता मीटिंग में शामिल नहीं हुए। लोकतंत्र में हमे इन परंपराओं का राजनीति से ऊपर उठकर निर्वहन करना चाहिए। 3 दिवंगत विधायकों को याद करेगा सदन सदन की कार्यवाही की शुरुआत कल दिवंगत पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा, दौलत राम चौधरी और नारायण सिंह स्वामी के शोकोद्गार से होगी। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि कल सदन में भारी बरसात से हुए नुकसान पर भी चर्चा होगी। इस बार का मानसून सत्र ऐतिहासिक: पठानिया कुलदीप पठानिया ने कहा, इस बार का मानसून सत्र ऐतिहासिक है। पूर्व में कभी भी मानसून सत्र में 10 सीटिंग नहीं हुई। चुने हुए प्रतिनिधियों की ज्यादा से ज्यादा आवाज उठाने के मकसद से 10 सीटिंग का सत्र बुलाया गया है। बीजेपी विधायक दल की मीटिंग आज वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी आज शिमला में विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। इसमें सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। विपक्ष की और से मानसून सत्र में 28 विधायक होंगे, जबकि मार्च में संपन्न बजट सत्र में ​​​​​​​बीजेपी के पास 25 विधायक थे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर