हिमाचल सरकार ने सोमवार को एक साथ 10 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) के तबादला आदेश जारी किए है। इसे लेकर सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजेश शर्मा ने आदेश जारी कर दिए है। यहां देखे किसे कहां ट्रांसफर किया गया.. हिमाचल सरकार ने सोमवार को एक साथ 10 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) के तबादला आदेश जारी किए है। इसे लेकर सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजेश शर्मा ने आदेश जारी कर दिए है। यहां देखे किसे कहां ट्रांसफर किया गया.. हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल CM अचानक IGMC पहुंचे:ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी का औचक निरीक्षण, दिशा-निर्देश दिए, कुछ देर बाद कैंसर अस्पताल की नई बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन
हिमाचल CM अचानक IGMC पहुंचे:ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी का औचक निरीक्षण, दिशा-निर्देश दिए, कुछ देर बाद कैंसर अस्पताल की नई बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन हिमाचल के मुख्यमंत्री सिंह सुक्खू आज सुबह अचानक IGMC शिमला पहुंचे। आज रखे गए कैंसर अस्पताल के उद्घाटन से पहले CM सुक्खू ने IGMC के ट्रॉमा सेंटर व इमरजेंसी का औचक निरीक्षण किया। कल से ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी का विधिवत शुभारंभ किया जा रहा है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री सोमवार सुबह औचक निरीक्षण को अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड ड्रामा का हर मंजिल का निरीक्षण किया और कुछ दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी ओपीडी, वर्ड्स, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, जो कि नए भवन में व्यवस्थाएं दी जाएगी, का व्यापक निरीक्षण किया। कैंसर अस्पताल की नई बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन सीएम सुक्खू कुछ देर बाद शिमला में कैंसर अस्पताल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसमें सीटी सिमुलेटर और लीनियर एक्सीलेटर जैसी आधुनिक मशीन लगाई जा रही है। इनसें कैंसर रोगियों को रेडियोथेरेपी की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएगी। शिमला के IGMC के साथ कैंसर अस्पताल की नई बिल्डिंग काफी समय से बनकर तैयार थी। मगर इसका उद्घाटन काफी समय से लटका हुआ था। आज इसका शुभारंभ हो जाएगा। पांचवी मंजिल पर चलेगी OPD कैंसर अस्पताल की नई 5 मंजिला बिल्डिंग में टॉप फ्लोर पर 5 ओपीडी चलेगी, जिनमे रोजाना अस्पताल आने वाले मरीजों को देखा जाएगा। मरीजों के लिए सड़क के साथ वाले फ्लोर पर भी ओपीडी की सुविधा रहेगी। नई बिल्डिंग में पुरुषों और महिलाओं के लिए 20 बिस्तरों वाला वार्ड भी बनकर तैयार है। 10 बिस्तर पुरुष और 10 महिलाओं के लिए हैं। IGMC में मौजूदा समय में जहां ओपीडी चल रही है, वहां जगह की कमी होने से मरीजों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है। मरीजों के साथ साथ उनके तीमारदारों के लिए भी बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं थी।
हिमाचल में इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा:आज निकाली जाएगी दूसरी शोभायात्रा, सराज घाटी के देवी-देवता होंगे शामिल, राष्ट्रीय खेल महोत्सव का होगा आगाज
हिमाचल में इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा:आज निकाली जाएगी दूसरी शोभायात्रा, सराज घाटी के देवी-देवता होंगे शामिल, राष्ट्रीय खेल महोत्सव का होगा आगाज हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के तीसरे दिन मंगलवार को नरसिंह भगवान की दूसरी जलेब निकाली जाएगी। दोपहर बाद होने वाली जलेब में रूपी रियासत सराज घाटी के दर्जन भर देवी-देवता शामिल होंगे और मेले में पहुंचे लोगों को अपना आशीर्वाद देंगे। इस जलेब में आगे-आगे नरसिंह भगवान की घोड़ी चलेगी। पीछे देवी-देवताओं की झांकियां और बीच में भगवान नरसिंह की पालकी चलेगी। पालकी में रूपी रियासत के राज घराना से संबंध रखने वाले रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह नरसिंह भगवान की निशानी ढाल लेकर सवार रहेंगे। कुल्लू की सांस्कृतिक धरोहर एवं राजा की जलेब का दशहरे में विशेष महत्व है। जलेब यानी राजा की शोभा यात्रा। इसमें हजारों लोग और देवलू (देवता के कारिंदे) पारंपरिक बाध्य यंत्रों की थाप पर नाचते-गाते हुए तय रूट पर आगे बढ़ते है और आखिर में उसी स्थान पर पहुंचते हैं जहां से यात्रा शुरू होती है। आज राष्ट्रीय स्तर की खेलों का आयोजन कुल्लू के रथ मैदान में आज राष्ट्रीय खेल उत्सव का शुभारंभ होगा। 18 तक चलने वाले राष्ट्रीय खेल में वॉलीबाल, कबड्डी, रस्सा कस्सी, बॉक्सिंग के मुकाबले खेले जाएंगे। यह मुकाबले महिला और पुरुष दोनों वर्ग में होंगे। इसके लिए देशभर के खिलाड़ी कुल्लू पहुंच चुके हैं। बीते रविवार को शुरू हो चुका इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा 7 दिन तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा भगवान रघुनाथ जी की शोभायात्रा के साथ बीते रविवार को शुरू हो चुका है। इसमें 283 देवी-देवता भाग ले रहे हैं। साल 2017 में इस पर्व को अंतरराष्ट्रीय का दर्जा दिया गया। इस मेले के लिए बाह्य सराज, आनी, निरमंड और सैंज की शांघड़ घाटी के दूरस्थ इलाकों के देवी-देवता पैदल चल कर पहुंचते हैं।
चंबा में पत्थर गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत:24 घंटे में दूसरा हादसा; परिवार संग खुंडी माता जा रही थी दर्शन करने
चंबा में पत्थर गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत:24 घंटे में दूसरा हादसा; परिवार संग खुंडी माता जा रही थी दर्शन करने चंबा जिले में पत्थर लगने से महिला की मौत हो गई। जिले में महज 24 घंटे के भीतर यहां दूसरे श्रद्धालु की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला की पहचान सुभद्रा देवी के नाम से हुई है। जानकारी के अनुसार धार्मिक खुंडी जातर में शामिल होने के लिए यह महिला अपने परिजनों के साथ खुंडी माता जा रही थी। बीच रास्ते में अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए। इस दौरान खुद को बचाने के लिए लोग इधर-उधर भाग गए, लेकिन सुभद्रा देवी पत्थर के चपेट में आई और गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ ही देर में घायल महिला ने दम तोड़ दिया। तीसा पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया, जिसके चलते पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुंच कर शव कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल तीसा में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस ने अपनी कार्रवाई को पूरा कर शव मृतक के परिजनों को सौंपा। श्रद्धालु दुर्गम रास्तों से जाते हैं पैदल गौरतलब है कि खुंडीमराल में हर वर्ष भाद्रपद का ज्येष्ठ मंगलवार को पवित्र स्नान के साथ जातर मेला आयोजित होता है। यह यात्रा बेहद पैदल दुर्गम रास्तों से भरी पड़ी है। यही वजह है कि इस यात्रा को मणिमहेश कैलाश से भी ज्यादा कठिन माना जाता है। यहां कई ऐसे स्थान है जहां पर पत्थर गिरने की घटनाएं घटती रहती हैं। यह दर्दनाक हादसा सोमवार को घटित हुआ, लेकिन बेहद दूर होने व पैदल मार्ग होने की वजह से शव को मंगलवार को पोस्टमॉर्टम हो पाया।