शीतकालीन सत्र में MLA सुरेंद्र ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा:कुल्लू-बंजार में घोटाले का आरोप, बोले- लोकनिर्माण विभाग में 14 करोड़ का दुरुपयोग हुआ

शीतकालीन सत्र में MLA सुरेंद्र ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा:कुल्लू-बंजार में घोटाले का आरोप, बोले- लोकनिर्माण विभाग में 14 करोड़ का दुरुपयोग हुआ

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने विधानसभा में जिला कुल्लू व बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंदर हुए कई घोटालों को उजागर किया और दावा किया कि वह जो बात कर रहे हैं वह तथ्यपूर्ण व सत्य है। लोकनिर्माण विभाग ने किया 14 करोड़ रुपए का दुरुपयोग
सुरेंद्र शौरी ने सबसे पहले बंजार लोकनिर्माण विभाग की पोल खोली कि बंजार में 14 करोड़ रुपयों का दुरुपयोग किया गया है। इसके बाद उन्होंने कुल्लू में पेवर टाइल घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायतों में जो पेवर लगाए गए उसके टेंडर पहले वर्ष मनमानी से भरे गए और उसके बाद जब पता चला कि घोटाला उजागर हो गया है, तो इस साल फिर से टेंडर करवाए गए और पेवर टाइल के रेट पिछले साल की एवज में इस साल आधे भरे गए। ठेकेदारों को बांटे करोड़ों, पंचायतों में पेवर पहुंचे नहीं
सुरेंद्र शौरी ने यह भी कहा कि ठेकेदारों को करोड़ों की राशि पहले ही अदा कर दी गई। जबकि पेवर पंचायतों में पहुंचे ही नहीं। जब हमने आवाज उठाई तो अब आनन-फानन में सड़कों के किनारे पेवर के ढेर लगा दिए गए हैं। दशहरा उत्सव की एक रात की पार्टी ढाई लाख की
सुरेंद्र शौरी ने आगे कहा कि दशहरा पर्व को बीते डेढ़ महीने हो चुके हैं और अधिकारियों ने कुल्लू के स्माइल रिजॉर्ट में दशहरा की पार्टी आयोजित की। एक रात का खर्चा ढाई लाख है, यह पैसा कहां से आता है। 2 करोड़ का तंबोला 50 लाख में दिया
​​​​​​​सुरेंद्र शौरी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि दशहरा में पहले तंबोला 2 करोड़ की बोली में जाता था, जबकि पिछले साल यह बोली 50 लाख में हुई। जब हमने हो हल्ला मचाया तो इस बार फिर तंबोला दो करोड़ 12 लाख में गया। उन्होंने शराब व खनन घोटाले का भी जिक्र किया। साथ ही सवाल किया कि आखिर इन घोटालों में किसका हाथ है, अधिकारी किसके कहने पर ऐसा कर रहे हैं, क्या यहां कोई देखने वाला नहीं हैं। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने विधानसभा में जिला कुल्लू व बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंदर हुए कई घोटालों को उजागर किया और दावा किया कि वह जो बात कर रहे हैं वह तथ्यपूर्ण व सत्य है। लोकनिर्माण विभाग ने किया 14 करोड़ रुपए का दुरुपयोग
सुरेंद्र शौरी ने सबसे पहले बंजार लोकनिर्माण विभाग की पोल खोली कि बंजार में 14 करोड़ रुपयों का दुरुपयोग किया गया है। इसके बाद उन्होंने कुल्लू में पेवर टाइल घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायतों में जो पेवर लगाए गए उसके टेंडर पहले वर्ष मनमानी से भरे गए और उसके बाद जब पता चला कि घोटाला उजागर हो गया है, तो इस साल फिर से टेंडर करवाए गए और पेवर टाइल के रेट पिछले साल की एवज में इस साल आधे भरे गए। ठेकेदारों को बांटे करोड़ों, पंचायतों में पेवर पहुंचे नहीं
सुरेंद्र शौरी ने यह भी कहा कि ठेकेदारों को करोड़ों की राशि पहले ही अदा कर दी गई। जबकि पेवर पंचायतों में पहुंचे ही नहीं। जब हमने आवाज उठाई तो अब आनन-फानन में सड़कों के किनारे पेवर के ढेर लगा दिए गए हैं। दशहरा उत्सव की एक रात की पार्टी ढाई लाख की
सुरेंद्र शौरी ने आगे कहा कि दशहरा पर्व को बीते डेढ़ महीने हो चुके हैं और अधिकारियों ने कुल्लू के स्माइल रिजॉर्ट में दशहरा की पार्टी आयोजित की। एक रात का खर्चा ढाई लाख है, यह पैसा कहां से आता है। 2 करोड़ का तंबोला 50 लाख में दिया
​​​​​​​सुरेंद्र शौरी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि दशहरा में पहले तंबोला 2 करोड़ की बोली में जाता था, जबकि पिछले साल यह बोली 50 लाख में हुई। जब हमने हो हल्ला मचाया तो इस बार फिर तंबोला दो करोड़ 12 लाख में गया। उन्होंने शराब व खनन घोटाले का भी जिक्र किया। साथ ही सवाल किया कि आखिर इन घोटालों में किसका हाथ है, अधिकारी किसके कहने पर ऐसा कर रहे हैं, क्या यहां कोई देखने वाला नहीं हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर