हिमाचल सरकार ने 2 शिक्षक नेताओं को नोटिस दिए:हड़ताल टालने की चेतावनी, अध्यक्ष बोले-जेल में डालो या सस्पेंड करो, धरना होकर रहेगा

हिमाचल सरकार ने 2 शिक्षक नेताओं को नोटिस दिए:हड़ताल टालने की चेतावनी, अध्यक्ष बोले-जेल में डालो या सस्पेंड करो, धरना होकर रहेगा

हिमाचल सरकार ने प्राइमरी टीचर फेडरेशन (PTF) के 2 शिक्षक नेताओं को नोटिस जारी किए हैं। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने PTF के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा और सचिव संजय को नोटिस देकर कल की प्रस्तावित हड़ताल टालने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बता दें कि PTF संघ ने बीते 16 अप्रैल को शिक्षा विभाग को एक नोटिस दिया था। इसमें शिक्षा निदेशालय के पुनर्गठन का विरोध करते हुए कल यानी 26 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय के घेराव की बात कही थी। PTF का कहना है निदेशालय के गठन का फैसला स्टेक-होल्डर को पूछे बगैर किया गया है। यही नहीं निदेशालय का स्वरूप क्या रहेगा, इसे लेकर भी PTF को नहीं पूछा जा रहा है। PTF के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा, शिक्षा में सुधार शिक्षाविद ला सकते हैं। मगर निदेशालय के गठन के लिए शिक्षाविद को न पूछकर केवल ब्यूरोक्रेट की राय ली जा रही है। उन्होंने कहा, शिक्षाविद को कोई विश्वास में नहीं ले रहा। उन्होंने कहा, शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा अनुभव वाले लोगों को पूछा जाना चाहिए। जेल में डाल दो या सस्पेंड कर दो, हड़ताल होकर रहेगी- जगदीश जगदीश शर्मा ने कहा, उन्हें जेल में डाल तो या फिर सस्पेंड कर दो, उनकी कल की हड़ताल होकर रहेगी। यदि उनकी मांगे कल नहीं मानी गई तो PTF अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा PTF शिक्षक है। इन्होंने कल शिक्षा निदेशालय के घेराव का ऐलान कर रखा है। जाहिर है कि इससे प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। यदि शिक्षकों की मांगे नहीं मानी गई तो टीचर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं। शिक्षा सचिव द्वारा टीचरों को जारी किया गया नोटिस.. हिमाचल सरकार ने प्राइमरी टीचर फेडरेशन (PTF) के 2 शिक्षक नेताओं को नोटिस जारी किए हैं। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने PTF के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा और सचिव संजय को नोटिस देकर कल की प्रस्तावित हड़ताल टालने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बता दें कि PTF संघ ने बीते 16 अप्रैल को शिक्षा विभाग को एक नोटिस दिया था। इसमें शिक्षा निदेशालय के पुनर्गठन का विरोध करते हुए कल यानी 26 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय के घेराव की बात कही थी। PTF का कहना है निदेशालय के गठन का फैसला स्टेक-होल्डर को पूछे बगैर किया गया है। यही नहीं निदेशालय का स्वरूप क्या रहेगा, इसे लेकर भी PTF को नहीं पूछा जा रहा है। PTF के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा, शिक्षा में सुधार शिक्षाविद ला सकते हैं। मगर निदेशालय के गठन के लिए शिक्षाविद को न पूछकर केवल ब्यूरोक्रेट की राय ली जा रही है। उन्होंने कहा, शिक्षाविद को कोई विश्वास में नहीं ले रहा। उन्होंने कहा, शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा अनुभव वाले लोगों को पूछा जाना चाहिए। जेल में डाल दो या सस्पेंड कर दो, हड़ताल होकर रहेगी- जगदीश जगदीश शर्मा ने कहा, उन्हें जेल में डाल तो या फिर सस्पेंड कर दो, उनकी कल की हड़ताल होकर रहेगी। यदि उनकी मांगे कल नहीं मानी गई तो PTF अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा PTF शिक्षक है। इन्होंने कल शिक्षा निदेशालय के घेराव का ऐलान कर रखा है। जाहिर है कि इससे प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। यदि शिक्षकों की मांगे नहीं मानी गई तो टीचर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं। शिक्षा सचिव द्वारा टीचरों को जारी किया गया नोटिस..   हिमाचल | दैनिक भास्कर