हिमाचल सीएम ने मंत्रियों से की बैठक:कहा-2025-26 के बजट के लिए योजनाओं के प्रस्ताव भेजें; नेता-प्रतिपक्ष पर लगाए झूठ बोलने के आरोप

हिमाचल सीएम ने मंत्रियों से की बैठक:कहा-2025-26 के बजट के लिए योजनाओं के प्रस्ताव भेजें; नेता-प्रतिपक्ष पर लगाए झूठ बोलने के आरोप

हिमाचल सरकार 2025-26 के बजट की तैयारियों में जुट गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर रवाना होने से पहले शिमला के ओक ओवर में कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों की मीटिंग ली। सीएम ने इसमें सभी मंत्रियों और अधिकारियों को अपने अपने विभागों की योजनाएं बजट के लिए प्रस्तावित करने को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मीटिंग के बाद सीएम सुक्खू ने कहा, सोमवार-मंगलवार उनका मीटिंग डे है। उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को रिव्यू मीटिंग में बजट की तैयारी करने को कहा है। इससे पहले वित्त सचिव देवेश कुमार भी सभी विभागीय अधिकारियों की मीटिंग ले चुके हैं। इसमें विभागों को नई योजनाएं बनाने के साथ साथ बजट के लिए सुझाव देने को बोला गया है। अधिकारियों को अनावश्यक खर्च कटौती करने को कहा गया है। 2 साल से ज्यादा समय से खाली पदों को अगले बजट की योजना से बाहर करने के निर्देश दिए गए हैं। जो पद समाप्त किए गए हैं, उनकी जगह सृजित किए जाने वाले नए पदों को लेकर प्रस्ताव भेजने को बोला गया है। आज-कल शिमला में नहीं मिलेंगे सीएम सीएम सुक्खू प्रदेश वासियों को आज और कल शिमला में नहीं मिलेंगे। वह अपने गृह जिला हमीरपुर के दौरे पर है। जहां दो दिन में सीएम कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। PM से झूठ बुलवाया जा रहा सीएम सुक्खू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, अपनी आंतरिक लड़ाई की वजह से भारतीय जनता पार्टी कई भागों में बंट चुकी है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी गलत जानकारी देकर उनसे झूठ बुलवाया जा रहा है। जयराम ठाकुर अपनी गद्दी बचाने को बोल रहे झूठ सीएम ने कहा, जयराम ठाकुर अपनी गद्दी को बचाने के लिए हर दिन झूठी स्टेटमेंट दे रहे हैं। सीएम ने कहा, हिमाचल सरकार ने 5 गारंटियां पूरी कर दी है। अब दूसरी गारंटियों को पूरी करने की दिशा में प्रयास जारी है। हिमाचल सरकार 2025-26 के बजट की तैयारियों में जुट गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर रवाना होने से पहले शिमला के ओक ओवर में कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों की मीटिंग ली। सीएम ने इसमें सभी मंत्रियों और अधिकारियों को अपने अपने विभागों की योजनाएं बजट के लिए प्रस्तावित करने को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मीटिंग के बाद सीएम सुक्खू ने कहा, सोमवार-मंगलवार उनका मीटिंग डे है। उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को रिव्यू मीटिंग में बजट की तैयारी करने को कहा है। इससे पहले वित्त सचिव देवेश कुमार भी सभी विभागीय अधिकारियों की मीटिंग ले चुके हैं। इसमें विभागों को नई योजनाएं बनाने के साथ साथ बजट के लिए सुझाव देने को बोला गया है। अधिकारियों को अनावश्यक खर्च कटौती करने को कहा गया है। 2 साल से ज्यादा समय से खाली पदों को अगले बजट की योजना से बाहर करने के निर्देश दिए गए हैं। जो पद समाप्त किए गए हैं, उनकी जगह सृजित किए जाने वाले नए पदों को लेकर प्रस्ताव भेजने को बोला गया है। आज-कल शिमला में नहीं मिलेंगे सीएम सीएम सुक्खू प्रदेश वासियों को आज और कल शिमला में नहीं मिलेंगे। वह अपने गृह जिला हमीरपुर के दौरे पर है। जहां दो दिन में सीएम कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। PM से झूठ बुलवाया जा रहा सीएम सुक्खू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, अपनी आंतरिक लड़ाई की वजह से भारतीय जनता पार्टी कई भागों में बंट चुकी है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी गलत जानकारी देकर उनसे झूठ बुलवाया जा रहा है। जयराम ठाकुर अपनी गद्दी बचाने को बोल रहे झूठ सीएम ने कहा, जयराम ठाकुर अपनी गद्दी को बचाने के लिए हर दिन झूठी स्टेटमेंट दे रहे हैं। सीएम ने कहा, हिमाचल सरकार ने 5 गारंटियां पूरी कर दी है। अब दूसरी गारंटियों को पूरी करने की दिशा में प्रयास जारी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर