हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट पर आज दिल्ली में मंथन होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पार्टी हाईकमान से चर्चा के लिए आज दिल्ली रवाना हो गए हैं। सीएम दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ टिकट को लेकर चर्चा करेंगे। प्रदेश में नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है। इसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 21 जून तक नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे। भारतीय जनता पार्टी तीनों सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है, जबकि कांग्रेस के अगले एक-दो दिन में टिकट फाइनल हो सकती है। हमीरपुर में बिट्टू पर दांव खेल सकती है कांग्रेस हमीरपुर से कांग्रेस मुख्यमंत्री सुक्खू के पॉलिटिकल एडवाइजरी सुनील शर्मा (बिट्टू) को टिकट दे सकती हैं। इस सीट से साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा भी टिकट दावेदारों की रेस में है। नालागढ़ में बावा हरदीप और देहरा में डॉ. राजेश का नाम आगे माना जा रहा है। देहरा में टिकट के तलबगारों में केसीसी बैंक निदेशक चौधरी सुनील कश्यप, कामगर बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर और डीजीएम रहे सतीश ठाकुर भी टिकट दावेदारों की रेस में शामिल है। 10 जुलाई को चुनाव हिमाचल प्रदेश में आगामी 10 जुलाई को तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे। इसके लिए निर्वाचन विभाग आज नोटिफिकेशन जारी करेगा। 10 को वोटिंग और 13 जुलाई को रिजल्ट आएंगे। हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट पर आज दिल्ली में मंथन होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पार्टी हाईकमान से चर्चा के लिए आज दिल्ली रवाना हो गए हैं। सीएम दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ टिकट को लेकर चर्चा करेंगे। प्रदेश में नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है। इसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 21 जून तक नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे। भारतीय जनता पार्टी तीनों सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है, जबकि कांग्रेस के अगले एक-दो दिन में टिकट फाइनल हो सकती है। हमीरपुर में बिट्टू पर दांव खेल सकती है कांग्रेस हमीरपुर से कांग्रेस मुख्यमंत्री सुक्खू के पॉलिटिकल एडवाइजरी सुनील शर्मा (बिट्टू) को टिकट दे सकती हैं। इस सीट से साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा भी टिकट दावेदारों की रेस में है। नालागढ़ में बावा हरदीप और देहरा में डॉ. राजेश का नाम आगे माना जा रहा है। देहरा में टिकट के तलबगारों में केसीसी बैंक निदेशक चौधरी सुनील कश्यप, कामगर बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर और डीजीएम रहे सतीश ठाकुर भी टिकट दावेदारों की रेस में शामिल है। 10 जुलाई को चुनाव हिमाचल प्रदेश में आगामी 10 जुलाई को तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे। इसके लिए निर्वाचन विभाग आज नोटिफिकेशन जारी करेगा। 10 को वोटिंग और 13 जुलाई को रिजल्ट आएंगे। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हमीरपुर में इनकम टैक्स की रेड:ज्वैलरी कारोबारी की दुकानों और आवास के बाहर CRPF और अधिकारियों का पहरा
हमीरपुर में इनकम टैक्स की रेड:ज्वैलरी कारोबारी की दुकानों और आवास के बाहर CRPF और अधिकारियों का पहरा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में शनिवार सुबह इनकम टैक्स की रेड से शहर में हड़कंप मच गया है। हमीरपुर के एक व्यापारी परिवार के अलग-अलग प्रतिष्ठानों के बाहर CRPF के जवान और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारी सुबह 5.30 बजे से दुकानों के बाहर खड़े हैं। हालांकि अभी तक सुबह 7.30 बजे तक संबंधित दुकानों पर किसी तरह की कोई जांच पड़ताल शुरू नहीं हुई है। मगर जांच एजेंसी के अधिकारी-कर्मचारी शटर खोलने की इंतजार में हैं। इसी परिवार के अलग-अलग आवासों के बाहर भी जांच एजेंसी के कर्मचारी दिख रहे हैं। मौके पर मौजूद जांच एजेंसी के अधिकारी बात करने से बच रहे हैं। जिस व्यापारी की दुकानों और आवास के बाहर जांच एजेंसी है, उसका ज्वैलरी का कारोबार है। संपत्ति से जुड़ी हुई जानकारी को लेकर कार्रवाई सूत्रों की माने तो संपत्ति से जुड़ी हुई जानकारी को लेकर ही यह रेड पड़ी है। इसमें एक विशेष परिवार के अलग-अलग ठिकानों के बाहर जिस तरीके से यह इनकम टैक्स और CRPF के जवान पहरा दे रहे हैं। उससे मामला आयकर से जुड़ा लग रहा है। पीबी नंबर की डेढ़ दर्जन के करीब गाड़ियां सुबह सवा पांच बजे के बाद जैसे ही शहर में पहुंची। इसके बाद हमीरपुर शहर में खासकर व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया। लोग फोन करके इधर-उधर पूछने लगे। क्योंकि जांच एजेंसी के लोग कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं। इनोवा गाड़ी में बैठे एक अधिकारी का कहना है कि अभी जांच पड़ताल शुरू होगी और मीडिया को कुछ भी बताने वाली स्थिति नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो भी लेनदेन के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था। इसमें 5 करोड़ के लेनदेन की बात कही गई थी। उसके साथ भी इस रेड को जोड़ा जा रहा है।
शिमला में 5 बिल्डिंग खतरे की जद में:एक भवन के आगे डंगा टूटा; खाली कराई पांचों बिल्डिंग, 20 परिवार बेघर
शिमला में 5 बिल्डिंग खतरे की जद में:एक भवन के आगे डंगा टूटा; खाली कराई पांचों बिल्डिंग, 20 परिवार बेघर हिमाचल की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली के सांगटी क्षेत्र में 5 मकान खतरे की जद में आ गए हैं। एक मकान के आगे लगा डंगा गिर चुका है। इससे चार अन्य बिल्डिंग को भी खतरा पैदा हो गया है। इसे देखते हुए नगर निगम ने पांचों मकान खाली करा दिए है। इससे 20 परिवार सड़कों पर आ गए है। सांगटी में नीना निवास के आगे लगा डंगा गिर गया है। इससे उनके मकान में भी दरारें पड़नी शुरू हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने 10 और 11 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही है और भवन गिरने का खतरा पैदा हो गया है। घर सुरक्षित करने को डंगा लगाने का आग्रह प्रभावित परिवारों ने डंगा लगाकर मकान को सुरक्षित करने का आग्रह किया है। अमित शर्मा के अनुसार, उनके घर के आगे एक व्यक्ति द्वारा बरसात में भी मकान बनाने के लिए खुदाई की गई। इस वजह से उनके मकान सहित चार अन्य घरों को भी खतरा पैदा हुआ है। तिरपाल लगाकर रोका जा रहा पानी का रिसाव मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने लोगों की धुकधुकी और बढ़ा दी है। हालांकि प्रभावित परिवार ने घर के आगे के हिस्से को तिरपाल लगाकर पूरी तरह ढक दिया है, ताकि इसमें पानी का रिसाव न हो।
लवी मेले के लिए दो दिन होगा कलाकारों का ऑडिशन:4 सांस्कृतिक संध्या कराई जाएगी, 140 लोक कलाकार देते हैं प्रस्तुति
लवी मेले के लिए दो दिन होगा कलाकारों का ऑडिशन:4 सांस्कृतिक संध्या कराई जाएगी, 140 लोक कलाकार देते हैं प्रस्तुति शिमला के रामपुर में 11 से 14 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश के विभिन्न कलाकार भाग लेते हैं। इन कलाकारों के चयन को लेकर 6 से 8 नवंबर तक ऑडिशन प्रक्रिया होगी। अंतरराष्ट्रीय लवी मेला कमेटी के सचिव एवं एसडीएम निशांत तोमर ने बताया कि 11 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों के लिए 6 से 8 नवंबर तक ऑडिशन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। जिला भाषा अधिकारी की अगुवाई वाली कमेटी कलाकारों के कमेटी ऑड़िशन लेगी। इसके बाद कमेटी द्वारा चयनित कलाकार अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 150 से अधिक लोक कलाकार देते हैं प्रस्तुतियां बता दें कि, लवी मेले की चार सांस्कृतिक संध्याओं में करीब 140 लोक कलाकार प्रस्तुतियां देते हैं। विभिन्न जिलों के कलाकार अपने क्षेत्र और जिले से जुड़ी कलाओं को मंच के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं। सांस्कृतिक संध्याओं में से एक संध्या नगर परिषद द्वारा करवाई जाती है। इसके अलावा तीन संध्याओं में ऑडिशन कमेटी द्वारा चयनित कलाकारों को अपनी प्रस्तुतियां देने का मौका मिलता है।