हिसार में कांग्रेस के बागी मेयर उम्मीदवार BJP में शामिल:सैलजा समर्थक राड़ा, भूपेंद्र हुड्‌डा ने पार्टी से निकालने की चेतावनी दी थी

हिसार में कांग्रेस के बागी मेयर उम्मीदवार BJP में शामिल:सैलजा समर्थक राड़ा, भूपेंद्र हुड्‌डा ने पार्टी से निकालने की चेतावनी दी थी

हरियाणा में निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हिसार से कांग्रेस के बागी नेता रामनिवास राड़ा ने बुधवार सुबह चंडीगढ़ में भाजपा जॉइन कर ली। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। रामनिवास राड़ा कांग्रेस पार्टी से मेयर का टिकट मांग रहे थे। जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। आज वह अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा उम्मीदवार प्रवीन पोपली को समर्थन देंगे। रामनिवास राड़ा सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के करीबी हैं। टिकट न मिलने से नाराज होकर 16 फरवरी को राड़ा ने हिसार में अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी। तभी से चर्चा थी कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राड़ा के निर्दलीय नामांकन भरने पर पार्टी से निकालने की चेतावनी दी थी। विधानसभा चुनाव सावित्री जिंदल से हारे
2024 में हुए विधानसभा चुनाव में रामनिवास राड़ा हुड्‌डा गुट के बजरंग दास गर्ग का टिकट कैंसिल करवाकर खुद टिकट लेकर आए थे। तब वह निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल से चुनाव हार गए। राड़ा इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे। जबकि भाजपा उम्मीदवार कमल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। राड़ा ने हुड्डा गुट पर लगवाया था चुनाव हरवाने का आरोप
रामनिवास राड़ा ने हिसार से विधानसभा चुनाव हारने के बाद हुड्‌डा गुट पर हरवाने के आरोप लगाए थे। राड़ा ने कहा था, ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस गुट ने उन्हें हराने का काम किया। भूपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग, बीर सिंह ख्याली समेत कई अन्य नेता शामिल हैं, जिन्होंने चुनाव में सावित्री जिंदल की मदद की और मेरा विरोध किया। निकाय चुनाव में मैं इसकी भरपाई करूंगा।’ कांग्रेस से शिकायत की, नहीं हुई कार्रवाई
विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी के सामने भी रामनिवास राड़ा ने कहा था, ‘कांग्रेस ने ही कांग्रेस को हराने का काम किया। हिसार के 7-8 नेताओं ने भीतरघात किया। यह नेता हरियाणा के एक गुट से जुड़े हैं। मेरी मदद सिर्फ कुमारी सैलजा ने की। मैं उन नेताओं के घर 2 से 3 बार मदद मांगने गया, मगर मेरा टाइम खराब किया। 3, 4 और 5 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खूब टेलिफोन घुमाए और उनका एक ही इशारा था कि रामनिवास राड़ा को हराओ। सावित्री जिंदल को जिताओ। मैंने प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत के दौरे के लिए अप्लाई किया था, मगर यहां के सीनियर नेताओं ने किसी स्टार प्रचारक का दौरा नहीं होने दिया।’ राड़ा का आरोप था कि शिकायत देने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। हरियाणा में निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हिसार से कांग्रेस के बागी नेता रामनिवास राड़ा ने बुधवार सुबह चंडीगढ़ में भाजपा जॉइन कर ली। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। रामनिवास राड़ा कांग्रेस पार्टी से मेयर का टिकट मांग रहे थे। जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। आज वह अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा उम्मीदवार प्रवीन पोपली को समर्थन देंगे। रामनिवास राड़ा सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के करीबी हैं। टिकट न मिलने से नाराज होकर 16 फरवरी को राड़ा ने हिसार में अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी। तभी से चर्चा थी कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राड़ा के निर्दलीय नामांकन भरने पर पार्टी से निकालने की चेतावनी दी थी। विधानसभा चुनाव सावित्री जिंदल से हारे
2024 में हुए विधानसभा चुनाव में रामनिवास राड़ा हुड्‌डा गुट के बजरंग दास गर्ग का टिकट कैंसिल करवाकर खुद टिकट लेकर आए थे। तब वह निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल से चुनाव हार गए। राड़ा इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे। जबकि भाजपा उम्मीदवार कमल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। राड़ा ने हुड्डा गुट पर लगवाया था चुनाव हरवाने का आरोप
रामनिवास राड़ा ने हिसार से विधानसभा चुनाव हारने के बाद हुड्‌डा गुट पर हरवाने के आरोप लगाए थे। राड़ा ने कहा था, ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस गुट ने उन्हें हराने का काम किया। भूपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग, बीर सिंह ख्याली समेत कई अन्य नेता शामिल हैं, जिन्होंने चुनाव में सावित्री जिंदल की मदद की और मेरा विरोध किया। निकाय चुनाव में मैं इसकी भरपाई करूंगा।’ कांग्रेस से शिकायत की, नहीं हुई कार्रवाई
विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी के सामने भी रामनिवास राड़ा ने कहा था, ‘कांग्रेस ने ही कांग्रेस को हराने का काम किया। हिसार के 7-8 नेताओं ने भीतरघात किया। यह नेता हरियाणा के एक गुट से जुड़े हैं। मेरी मदद सिर्फ कुमारी सैलजा ने की। मैं उन नेताओं के घर 2 से 3 बार मदद मांगने गया, मगर मेरा टाइम खराब किया। 3, 4 और 5 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खूब टेलिफोन घुमाए और उनका एक ही इशारा था कि रामनिवास राड़ा को हराओ। सावित्री जिंदल को जिताओ। मैंने प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत के दौरे के लिए अप्लाई किया था, मगर यहां के सीनियर नेताओं ने किसी स्टार प्रचारक का दौरा नहीं होने दिया।’ राड़ा का आरोप था कि शिकायत देने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर