हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद सभी नेता अपनी-अपनी हार की समीक्षा करने में लगे हुए हुए हैं। हिसार जिले की बरवाला सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रहे रामनिवास घोड़ेला ने कहा समीक्षा के बाद कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेस के ही नेताओं ने साजिश की, जिसके कारण उनकी हार हुई। घोड़ेला ने कांग्रेस नेताओं के नाम पर गिनवाए और कहा कि इन्होंने वोटिंग वाले दिन और इससे एक दिन पहले कार्यकर्ताओं को फोन कर कहा कि घोड़ेला की जगह संजना सातरोड़ को वोट डलवाने हैं। घोड़ेला ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश टिकट मिलने से पहले ही शुरू हो गई थी। उनको टिकट ना मिले इसके लिए कांग्रेस मुख्यालय पर बरवाला से लोगों ने जाकर हंगामा किया। इससे पहले कांग्रेस के नलवा विधानसभा कैंडिडेट अनिल मान ने कांग्रेस नेता संपत सिंह पर हार का ठीकरा फोड़ा था और कहा था कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रत्याशी को वोट डलवाए थे। घोड़ेला ने यह लगाए आरोप टिकट ना मिलने का विरोध किया रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। मगर उनके खिलाफ साजिश शुरू से रची गई। पहले कांग्रेस दफ्तर दिल्ली जाकर कुछ लोगों ने हंगामा किया ताकि मुझे टिकट ना मिल सके। घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस ने उनको टिकट थी दी। वह कांग्रेस के कैंडिडेट थे। मगर इसे नहीं देखा गया। कांग्रेस नेताओं ने हरवाईं सीटें घोड़ेला ने कहा कि हर एक सीट को हरवाया गया। कांग्रेस के नेताओं ने ही सोचा कि बरवाला सीट हार जाएंगे तो क्या फर्क पड़ेगा, नलवा सीट हार जाओगे तो क्या फर्क पड़ेगा, उचाना हार जाएंगे तो क्या पड़ेगा। ऐसा सब सीटों पर सोचा गया और नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस पार्टी जीतने वाली सीटें हार गईं और 37 पर सिमट गई। कांग्रेस नेताओं ने इनेलो को वोट डलवाए रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश के भाई रणधीर धीरा जो बरवाला के पूर्व विधायक रह चुके हैं उन्होंने स्पेशल एक जाति का नाम लेकर कहा है कि अगर वो एमएलए बन गया तो यह सीट उस जाति के नाम हो जाएगी। ऐसे सैकड़ों साथी हैं जिन्होंने सरेआम विरोध किया। ऐसे लोगों के कारण कांग्रेस सरकार बनती रह गई। बराबर में कैंडिडेट खड़े किए घोड़ेला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के खिलाफ माहौल था। मगर कांग्रेस में बराबर में कैंडिडेट खड़े कर दिए गए। चलो कैंडिडेट खड़े कर देना आम बात है, मगर सरेआम यह कहना कि इसको वोट मत दो, चाहे इसको दे दो यह गलत बात है। हमारे पास सैकड़ों सुबूत हैं। चाहे इसमें सतेंद्र सहारण खेदड़, राजेंद्र सूरा, रणधीर धीरा हो या प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) सबने हराने का काम किया। राहुल गांधी की रैली में सांसद जयप्रकाश ने जुलूस निकाला घोड़ेला ने कहा कि प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) रैली में आकर गए और मेरा जुलूस निकालकर गए। कहा, मेरी फोटो का बदला जनता लेगी। मैं कहता हूं दावे के साथ कि हमने फोटो ना लगाई हो। हमने अपनी सैकड़ों गाड़ियों के पीछे फोटो लगाए हुए थे। इसकी क्या तकलीफ थी वो अपना कमा के खा रहा है हम अपना कमा खा रहे हैं। हमें टिकट मिला हमने चुनाव लड़ लिया। कोई जरूरी थोड़ा ना था कि हम फोटो लगाएं। फिर भी प्रोटोकॉल के हिसाब से हमारा एमपी था और उस हिसाब से हमने फोटो लगाई। इस टाईम भी ऑफिस के अंदर हमारे होर्डिंग्स पड़े हैं, जिस पर फोटो लगे हुए हैं। रैली से एक दिन पहले रात को स्पेशल AICC की ओर से जयपुर से सांसद आए हुए थे तो उन्होंने जयप्रकाश से पूछा था कि फोटो कैसे लगाने हैं। जो जयप्रकाश ने कहा था तुम अपने हिसाब से लगा लो। इसके बाद रैली में यह कहना है कि मेरी फोटो का बदला जनता लेगी यह कहां तक उचित था। नलवा कैंडिडेट अनिल मान ने संपत सिंह भी लगाए भीतरघात के आरोप हरियाणा विधानसभा चुनाव मिली हार के बाद कांग्रेस में कलह थम नहीं रही है। रविवार को हिसार के कांग्रेस भवन में नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल मान ने अपनी हार का जिम्मेदार पूर्व वित्त मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह को ठहराया था। अनिल मान ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में भी जब संपत सिंह को टिकट नहीं मिली थी तो वे भाजपा में चले गए थे। उस समय उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी रणधीर पनिहार का हराने का काम किया था। अब मुझे टिकट मिली तो उन्होंने मुझे हराने का काम किया है। चुनाव के दौरान एक पैलेस में कार्यकर्ताओं को मीटिंग की गई थी। उस मीटिंग से जुड़ी वीडियो व फोटो की रील तैयार कर सोशल मीडिया पर डाली गई। वीडियो में ‘धीरा-धीरा रणधीरा’ गाना लगाया गया था। जो कि भाजपा प्रत्याशी के नाम से मिल रहा था। हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद सभी नेता अपनी-अपनी हार की समीक्षा करने में लगे हुए हुए हैं। हिसार जिले की बरवाला सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रहे रामनिवास घोड़ेला ने कहा समीक्षा के बाद कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेस के ही नेताओं ने साजिश की, जिसके कारण उनकी हार हुई। घोड़ेला ने कांग्रेस नेताओं के नाम पर गिनवाए और कहा कि इन्होंने वोटिंग वाले दिन और इससे एक दिन पहले कार्यकर्ताओं को फोन कर कहा कि घोड़ेला की जगह संजना सातरोड़ को वोट डलवाने हैं। घोड़ेला ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश टिकट मिलने से पहले ही शुरू हो गई थी। उनको टिकट ना मिले इसके लिए कांग्रेस मुख्यालय पर बरवाला से लोगों ने जाकर हंगामा किया। इससे पहले कांग्रेस के नलवा विधानसभा कैंडिडेट अनिल मान ने कांग्रेस नेता संपत सिंह पर हार का ठीकरा फोड़ा था और कहा था कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रत्याशी को वोट डलवाए थे। घोड़ेला ने यह लगाए आरोप टिकट ना मिलने का विरोध किया रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। मगर उनके खिलाफ साजिश शुरू से रची गई। पहले कांग्रेस दफ्तर दिल्ली जाकर कुछ लोगों ने हंगामा किया ताकि मुझे टिकट ना मिल सके। घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस ने उनको टिकट थी दी। वह कांग्रेस के कैंडिडेट थे। मगर इसे नहीं देखा गया। कांग्रेस नेताओं ने हरवाईं सीटें घोड़ेला ने कहा कि हर एक सीट को हरवाया गया। कांग्रेस के नेताओं ने ही सोचा कि बरवाला सीट हार जाएंगे तो क्या फर्क पड़ेगा, नलवा सीट हार जाओगे तो क्या फर्क पड़ेगा, उचाना हार जाएंगे तो क्या पड़ेगा। ऐसा सब सीटों पर सोचा गया और नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस पार्टी जीतने वाली सीटें हार गईं और 37 पर सिमट गई। कांग्रेस नेताओं ने इनेलो को वोट डलवाए रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश के भाई रणधीर धीरा जो बरवाला के पूर्व विधायक रह चुके हैं उन्होंने स्पेशल एक जाति का नाम लेकर कहा है कि अगर वो एमएलए बन गया तो यह सीट उस जाति के नाम हो जाएगी। ऐसे सैकड़ों साथी हैं जिन्होंने सरेआम विरोध किया। ऐसे लोगों के कारण कांग्रेस सरकार बनती रह गई। बराबर में कैंडिडेट खड़े किए घोड़ेला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के खिलाफ माहौल था। मगर कांग्रेस में बराबर में कैंडिडेट खड़े कर दिए गए। चलो कैंडिडेट खड़े कर देना आम बात है, मगर सरेआम यह कहना कि इसको वोट मत दो, चाहे इसको दे दो यह गलत बात है। हमारे पास सैकड़ों सुबूत हैं। चाहे इसमें सतेंद्र सहारण खेदड़, राजेंद्र सूरा, रणधीर धीरा हो या प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) सबने हराने का काम किया। राहुल गांधी की रैली में सांसद जयप्रकाश ने जुलूस निकाला घोड़ेला ने कहा कि प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) रैली में आकर गए और मेरा जुलूस निकालकर गए। कहा, मेरी फोटो का बदला जनता लेगी। मैं कहता हूं दावे के साथ कि हमने फोटो ना लगाई हो। हमने अपनी सैकड़ों गाड़ियों के पीछे फोटो लगाए हुए थे। इसकी क्या तकलीफ थी वो अपना कमा के खा रहा है हम अपना कमा खा रहे हैं। हमें टिकट मिला हमने चुनाव लड़ लिया। कोई जरूरी थोड़ा ना था कि हम फोटो लगाएं। फिर भी प्रोटोकॉल के हिसाब से हमारा एमपी था और उस हिसाब से हमने फोटो लगाई। इस टाईम भी ऑफिस के अंदर हमारे होर्डिंग्स पड़े हैं, जिस पर फोटो लगे हुए हैं। रैली से एक दिन पहले रात को स्पेशल AICC की ओर से जयपुर से सांसद आए हुए थे तो उन्होंने जयप्रकाश से पूछा था कि फोटो कैसे लगाने हैं। जो जयप्रकाश ने कहा था तुम अपने हिसाब से लगा लो। इसके बाद रैली में यह कहना है कि मेरी फोटो का बदला जनता लेगी यह कहां तक उचित था। नलवा कैंडिडेट अनिल मान ने संपत सिंह भी लगाए भीतरघात के आरोप हरियाणा विधानसभा चुनाव मिली हार के बाद कांग्रेस में कलह थम नहीं रही है। रविवार को हिसार के कांग्रेस भवन में नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल मान ने अपनी हार का जिम्मेदार पूर्व वित्त मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह को ठहराया था। अनिल मान ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में भी जब संपत सिंह को टिकट नहीं मिली थी तो वे भाजपा में चले गए थे। उस समय उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी रणधीर पनिहार का हराने का काम किया था। अब मुझे टिकट मिली तो उन्होंने मुझे हराने का काम किया है। चुनाव के दौरान एक पैलेस में कार्यकर्ताओं को मीटिंग की गई थी। उस मीटिंग से जुड़ी वीडियो व फोटो की रील तैयार कर सोशल मीडिया पर डाली गई। वीडियो में ‘धीरा-धीरा रणधीरा’ गाना लगाया गया था। जो कि भाजपा प्रत्याशी के नाम से मिल रहा था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
अंबाला में दूसरी बार घर से भागी नाबालिग लड़की:पहले जिसके साथ गई थी, वो अभी जेल में; बेटी को लेकर परिवार चिंतित
अंबाला में दूसरी बार घर से भागी नाबालिग लड़की:पहले जिसके साथ गई थी, वो अभी जेल में; बेटी को लेकर परिवार चिंतित हरियाणा के अंबाला जिले में नाबालिग छात्रा दूसरी बार घर से फरार हो गई। पहली बार जिस युवक के साथ भागी थी, वह अंबाला सेंट्रल जेल में बंद है। अब बेटी के अचानक लापता होने से परिजन चिंता में हैं। बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो पिता ने पुलिस को शिकायत सौंप तलाश करने की गुहार लगाई है। बिहार के गांव गंगसारा निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह नाहन हाउस अंबाला सिटी में किराए पर रह रहा है। उसके पास 5 बच्चे हैं। इनमें से 3 बेटियां और 2 बेटे। उसकी 17 वर्षीय सबसे छोटी बेटी ओपन बोर्ड से 10वीं की पढ़ाई कर रही है। उसकी बेटी अप्रैल 2024 में भी दीपक नाम के युवक के साथ चली गई थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। आरोपी अभी भी अंबाला सेंट्रल जेल में बंद है। उसकी बेटी फिर बीते दिन 11 बजे घर से फरार हो गई। उसने अपनी बेटी की हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उसकी बेटी के पास एक मोबाइल भी है, जो बंद आ रहा है। पुलिस सिटी थाने की पुलिस ने धारा 140(3) BNS के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रेवाड़ी पुलिस में बड़ा फेरबदल:5 थानों के एसएचओ बदले गए, अपराध विश्लेषण प्रभाग व ग्राम प्रहरी नियुक्त
रेवाड़ी पुलिस में बड़ा फेरबदल:5 थानों के एसएचओ बदले गए, अपराध विश्लेषण प्रभाग व ग्राम प्रहरी नियुक्त हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एसपी गौरव राजपुरोहित ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए पांच थानों के एसएचओ बदल दिए हैं। इतना ही नहीं अपराध विश्लेषण प्रभाग व ग्राम प्रहरी के नए प्रभारी भी लगाए हैं। इसके साथ ही सेक्टर-6 थाने के एक एएसआई व नाहड़ चौकी के एक सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है। एसपी की ओर से जारी तबादला सूची में रोहड़ाई थाने के एसएचओ सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को हटाकर उनके स्थान पर इंस्पेक्टर रामपाल को लगाया है। इसी प्रकार पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर सीमा कुमारी को जाटूसाना, कोसली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र को रामपुर, रामपुरा थाना प्रभारी मुकेश चंद को कोसली, रामपुरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को सेक्टर-6 थाना प्रभारी लगाया है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार को रामपुरा थाना, सब इंस्पेक्टर नितेश कुमार को क्राइम एनालिसिस डिवीजन का इंचार्ज और सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को इंचार्ज ग्राम प्रहरी लगाया गया है। इसी तरह नाहड़ चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर का ताबदला सेक्टर-6 और एएसआई सुरेंद्र कुमार को सेक्टर-6 से बदलकर नाहड़ चौकी में तैनात किया है। रेवाड़ी में 13 पुलिस थाने बता दें कि 28 जून को सोनीपत से ट्रांसफर होकर आए आईपीएस गौरव राजपुरोहित ने रेवाड़ी में बतौर एसपी कार्यभार संभाला था। कार्यभार संभालने के बाद एसपी की तरफ से पहली बार थाना स्तर पर ताबदला किया गया है। बता दें कि रेवाड़ी जिले में 13 पुलिस थाना है। इनमें बावल, कसौला, धारूहेड़ा, खोल, मॉडल टाउन, सदर, साइबर क्राइम, ट्रैफिक थाना प्रभारी को छोड़कर पांच थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया है।
रोहतक में फटे दो गैस सिलेंडर:मकान में लगी भयंकर आग, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज, लोग सहमे
रोहतक में फटे दो गैस सिलेंडर:मकान में लगी भयंकर आग, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज, लोग सहमे हरियाणा में रोहतक के प्रताप चौक स्थित एक मकान में शुक्रवार की देर शाम अचानक गैस सिलेंडर फट गया। गैस सिलेंडर फटने के धमाके के साथ मकान से आग की लपटें उठने लगी। वहीं घटना के पास आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि मकान में काफी नुकसान हो गया। रोहतक के प्रताप चौक स्थित गौरव के मकान में 2 सिलेंडर अचानक से फट गए। जिसके कारण घर में आग लग गई। सिलेंडर फटने से हुए धमाके के आवाज सुनकर दूर तक के लोग सहम गए। वहीं गैस सिलेंडर फटने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन मंजिला मकान होने के कारण अंदर तक दमकल विभाग की गाड़ियों को भी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि अभी तक इस आग के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं नुकसान का आंकलन भी नहीं हो पाया है।