हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद सभी नेता अपनी-अपनी हार की समीक्षा करने में लगे हुए हुए हैं। हिसार जिले की बरवाला सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रहे रामनिवास घोड़ेला ने कहा समीक्षा के बाद कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेस के ही नेताओं ने साजिश की, जिसके कारण उनकी हार हुई। घोड़ेला ने कांग्रेस नेताओं के नाम पर गिनवाए और कहा कि इन्होंने वोटिंग वाले दिन और इससे एक दिन पहले कार्यकर्ताओं को फोन कर कहा कि घोड़ेला की जगह संजना सातरोड़ को वोट डलवाने हैं। घोड़ेला ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश टिकट मिलने से पहले ही शुरू हो गई थी। उनको टिकट ना मिले इसके लिए कांग्रेस मुख्यालय पर बरवाला से लोगों ने जाकर हंगामा किया। इससे पहले कांग्रेस के नलवा विधानसभा कैंडिडेट अनिल मान ने कांग्रेस नेता संपत सिंह पर हार का ठीकरा फोड़ा था और कहा था कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रत्याशी को वोट डलवाए थे। घोड़ेला ने यह लगाए आरोप टिकट ना मिलने का विरोध किया रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। मगर उनके खिलाफ साजिश शुरू से रची गई। पहले कांग्रेस दफ्तर दिल्ली जाकर कुछ लोगों ने हंगामा किया ताकि मुझे टिकट ना मिल सके। घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस ने उनको टिकट थी दी। वह कांग्रेस के कैंडिडेट थे। मगर इसे नहीं देखा गया। कांग्रेस नेताओं ने हरवाईं सीटें घोड़ेला ने कहा कि हर एक सीट को हरवाया गया। कांग्रेस के नेताओं ने ही सोचा कि बरवाला सीट हार जाएंगे तो क्या फर्क पड़ेगा, नलवा सीट हार जाओगे तो क्या फर्क पड़ेगा, उचाना हार जाएंगे तो क्या पड़ेगा। ऐसा सब सीटों पर सोचा गया और नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस पार्टी जीतने वाली सीटें हार गईं और 37 पर सिमट गई। कांग्रेस नेताओं ने इनेलो को वोट डलवाए रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश के भाई रणधीर धीरा जो बरवाला के पूर्व विधायक रह चुके हैं उन्होंने स्पेशल एक जाति का नाम लेकर कहा है कि अगर वो एमएलए बन गया तो यह सीट उस जाति के नाम हो जाएगी। ऐसे सैकड़ों साथी हैं जिन्होंने सरेआम विरोध किया। ऐसे लोगों के कारण कांग्रेस सरकार बनती रह गई। बराबर में कैंडिडेट खड़े किए घोड़ेला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के खिलाफ माहौल था। मगर कांग्रेस में बराबर में कैंडिडेट खड़े कर दिए गए। चलो कैंडिडेट खड़े कर देना आम बात है, मगर सरेआम यह कहना कि इसको वोट मत दो, चाहे इसको दे दो यह गलत बात है। हमारे पास सैकड़ों सुबूत हैं। चाहे इसमें सतेंद्र सहारण खेदड़, राजेंद्र सूरा, रणधीर धीरा हो या प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) सबने हराने का काम किया। राहुल गांधी की रैली में सांसद जयप्रकाश ने जुलूस निकाला घोड़ेला ने कहा कि प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) रैली में आकर गए और मेरा जुलूस निकालकर गए। कहा, मेरी फोटो का बदला जनता लेगी। मैं कहता हूं दावे के साथ कि हमने फोटो ना लगाई हो। हमने अपनी सैकड़ों गाड़ियों के पीछे फोटो लगाए हुए थे। इसकी क्या तकलीफ थी वो अपना कमा के खा रहा है हम अपना कमा खा रहे हैं। हमें टिकट मिला हमने चुनाव लड़ लिया। कोई जरूरी थोड़ा ना था कि हम फोटो लगाएं। फिर भी प्रोटोकॉल के हिसाब से हमारा एमपी था और उस हिसाब से हमने फोटो लगाई। इस टाईम भी ऑफिस के अंदर हमारे होर्डिंग्स पड़े हैं, जिस पर फोटो लगे हुए हैं। रैली से एक दिन पहले रात को स्पेशल AICC की ओर से जयपुर से सांसद आए हुए थे तो उन्होंने जयप्रकाश से पूछा था कि फोटो कैसे लगाने हैं। जो जयप्रकाश ने कहा था तुम अपने हिसाब से लगा लो। इसके बाद रैली में यह कहना है कि मेरी फोटो का बदला जनता लेगी यह कहां तक उचित था। नलवा कैंडिडेट अनिल मान ने संपत सिंह भी लगाए भीतरघात के आरोप हरियाणा विधानसभा चुनाव मिली हार के बाद कांग्रेस में कलह थम नहीं रही है। रविवार को हिसार के कांग्रेस भवन में नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल मान ने अपनी हार का जिम्मेदार पूर्व वित्त मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह को ठहराया था। अनिल मान ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में भी जब संपत सिंह को टिकट नहीं मिली थी तो वे भाजपा में चले गए थे। उस समय उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी रणधीर पनिहार का हराने का काम किया था। अब मुझे टिकट मिली तो उन्होंने मुझे हराने का काम किया है। चुनाव के दौरान एक पैलेस में कार्यकर्ताओं को मीटिंग की गई थी। उस मीटिंग से जुड़ी वीडियो व फोटो की रील तैयार कर सोशल मीडिया पर डाली गई। वीडियो में ‘धीरा-धीरा रणधीरा’ गाना लगाया गया था। जो कि भाजपा प्रत्याशी के नाम से मिल रहा था। हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद सभी नेता अपनी-अपनी हार की समीक्षा करने में लगे हुए हुए हैं। हिसार जिले की बरवाला सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रहे रामनिवास घोड़ेला ने कहा समीक्षा के बाद कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेस के ही नेताओं ने साजिश की, जिसके कारण उनकी हार हुई। घोड़ेला ने कांग्रेस नेताओं के नाम पर गिनवाए और कहा कि इन्होंने वोटिंग वाले दिन और इससे एक दिन पहले कार्यकर्ताओं को फोन कर कहा कि घोड़ेला की जगह संजना सातरोड़ को वोट डलवाने हैं। घोड़ेला ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश टिकट मिलने से पहले ही शुरू हो गई थी। उनको टिकट ना मिले इसके लिए कांग्रेस मुख्यालय पर बरवाला से लोगों ने जाकर हंगामा किया। इससे पहले कांग्रेस के नलवा विधानसभा कैंडिडेट अनिल मान ने कांग्रेस नेता संपत सिंह पर हार का ठीकरा फोड़ा था और कहा था कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रत्याशी को वोट डलवाए थे। घोड़ेला ने यह लगाए आरोप टिकट ना मिलने का विरोध किया रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। मगर उनके खिलाफ साजिश शुरू से रची गई। पहले कांग्रेस दफ्तर दिल्ली जाकर कुछ लोगों ने हंगामा किया ताकि मुझे टिकट ना मिल सके। घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस ने उनको टिकट थी दी। वह कांग्रेस के कैंडिडेट थे। मगर इसे नहीं देखा गया। कांग्रेस नेताओं ने हरवाईं सीटें घोड़ेला ने कहा कि हर एक सीट को हरवाया गया। कांग्रेस के नेताओं ने ही सोचा कि बरवाला सीट हार जाएंगे तो क्या फर्क पड़ेगा, नलवा सीट हार जाओगे तो क्या फर्क पड़ेगा, उचाना हार जाएंगे तो क्या पड़ेगा। ऐसा सब सीटों पर सोचा गया और नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस पार्टी जीतने वाली सीटें हार गईं और 37 पर सिमट गई। कांग्रेस नेताओं ने इनेलो को वोट डलवाए रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश के भाई रणधीर धीरा जो बरवाला के पूर्व विधायक रह चुके हैं उन्होंने स्पेशल एक जाति का नाम लेकर कहा है कि अगर वो एमएलए बन गया तो यह सीट उस जाति के नाम हो जाएगी। ऐसे सैकड़ों साथी हैं जिन्होंने सरेआम विरोध किया। ऐसे लोगों के कारण कांग्रेस सरकार बनती रह गई। बराबर में कैंडिडेट खड़े किए घोड़ेला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के खिलाफ माहौल था। मगर कांग्रेस में बराबर में कैंडिडेट खड़े कर दिए गए। चलो कैंडिडेट खड़े कर देना आम बात है, मगर सरेआम यह कहना कि इसको वोट मत दो, चाहे इसको दे दो यह गलत बात है। हमारे पास सैकड़ों सुबूत हैं। चाहे इसमें सतेंद्र सहारण खेदड़, राजेंद्र सूरा, रणधीर धीरा हो या प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) सबने हराने का काम किया। राहुल गांधी की रैली में सांसद जयप्रकाश ने जुलूस निकाला घोड़ेला ने कहा कि प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) रैली में आकर गए और मेरा जुलूस निकालकर गए। कहा, मेरी फोटो का बदला जनता लेगी। मैं कहता हूं दावे के साथ कि हमने फोटो ना लगाई हो। हमने अपनी सैकड़ों गाड़ियों के पीछे फोटो लगाए हुए थे। इसकी क्या तकलीफ थी वो अपना कमा के खा रहा है हम अपना कमा खा रहे हैं। हमें टिकट मिला हमने चुनाव लड़ लिया। कोई जरूरी थोड़ा ना था कि हम फोटो लगाएं। फिर भी प्रोटोकॉल के हिसाब से हमारा एमपी था और उस हिसाब से हमने फोटो लगाई। इस टाईम भी ऑफिस के अंदर हमारे होर्डिंग्स पड़े हैं, जिस पर फोटो लगे हुए हैं। रैली से एक दिन पहले रात को स्पेशल AICC की ओर से जयपुर से सांसद आए हुए थे तो उन्होंने जयप्रकाश से पूछा था कि फोटो कैसे लगाने हैं। जो जयप्रकाश ने कहा था तुम अपने हिसाब से लगा लो। इसके बाद रैली में यह कहना है कि मेरी फोटो का बदला जनता लेगी यह कहां तक उचित था। नलवा कैंडिडेट अनिल मान ने संपत सिंह भी लगाए भीतरघात के आरोप हरियाणा विधानसभा चुनाव मिली हार के बाद कांग्रेस में कलह थम नहीं रही है। रविवार को हिसार के कांग्रेस भवन में नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल मान ने अपनी हार का जिम्मेदार पूर्व वित्त मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह को ठहराया था। अनिल मान ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में भी जब संपत सिंह को टिकट नहीं मिली थी तो वे भाजपा में चले गए थे। उस समय उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी रणधीर पनिहार का हराने का काम किया था। अब मुझे टिकट मिली तो उन्होंने मुझे हराने का काम किया है। चुनाव के दौरान एक पैलेस में कार्यकर्ताओं को मीटिंग की गई थी। उस मीटिंग से जुड़ी वीडियो व फोटो की रील तैयार कर सोशल मीडिया पर डाली गई। वीडियो में ‘धीरा-धीरा रणधीरा’ गाना लगाया गया था। जो कि भाजपा प्रत्याशी के नाम से मिल रहा था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में ज्वैलर्स की दुकान पर लूट:मालिक के बेटे को मारी गोली; कैश और आभूषण लूटे; बुजुर्ग ग्राहक से भी लूटपाट
रेवाड़ी में ज्वैलर्स की दुकान पर लूट:मालिक के बेटे को मारी गोली; कैश और आभूषण लूटे; बुजुर्ग ग्राहक से भी लूटपाट हरियाणा में रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े एक ज्वैलर्स शोरूम पर लूट की। बदमाशों ने 3 राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली शोरूम के मालिक के बेटे को लगी। साथ ही बदमाश कैश के अलावा आभूषण लूट ले गए। सूचना के बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही पूरे जिले में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बावल शहर निवासी प्रीतम सिंह सोनी ने कटला बाजार में कोमल ज्वैलर्स के नाम से शोरूम खोला हुआ है। सोमवार को वह अपने बेटे के साथ शोरूम पर थे। एक बुजुर्ग महिला उनके शोरूम पर खरीददारी कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश उनके शोरूम में दाखिल हुए। बदमाशों ने सीधे प्रीतम सिंह के माथे पर पिस्टल तान दी। एक बदमाश ने हाथ में डंडा लिया हुआ था। डंडे से बदमाश ने शोरूम के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। इसके बाद वहां रखे आभूषण लूटकर बैग में डालने शुरू किए तो प्रीतम के बेटे ने विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने दो राउंड हवा में फायर किए। जिससे सभी सहम गए। इसके बाद बदमाशों ने सोने व चांदी के आभूषण लूटने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं गल्ले में रखा कैश भी निकाल लिया। इसके साथ ही खरीददारी कर रही बुजुर्ग महिला के कानों के कुंडल भी छीन लिए। बदमाश जैसे ही वारदात कर भागने लगे तो एक बदमाश को प्रीतम सिंह के बेटे ने पकड़ लिया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली प्रीतम के बेटे के पैर में लगी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद सबसे पहले बावल थाना प्रभारी लाजपत मौके पर पहुंचे। इसके बाद बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण के अलावा एसपी गौरव राजपुरोहित ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। लोकल पुलिस के अलावा सीआईए की टीमें बदमाशों की धर पकड़ में लगी हुई है।
कैथल में सिर में चोट मार पति की हत्या:घर में ही किराना की दुकान चलाता था; पत्नी बोली- सीढ़ियों से गिरा
कैथल में सिर में चोट मार पति की हत्या:घर में ही किराना की दुकान चलाता था; पत्नी बोली- सीढ़ियों से गिरा हरियाणा के कैथल में एम महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। व्यक्ति के सिर पर चोट का निशान और गले पर नीला निशान मिला है। मृतक का भाई घर आया तो दरवाजा काफी देर बाद खोला गया। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत सीढ़ियों से गिर कर हुई है। पुलिस ने फिलहाल पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला फरार है। कलायत थाना में दी शिकायत में कैथल के गांव बात्ता निवासी नंत राम ने बताया कि वे चार भाई हैं। उनमें से सबसे छोटा 38 वर्षीय रोहताश है। रोहताश की शादी करीब 12 साल पहले चोचड़ा निवासी किरण बाला के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। इसमें एक आठ साल की बेटी और छह साल का बेटा है। उसका भाई रोहताश अपने मकान में शिवम किराणा स्टोर के नाम से दुकान चलाता था। उसने बताया कि वह 26 जून को शाम को अपने भाई रोहताश के मकान की तरफ हालचाल पूछने आया था। तब देखा की रोहताश के मकान के दरवाजे बंद हैं व दुकान भी बंद है। उसने बाहर से ही रोहताश के नाम की आवाज लगाई। तीन बार आवाज लगाने के बाद रोहताश की पत्नी ने दरवाजा खोला। बताया कि रोहताश को मकान की सीढियों से गिरने के कारण चोट लगी है। नंतराम ने बताया कि वह मकान के अंदर किरण के साथ गया। तब देखा की भाई रोहताश मकान के सबसे पिछले कमरे में चारपाई पर लेटा हुआ था। उसके सिर में चोटें लगी थी और खून निकल रहा था। उसकी पूरी गर्दन नीली हुई थी। उसी समय रोहताश की घरवाली ने बताया कि की रोहताश की मौत हो चुकी है। फिर वह वापस आया व अपने परिवार के सतीश कुमार को बताया। इनके साथ मौका पर पहुंचा। फिर हमने रोहताश को चारपाई से नीचे उतारकर चैक किया तो उसकी सांसें बंद हो चुकी थी। इसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इस घटना बारे सूचना दी। उसने पहले से ही किरण के मुंह से यह सुना था कि वह रोहताश को निपटा कर घर जाएगी। इसलिए उसे पूरा शक है कि रोहताश को उसकी पत्नी किरणबाला ने चोटें मारकर हत्या की है। कलायत थाना के जांच अधिकारी ASI राजेश ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी किरण के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है। अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
हरियाणा में मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड किया:कर्मचारी बोले- DEEO अहंकारी है; BJP नेता ने कहा- मेरे पास भी इसकी शिकायतें आईं
हरियाणा में मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड किया:कर्मचारी बोले- DEEO अहंकारी है; BJP नेता ने कहा- मेरे पास भी इसकी शिकायतें आईं हरियाणा के हिसार में पब्लिक हेल्थ मंत्री डॉ. बनवारी लाल रविवार को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग करने पहुंचे। यहां उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने कहा कि तुरंत उनका ट्रांसफर किया जाए। मीटिंग शुरू होने के बाद जिला मौलिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी मंत्री के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि हिसार की DEEO निर्मल दहिया की कार्यप्रणाली अहंकार से भरी है। वह कर्मचारियों का शोषण कर रही हैं। कर्मचारियों को बिना काम के देर तक बिठाकर रखती हैं। मिसबिहेव करती हैं। इस दौरान भाजपा नेता मनदीप मलिक ने भी निर्मल दहिया की शिकायत की। मलिक ने कहा कि उनकी कई शिकायतें उनके पास भी आई हैं। मंत्री ने DC प्रदीप दहिया को कहा कि उनके आदेशों को लागू किया जाए और शिकायतों का वक्त पर निपटारा किया जाए। वहीं गांव शिकारपुर के लोगों ने कहा कि यहां की महिला डिपो होल्डर राशन बांटने नहीं आती। जो व्यक्ति महीने के आखिरी एक दिन आता है, वह मशीन न चलने और राशन खत्म होने का बहाना बना देता है। मंत्री ने इस मामले में हिसार SDM की अगुआई में कमेटी बनाकर जांच करने को कहा। इन मामलों की हुई सुनवाई
1. गांव किरोड़ी निवासी भतेरी ने जहरीला स्प्रे करके फसल को खराब करने की शिकायत दी थी। पुलिस प्रशासन द्वारा मंत्री को अवगत करवाया गया कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया जा चुका था, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। यह पारिवारिक मामला है, जिसमें कोर्ट में केस विचाराधीन है। मंत्री ने कहा कि कोर्ट के फैसले उपरांत आगामी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 2. बरवाला वार्ड नंबर-6 के वार्डवासियों ने कहा कि पशुओं को पानी पिलाने के लिए जोहड़ छोड़ा गया था, अब इस जोहड़ पर कब्जा होने पर सभी वार्डवासियों को पशुओं को पानी मिलाने की समस्या हो रही है। इस पर सचिव नगरपालिका ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल को अवगत करवाया कि कब्जा हटवाया जा चुका है और शिकायतकर्ता संतुष्ट हैं। 3. गांव किनाला निवासी इंशवती ने जमीन हड़पने व खेत के पानी का नाला बंद करने की शिकायत दी थी, जिसके उपरांत उन्होंने नहरी विभाग में केस किया था, जिसका फैसला उनके हक मे आने पर प्रशासन द्वारा नाला खुलवा दिया गया था, अब शिकायतकर्ता संतुष्ट है। 4. गांव रामनगर निवासी महिला ने अपनी शिकायत में एक व्यक्ति द्वारा परेशान करने की शिकायत दी। इस बारे पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई, जिस पर अब शिकायतकर्ता संतुष्ट है। 5. मिलिट्री स्टेशन हिसार कार्यालय से लेफ्टिनेंट स्टेशन कमांडर अधिकारी यशबीर सिंह ने अपनी शिकायत में लिखा था कि गांव भोजराज में एक प्रशिक्षण केंद्र तक पहुंचने के मार्ग पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे सड़क की चौडाई 27.5 फीट से घटकर 16 फीट रह गई है। इस कारण सेना वाहनों के आवाजाही में समस्या पैदा हो रही है। इस पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा मंत्री को अवगत करवाया गया कि जमीन की पैमाइश कर टेंडर करा दिया गया है, जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। 6. हिसार सेक्टर-14 निवासी नीलम रानी ने शिकायत दी कि उनके मकान के साथ लगते प्लाट में 5 मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण उनके मकान में दरारें आना शुरू हो गई हैं। HSVP ईओ बताया कि शिकायतकर्ता को मुआवजा दिया जा चुका है, शिकायतकर्ता संतुष्ट है। 7. गांव खेड़ी जालब निवासी संतोष ने लाडली पेंशन न बनाए जाने की शिकायत दी थी। इस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता की पेंशन बनाई जा चुकी है। 8. गांव शिकारपुर निवासी रणसिंह ने अपनी शिकायत में लिखा कि उनके गांव में डिपो होल्डर उर्मिला कभी राशन वितरण के लिए गांव नहीं आती। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति डिपो चला रहा है वो हमेशा महीने के आखिरी एक या दिन आता है और उसमें भी मशीन न चलने और राशन खत्म होने की बातें करता है, जिस कारण कई लोगों को राशन का वितरण नहीं हो पा रहा है। मंत्री ने SDM हिसार की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए। 9. हिसार अर्बन एस्टेट-2 निवासी केके सैनी ने अपनी शिकायत में लिखा कि संपत्ति को सहायक रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटी हिसार द्वारा बार-बार अटैच कर लिया जाता है। सहायक रजिस्ट्रार द्वारा बताया गया कि मामला जिला रजिस्ट्रार के पास विचाराधीन है। मंत्री ने जिला रजिस्ट्रार के फैसले उपरांत मामले का अगली बैठक में लाने के निर्देश दिए। 10. जगदीश कालोनी हांसी निवासी पवन ने हांसी मेन रोड पर सिसाय पुल से नेहरू कॉलेज के बीच में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से नाजायज कब्जा करने की शिकायत दी थी। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। 11. होली चाइल्ड स्कूल हिसार की प्रधानाचार्य ने स्कूल के सामने शराब के ठेका होने की शिकायत दी थी। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि ठेके का स्थान बदल दिया है। 12. वकील विशाल खटकड़ ने अवैध कालोनी में निर्माण रुकवाने व इसमें संलिप्त कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की शिकायत दी थी। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 13. गांव सिसाय बोलान निवासी रतन सिंह की मारपीट की शिकायत पर मंत्री ने संबंधित DSP को आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। 14. जगदीश चंद्र ने हांसी की कयामसर झील में डाले जा रहे गंदे पानी को रुकवाने बारे शिकायत दी थी। मंत्री ने हांसी पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 15. गांव मुगलपुरा के सरपंच द्वारा पीने के पानी की पाइप लाइन से कनेक्शन देने बारे अनुरोध किया गया था। मंत्री ने SDM की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए। 16. महावीर कालोनी निवासी रामकुमार वर्मा गली में सीवरेज का पानी भरने की शिकायत थी। इस पर मंत्री ने जन-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया
जनस्वास्थ्य, अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल की अध्यक्षता में मासिक बैठक से पूर्व गांव गढ़ी में जलापूर्ति सुधार के लिए अतिरिक्त सरचंनाओं का निर्माण, गांव ढ़ंढेरी में जलापूर्ति योजना का नवीनीकरण, गांव देप्पल में जलापूर्ति योजना का नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य, गांव ढ़ाणी मेंहदा में जलघर, गांव कुंभा में बूस्टिंग स्टेशन व जल वितरण प्रणाली के कार्य, गांव ढ़ाणी पाल में जलघर निर्माण, गांव कुलाना में जलापूर्ति के लिए पानी के प्रबंध कार्य, हिसार विधानसभा क्षेत्र में 23.985 किलोमीटर लंबी 12 सड़कों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण आदि कार्यों का शिलान्यास भी किया।