हिसार में किसानों ने सरकार को चेताया:मांगे पूरी नही की तो लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में फिर देंगे झटका

हिसार में किसानों ने सरकार को चेताया:मांगे पूरी नही की तो लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में फिर देंगे झटका

हिसार जिले के हांसी क्षेत्र में स्थित रामायण टोल प्लाजा पर शनिवार को भारतीय किसान नौजवान यूनियन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान नौजवान यूनियन हिसार के जिला अध्यक्ष दशरथ मलिक ने की। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान संगठनों की जो 12 मांग भारत सरकार के पास पेंडिंग है, उन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अगर उनकी मांगों पर जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो जिस तरह बीजेपी सरकार को लोकसभा में हार का मुंह देखना पड़ा था। उसी तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी हार का मुंह देखना पड़ेगा। सुविधाओं में नहीं की जानी चाहिए कटौती किसान रामायण टोल प्लाजा प्रधान राजू खरड़, उपप्रधान कैलाश मलिक, नसीब कुमार, जगबीर डंडेरी, मुकेश मलिक, रघबीर कुंडू, मोनू न्याना, कृष्ण देपल इत्यादि ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किसानों के तीन लाख तक के क्रेडिट कार्ड बनाने शुरू किए थे, उनको अब बढ़ाकर 20 लाख रुपए किया जाए। ऐसे छोटे मजदूर व किसान जो ठेके पर जमीन लेकर खेती करते हैं और फसल बेचने पर उनकी फसल की पेमेंट बैंक खाते में आने पर उनके राशन कार्ड या अन्य सुविधाओं में कटौती की जाती है, वह नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि किसान काफी पैसा खाद, बीज व कीटनाशक दवाइयां खरीदने पर खर्च करता है, वो बेची गई फसल में से कम होना चाहिए। परमिट पूरा होने के बाद दी जाए बिजली हिसार जिले में जितनी भी माइनर लगती हैं, उन सभी का पानी टेल तक पहुंचाया जाए, ताकि किसानों को पानी से संबंधित कोई भी समस्या ना हो, बिजली निगम दोबारा की जाने वाली रिपेयरिंग के दौरान किसानों की काटी गई बिजली को परमिट पूरा होने के बाद दी जाए। वन विभाग द्वारा नहरों व माईनरों पर लगाए जाने वाले पौधे किसान की जमीन से 10 फुट नहर की तरफ लगाए जाएं इत्यादि मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए। हिसार जिले के हांसी क्षेत्र में स्थित रामायण टोल प्लाजा पर शनिवार को भारतीय किसान नौजवान यूनियन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान नौजवान यूनियन हिसार के जिला अध्यक्ष दशरथ मलिक ने की। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान संगठनों की जो 12 मांग भारत सरकार के पास पेंडिंग है, उन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अगर उनकी मांगों पर जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो जिस तरह बीजेपी सरकार को लोकसभा में हार का मुंह देखना पड़ा था। उसी तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी हार का मुंह देखना पड़ेगा। सुविधाओं में नहीं की जानी चाहिए कटौती किसान रामायण टोल प्लाजा प्रधान राजू खरड़, उपप्रधान कैलाश मलिक, नसीब कुमार, जगबीर डंडेरी, मुकेश मलिक, रघबीर कुंडू, मोनू न्याना, कृष्ण देपल इत्यादि ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किसानों के तीन लाख तक के क्रेडिट कार्ड बनाने शुरू किए थे, उनको अब बढ़ाकर 20 लाख रुपए किया जाए। ऐसे छोटे मजदूर व किसान जो ठेके पर जमीन लेकर खेती करते हैं और फसल बेचने पर उनकी फसल की पेमेंट बैंक खाते में आने पर उनके राशन कार्ड या अन्य सुविधाओं में कटौती की जाती है, वह नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि किसान काफी पैसा खाद, बीज व कीटनाशक दवाइयां खरीदने पर खर्च करता है, वो बेची गई फसल में से कम होना चाहिए। परमिट पूरा होने के बाद दी जाए बिजली हिसार जिले में जितनी भी माइनर लगती हैं, उन सभी का पानी टेल तक पहुंचाया जाए, ताकि किसानों को पानी से संबंधित कोई भी समस्या ना हो, बिजली निगम दोबारा की जाने वाली रिपेयरिंग के दौरान किसानों की काटी गई बिजली को परमिट पूरा होने के बाद दी जाए। वन विभाग द्वारा नहरों व माईनरों पर लगाए जाने वाले पौधे किसान की जमीन से 10 फुट नहर की तरफ लगाए जाएं इत्यादि मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर