हरियाणा के हिसार में नेशनल हाईवे-9 पर शनिवार को चलती कार में आग लग गई। कार में एक बच्ची और दो कोर्ट कर्मचारी सवार थे। तीनों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई। इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। थोड़ी देर में यहां घटनास्थल से सीएम सैनी का काफिला गुजरने वाला था। उससे पहले ही यह हादसा हुआ। मगर, फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन पुलिस असली कारणों की जांच कर रही है। उधर, कार जलने के बाद तीनों लोग बस से हिसार के लिए रवाना हुए। पुलिस ने भी कार को सड़क से हटवाकर किनारे खड़ा करा दिया है। हांसी से हिसार जा रहे थे कार सवार
हांसी की रूप नगर कॉलोनी के रहने वाला राजकुमार हिसार कोर्ट में कर्मचारी हैं। शनिवार की सुबह वह अपने साथी और उसकी बेटी को लेकर हिसार के लिए अपनी रिट्ज कार से निकले थे। नेशनल हाईवे-9 पर गीता चौक पार करने के बाद KFC के पास पहुंचे तो गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने लगा। धुआं देख राजकुमार तुरंत गाड़ी को बीच हाईवे से सड़क किनारे तक लाए। मगर, तब तक कार ने आग पकड़ ली। इस पर तीनों कार से तुरंत कूदकर बाहर आ गए। कुछ ही सेकेंड में तेज लपटों से घिर गई कार
राजकुमार ने बताया कि जैसे ही तीनों लोग गाड़ी से नीचे उतरे उसी वक्त एकदम से आग भड़क गई। देखते ही देखते कार ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। उसने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। उन्होंने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ देर में ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। उन्होंने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायरमैन जसवीर सिंह ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो आग पूरी भड़की हुई थी और गाड़ी काफी जल चुकी थी। कुछ समय बाद ही गुजरना था सीएम का काफिला
जिस स्थान पर कार में आग लगी, उसी रास्ते से कुछ देर के बाद ही मुख्यमंत्री नायब सैनी का काफिला गुजरना था। CM हिसार में साइक्लोथोन यात्रा का शुभारंभ के करने पहुंचे थे। उन्हें रोहतक में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था। इसी को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया था। CM का काफिला गुजरने तक आग पर काबू पा लिया गया था। कार में कैसे लगी आग, नहीं चस सका पता
कार में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका। राजकुमार ने बताया कि उसकी कार डीजल ईंधन पर चलती है। हो सकता है कि चूहों ने तार काट दी हो या फिर एयर कंडीशनर में आग लगी हो। मगर, गनीमत रही कि वे सकुशल गाड़ी से उतर गए। उधर, फायरमैन जसवीर सिंह ने बताया कि टेंपरेचर बढ़ने लगा है। गर्मी के कारण भी वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। वाहनों में भी कई कारणों से आग लग जाती है। पता किया जा रहा है कि कार में आग कैसे लगी। हरियाणा के हिसार में नेशनल हाईवे-9 पर शनिवार को चलती कार में आग लग गई। कार में एक बच्ची और दो कोर्ट कर्मचारी सवार थे। तीनों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई। इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। थोड़ी देर में यहां घटनास्थल से सीएम सैनी का काफिला गुजरने वाला था। उससे पहले ही यह हादसा हुआ। मगर, फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन पुलिस असली कारणों की जांच कर रही है। उधर, कार जलने के बाद तीनों लोग बस से हिसार के लिए रवाना हुए। पुलिस ने भी कार को सड़क से हटवाकर किनारे खड़ा करा दिया है। हांसी से हिसार जा रहे थे कार सवार
हांसी की रूप नगर कॉलोनी के रहने वाला राजकुमार हिसार कोर्ट में कर्मचारी हैं। शनिवार की सुबह वह अपने साथी और उसकी बेटी को लेकर हिसार के लिए अपनी रिट्ज कार से निकले थे। नेशनल हाईवे-9 पर गीता चौक पार करने के बाद KFC के पास पहुंचे तो गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने लगा। धुआं देख राजकुमार तुरंत गाड़ी को बीच हाईवे से सड़क किनारे तक लाए। मगर, तब तक कार ने आग पकड़ ली। इस पर तीनों कार से तुरंत कूदकर बाहर आ गए। कुछ ही सेकेंड में तेज लपटों से घिर गई कार
राजकुमार ने बताया कि जैसे ही तीनों लोग गाड़ी से नीचे उतरे उसी वक्त एकदम से आग भड़क गई। देखते ही देखते कार ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। उसने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। उन्होंने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ देर में ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। उन्होंने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायरमैन जसवीर सिंह ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो आग पूरी भड़की हुई थी और गाड़ी काफी जल चुकी थी। कुछ समय बाद ही गुजरना था सीएम का काफिला
जिस स्थान पर कार में आग लगी, उसी रास्ते से कुछ देर के बाद ही मुख्यमंत्री नायब सैनी का काफिला गुजरना था। CM हिसार में साइक्लोथोन यात्रा का शुभारंभ के करने पहुंचे थे। उन्हें रोहतक में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था। इसी को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया था। CM का काफिला गुजरने तक आग पर काबू पा लिया गया था। कार में कैसे लगी आग, नहीं चस सका पता
कार में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका। राजकुमार ने बताया कि उसकी कार डीजल ईंधन पर चलती है। हो सकता है कि चूहों ने तार काट दी हो या फिर एयर कंडीशनर में आग लगी हो। मगर, गनीमत रही कि वे सकुशल गाड़ी से उतर गए। उधर, फायरमैन जसवीर सिंह ने बताया कि टेंपरेचर बढ़ने लगा है। गर्मी के कारण भी वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। वाहनों में भी कई कारणों से आग लग जाती है। पता किया जा रहा है कि कार में आग कैसे लगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
