हिसार में दोपहर 1 बजे तक 34.99% वोटिंग:नलवा में सबसे ज्यादा मतदान; पुलिस ने जलेबी लगा वोटरों को लुभाने वालों के टेंट उखाड़े

हिसार में दोपहर 1 बजे तक 34.99% वोटिंग:नलवा में सबसे ज्यादा मतदान; पुलिस ने जलेबी लगा वोटरों को लुभाने वालों के टेंट उखाड़े

हिसार लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। यहां दोपहर 1 बजे तक 34.99% मतदान हो चुका है। इस सीट पर 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हिसार सीट पर भाजपा ने रणजीत चौटाला, कांग्रेस ने जयप्रकाश, इनेलो ने सुनैना चौटाला और जजपा ने नैना चौटाला को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कुलदीप बिश्नोई ने विधायक बेटे भव्य बिश्नोई और पत्नी रेणूका बिश्नोई के साथ मतदान किया। रणजीत चौटाला, नैना चौटाला और सुनैना चौटाला ने सिरसा में मतदान किया। हालांकि जयप्रकाश ने अभी मतदान नहीं किया है। उनकी वोट कैथल जिले के कलायत में है। इसी बीच हिसार में बरवाला के सुलखनी गांव में मतदान केंद्र बाहर लगा टेंट पुलिस ने हटा दिया। यहां वोटरों को लुभाने के लिए जलेबियां बांटी जा रही थी। दोपहर 1 बजे तक के मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग नलवा और सबसे कम बवानीखेड़ा में हुई। हिसार लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। यहां दोपहर 1 बजे तक 34.99% मतदान हो चुका है। इस सीट पर 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हिसार सीट पर भाजपा ने रणजीत चौटाला, कांग्रेस ने जयप्रकाश, इनेलो ने सुनैना चौटाला और जजपा ने नैना चौटाला को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कुलदीप बिश्नोई ने विधायक बेटे भव्य बिश्नोई और पत्नी रेणूका बिश्नोई के साथ मतदान किया। रणजीत चौटाला, नैना चौटाला और सुनैना चौटाला ने सिरसा में मतदान किया। हालांकि जयप्रकाश ने अभी मतदान नहीं किया है। उनकी वोट कैथल जिले के कलायत में है। इसी बीच हिसार में बरवाला के सुलखनी गांव में मतदान केंद्र बाहर लगा टेंट पुलिस ने हटा दिया। यहां वोटरों को लुभाने के लिए जलेबियां बांटी जा रही थी। दोपहर 1 बजे तक के मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग नलवा और सबसे कम बवानीखेड़ा में हुई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर