हिसार में मोहल्ला कसाबा में एक बुजुर्ग ने दो प्रॉपर्टी डीलरों से परेशान होकर फांसी लगा ली। बुजुर्ग की उम्र 66 साल थी और वह धोखाधड़ी से प्रॉपर्टी बेचे जाने और प्रॉपर्टी की पूरी रकम न मिलने से परेशान था। पुलिस ने बेटे केशव की शिकायत पर दो प्रॉपर्टी डीलर सचिन और अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बेटे का कहना है कि सचिन से हमें 39 लाख और अक्षय से 3 लाख 50 हजार रुपये लेने हैं। केशव ने बताया कि मेरी मां सरोज के नाम पर कसाबा मोहल्ला में एक मकान था, जिसे मेरी मां ने 19 नवंबर 2024 को सचिन पुत्र सत्यवान गांव सिसाय बोलान को बेच दिया, जिसने मेरी मां को धोखे में रखकर मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली और पूरी रकम नहीं दी। सचिन से भाईचारे में पंचायत में भी पैसे देने को कहा था। लेकिन सचिन ने पैसे नहीं दिए। इस बात से पिता काफी परेशान था। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर प्रॉपर्टी डीलर सचिन और अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बेटे ने सारी बात बताई..
1. पिता ने ग्राउंड फ्लोर पर फंदा लगाया
बेटे केशव ने बताया कि उनके पिता हररोज खाना खाने के बाद मकान के ग्राउंड फ्लोर पर चले गए। मैं वा मेरी मां सरोज मकान के ऊपर वाले फ्लोर पर थे। करीब 1.30 दोपहर मैं नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गया तो मैने देखा की पिता शॉल से हुक से बंधे फंदे पर लटके हुए थे। तभी मैंने मेरी मां को जोर से आवाज लगाकर बुलाया तभी मेरी मां व भाई सूर्यकांत भी आ गए। फिर हमने मेरे पिता को फंदा की गांठ खोलकर नीचे उतारा। 2. रिश्तेदारों को बुलाया, फोन पर सूचना दी
शिकायतकर्ता ने बताया कि हमने अपने रिश्तेदारों को फोन किया। करीब 4 बजे हमारे रिश्तेदार आने के बाद हमने करीब शाम 4.20 पर पुलिस को सूचना दी। मैं व मेरे रिश्तेदारों के साथ पिता को लेकर सरकारी अस्पताल हिसार गए जो डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया। 3. मां को धोखे में रखकर मकान की रजिस्ट्री करवाई
शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरी माता सरोज के नाम कसाबा मोहल्ला में मकान था, जो मेरी मां ने 19 नवंबर 2024 को सचिन पुत्र सत्यवान गांव सिसाय बोलान को बेचा था, जिसने मेरी मां को धोखे में रखकर मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली और पूरे पैसे नहीं दिए। सचिन के साथ भाईचारे में भी पंचायती तौर पर भी पैसे देने बारे कहा मगर, उसने पैसे नहीं दिए। इसी बात को लेकर मेरे पिता परेशान रहते थे। 4. पिता को मानसिक अघात लगा, परेशान रहने लगे
बेटे केशव ने बताया कि धोखे से मकान बिकने पर मेरे पिता बार-बार कहते थे कि हमारी दुकानें भी बिक गई मकान भी बिक गया और सचिन व अक्षय ने पैसे भी नहीं दिए। हम तो रोड पर आ गए हैं। सचिन व अक्षय की वजह से हमारा सबकुछ तो खत्म हो गया। पिता कहते थे कि मैं अब और जीना नहीं चाहता। हमारे परिवार को तो सचिन व अक्षय ने बर्बाद कर दिया है हमारे सारे पैसे खा गए। 5. सचिन और अक्षय प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं
बेटे केशव ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर अक्षय और सचिन की बात से परेशान मेरे पिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सचिन व अक्षय मलिक प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और मुलतानी चौंक पर अपना दफ्तर बना रखा है। सचिन से हमने 39 लाख रुपए और अक्षय से हमने 3 लाख 50 हजार रुपए लेने हैं। सचिन व अक्षय बार-बार आकर मकान पर कब्जा करने के लिए दबाव बना रहे थे जिस वजह से मेरे पिता ने परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हिसार में मोहल्ला कसाबा में एक बुजुर्ग ने दो प्रॉपर्टी डीलरों से परेशान होकर फांसी लगा ली। बुजुर्ग की उम्र 66 साल थी और वह धोखाधड़ी से प्रॉपर्टी बेचे जाने और प्रॉपर्टी की पूरी रकम न मिलने से परेशान था। पुलिस ने बेटे केशव की शिकायत पर दो प्रॉपर्टी डीलर सचिन और अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बेटे का कहना है कि सचिन से हमें 39 लाख और अक्षय से 3 लाख 50 हजार रुपये लेने हैं। केशव ने बताया कि मेरी मां सरोज के नाम पर कसाबा मोहल्ला में एक मकान था, जिसे मेरी मां ने 19 नवंबर 2024 को सचिन पुत्र सत्यवान गांव सिसाय बोलान को बेच दिया, जिसने मेरी मां को धोखे में रखकर मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली और पूरी रकम नहीं दी। सचिन से भाईचारे में पंचायत में भी पैसे देने को कहा था। लेकिन सचिन ने पैसे नहीं दिए। इस बात से पिता काफी परेशान था। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर प्रॉपर्टी डीलर सचिन और अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बेटे ने सारी बात बताई..
1. पिता ने ग्राउंड फ्लोर पर फंदा लगाया
बेटे केशव ने बताया कि उनके पिता हररोज खाना खाने के बाद मकान के ग्राउंड फ्लोर पर चले गए। मैं वा मेरी मां सरोज मकान के ऊपर वाले फ्लोर पर थे। करीब 1.30 दोपहर मैं नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गया तो मैने देखा की पिता शॉल से हुक से बंधे फंदे पर लटके हुए थे। तभी मैंने मेरी मां को जोर से आवाज लगाकर बुलाया तभी मेरी मां व भाई सूर्यकांत भी आ गए। फिर हमने मेरे पिता को फंदा की गांठ खोलकर नीचे उतारा। 2. रिश्तेदारों को बुलाया, फोन पर सूचना दी
शिकायतकर्ता ने बताया कि हमने अपने रिश्तेदारों को फोन किया। करीब 4 बजे हमारे रिश्तेदार आने के बाद हमने करीब शाम 4.20 पर पुलिस को सूचना दी। मैं व मेरे रिश्तेदारों के साथ पिता को लेकर सरकारी अस्पताल हिसार गए जो डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया। 3. मां को धोखे में रखकर मकान की रजिस्ट्री करवाई
शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरी माता सरोज के नाम कसाबा मोहल्ला में मकान था, जो मेरी मां ने 19 नवंबर 2024 को सचिन पुत्र सत्यवान गांव सिसाय बोलान को बेचा था, जिसने मेरी मां को धोखे में रखकर मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली और पूरे पैसे नहीं दिए। सचिन के साथ भाईचारे में भी पंचायती तौर पर भी पैसे देने बारे कहा मगर, उसने पैसे नहीं दिए। इसी बात को लेकर मेरे पिता परेशान रहते थे। 4. पिता को मानसिक अघात लगा, परेशान रहने लगे
बेटे केशव ने बताया कि धोखे से मकान बिकने पर मेरे पिता बार-बार कहते थे कि हमारी दुकानें भी बिक गई मकान भी बिक गया और सचिन व अक्षय ने पैसे भी नहीं दिए। हम तो रोड पर आ गए हैं। सचिन व अक्षय की वजह से हमारा सबकुछ तो खत्म हो गया। पिता कहते थे कि मैं अब और जीना नहीं चाहता। हमारे परिवार को तो सचिन व अक्षय ने बर्बाद कर दिया है हमारे सारे पैसे खा गए। 5. सचिन और अक्षय प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं
बेटे केशव ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर अक्षय और सचिन की बात से परेशान मेरे पिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सचिन व अक्षय मलिक प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और मुलतानी चौंक पर अपना दफ्तर बना रखा है। सचिन से हमने 39 लाख रुपए और अक्षय से हमने 3 लाख 50 हजार रुपए लेने हैं। सचिन व अक्षय बार-बार आकर मकान पर कब्जा करने के लिए दबाव बना रहे थे जिस वजह से मेरे पिता ने परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हरियाणा | दैनिक भास्कर