हरियाणा के हिसार में राजली गांव के पास बुलेट के सामने अचानक कुत्ता आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और ड्राइवर राजली निवासी 30 वर्षीय सूरजभान की मौत हो गई। बरवाला थाना पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। सोमवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर इत्फ़ाकिया कार्रवाई की है। काम से गांव घिराय जा रहा था परिजनों ने बताया कि परिवार का एक मात्र सहारा था, पिता की मौत हो चुकी है। मृतक की शादी हो चुकी थी, उसका एक लड़का है। पुलिस को दिए गए बयान में राजली गांव के रहने वाले रणबीर ने बताया कि भतीजा सूरजभान खेतीबाड़ी का काम करता था। रविवार शाम को वह बुलेट पर सवार होकर राजली गांव से किसी काम से घिराय गांव जा रहा था। गांव से कुछ दूरी निकला था कि अचानक बुलेट के सामने कुत्ता आ गया। जिस कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उसको चोट लगी। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल भतीजे को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सोमवार को बरवाला थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। हरियाणा के हिसार में राजली गांव के पास बुलेट के सामने अचानक कुत्ता आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और ड्राइवर राजली निवासी 30 वर्षीय सूरजभान की मौत हो गई। बरवाला थाना पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। सोमवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर इत्फ़ाकिया कार्रवाई की है। काम से गांव घिराय जा रहा था परिजनों ने बताया कि परिवार का एक मात्र सहारा था, पिता की मौत हो चुकी है। मृतक की शादी हो चुकी थी, उसका एक लड़का है। पुलिस को दिए गए बयान में राजली गांव के रहने वाले रणबीर ने बताया कि भतीजा सूरजभान खेतीबाड़ी का काम करता था। रविवार शाम को वह बुलेट पर सवार होकर राजली गांव से किसी काम से घिराय गांव जा रहा था। गांव से कुछ दूरी निकला था कि अचानक बुलेट के सामने कुत्ता आ गया। जिस कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उसको चोट लगी। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल भतीजे को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सोमवार को बरवाला थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
कांग्रेस सांसद सैलजा बोलीं- हरियाणा में जंगलराज:182 दिनों में 465 हत्याएं, 720 बलात्कार, 813 अपहरण, 80 दहेज हत्या हुई, बदमाश बेखौफ
कांग्रेस सांसद सैलजा बोलीं- हरियाणा में जंगलराज:182 दिनों में 465 हत्याएं, 720 बलात्कार, 813 अपहरण, 80 दहेज हत्या हुई, बदमाश बेखौफ हरियाणा में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस की AICC की महासचिव सांसद कुमारी सैलजा ने BJP सरकार पर निशाना साधा है। सिरसा से सांसद सैलजा का कहना है कि एक ओर प्रदेश की भाजपा सरकार सुशासन का दावा कर रही है तो दूसरी ओर अपराधियों ने जमकर हंगामा मचाया हुआ है, पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है और सरकार सब कुछ देखकर भी अनदेखी कर रही है। जनवरी से जून 2024 के बीच 182 दिनों में प्रदेश में 465 हत्याएं, 720 रेप और 813 अपहरण, दहेज हत्या की 80, महिलाओं से छेड़छाड़ की 709 घटनाएं हो चुकी हैं। भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, पलवल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर में एक के बाद अनेक हत्याएं हुई है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर झूठे वादों से आगे बढ़कर असली कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आमजन और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। सैलजा ने दिए आंकड़ों के साथ घेरा कुमारी सैलजा ने जनवरी से जून माह तक के आंकड़े पेश किए हैं। सैलजा ने कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में कैसी कानून व्यवस्था है। सरकार को खुद ही इन आंकड़ों पर शर्म आनी चाहिए, मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है उन्हें अपने विभाग की समीक्षा कर पुलिस पर शिकंजा कसना चाहिए, जो सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर सकती उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं हैं। सैलजा ने अपनी तरफ से आंकड़े भी प्रस्तुत किए हैं। हरियाणा के 6 माह में इस जिले में इतनी हत्याएं पॉक्सो एक्ट में दर्ज मामले बढ़े उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चे, किशोरी तक सुरक्षित नहीं हैं। पिछले छह माह में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के सेक्शन चार और छह के तहत कुल 704 केस दर्ज किए। इस एक्ट के तहत अंबाला में 26, फरीदाबाद में 93, हिसार में 38, झज्जर में 20, करनाल में 53, पलवल में 29, पंचकूला में 24, पानीपत में 68, रोहतक में 29, सिरसा में 18, सोनीपत में 44, यमुनानगर में 34 केस दर्ज हुए। आंकड़े खुद बता रहे है प्रदेश में बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं। पिछले छठे माह में प्रदेश में 720 बलात्कार , 813 अपहरण, दहेज हत्या की 80, महिलाओं से छेड़छाड़ की 709 घटनाएं हो चुकी है। अब तो पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं सैलजा ने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस वालों पर हमला करने से गुरेज नहीं करते। मंगलवार देर रात करनाल में एएसआई की गोली मारकर हत्याकर दी गई। उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम संजीव कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर एएसआई संजीव कुमार सैर के लिए निकला था। रात्रि करीब 8.25 बजे अचानक बेखौफ दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आते है और संजीव के सिर में गोली मारकर फरार हो जाते हैं। अगर पुलिस वालों की ही जान सुरक्षित नहीं है जो सीधे सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि प्रदेश में पूरी तरह जंगल राज है।
पानीपत में आज आएंगे CM नायब सैनी:प्लॉट खरीदने के लिए लाभार्थियों को देंगे एक-एक लाख रुपए, बुजुर्गों को भी मिलेगी पेंशन
पानीपत में आज आएंगे CM नायब सैनी:प्लॉट खरीदने के लिए लाभार्थियों को देंगे एक-एक लाख रुपए, बुजुर्गों को भी मिलेगी पेंशन हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज दोपहर पानीपत आएंगे। वह जीटी रोड स्थित अनाज मंडी में रैली करने आ रहे हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव में जाने के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में रैली के दौरान मुख्यमंत्री 1062 बीपीएल परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट खरीदने के लिए एक-एक लाख रुपये के टोकन देंगे। वहीं, मकान की मरम्मत के लिए 25 लाभार्थियों के बैंक खातों में 80-80 हजार रुपये भी ट्रांसफर किए जाएंगे। जुलाई से सरकार पेंशन बढ़ाकर 3000 रुपये करने जा रही है। रैली में कुछ ऐसे बुजुर्गों को भी बुलाया गया है, जिन्हें नई पेंशन मिली है। ऐसे बुजुर्गों को भी मुख्यमंत्री पेंशन देंगे। ढाई महीने बाद चुनाव आचार संहिता लगने की संभावना है। इसलिए सरकार के पास समय कम है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार सामाजिक सरोकार के कार्य करने जा रही है। कई घोषणाओं की संभावना संभावना है कि मुख्यमंत्री आज पानीपत या प्रदेश स्तर पर कोई नई घोषणा कर सकते हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गौरव कुमार ने बताया कि पानीपत, समालखा, मतलौडा और इसराना क्षेत्र के जिन 1062 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लॉट मिलने थे, उन्हें कुछ कानूनी अड़चनों और अन्य कारणों से वह प्लॉट नहीं दिए जा सके। वहीं, जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपान सिंह ने बताया कि डॉ. बीआर अंबेडकर आवास योजना के तहत मकान मरम्मत के लिए 10 हजार लोगों ने आवेदन किया है। ऐसे लोगों के आवेदनों की जांच की जा रही है। अभी तक 180 लोगों की पहचान की गई है। इनमें से 25 को मौके पर बुलाया गया है।
करनाल में संदिग्ध हालात में किशोरी गायब:शाम को खेलते हुए हुई लापता, कक्षा 7 की है छात्रा, पुलिस परिजन कर रहे तलाश
करनाल में संदिग्ध हालात में किशोरी गायब:शाम को खेलते हुए हुई लापता, कक्षा 7 की है छात्रा, पुलिस परिजन कर रहे तलाश हरियाणा में करनाल के सेक्टर 32-33 थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। लड़की कल शाम 6 बजे के बाद से लापता है। उसके माता-पिता ने बेटी के अचानक गायब होने के बाद रिश्तेदारियों में उसकी तलाश करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार वालों का कहना है कि नाबालिग सांवले रंग की है, उसका चेहरा गोल है, और वह कबूतर रंग का फ्रॉक पहने हुई है और गुलाबी रंग की चप्पल पहनी हुई थी। उसके माथे पर एक पुराना चोट का निशान भी है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी मामला ला दिया है। 7 वीं कक्षा की थी छात्रा परिजनों की मानें तो उसकी बेटी की उम्र 15 साल है जो कि घर के पास में ही स्थित निजी स्कूल में 7वीं कक्षा की छात्रा है। बेटी के लापता होने के बाद पुलिस और परिजन दोनों की तलाश कर रहे हैं। सेक्टर 32,33 थाना की जांच अधिकारी पूनम ने बताया कल शाम को नाबालिग लापता हुई है और 20 जून को शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।