हिसार में बिना जुर्माने छोड़ी हरियाणा रोडवेज बस:सभी दस्तावेज मिले सही, नोहर आरटीओ ने की रिलीज, 8 साल से चल रही थी

हिसार में बिना जुर्माने छोड़ी हरियाणा रोडवेज बस:सभी दस्तावेज मिले सही, नोहर आरटीओ ने की रिलीज, 8 साल से चल रही थी

हिसार जिले के बालसमंद एरिया की हरियाणा रोडवेज की बस को राजस्थान के नोहर में आरटीओ द्वारा जब्त करने के बाद शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। बस को बुधवार शाम करीब 5 बजे परमिट न दिखा पाने के कारण जब्त किया गया था। हिसार परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक आत्माराम ने बताया कि हिसार से सूरतगढ़ रूट पर पिछले 8 साल से यह बस नियमित रूप से चल रही है। ड्राइवर-कंडक्टर पहुंचे आरटीओ कार्यालय नोहर के पास आरटीओ चेकिंग के दौरान बस में सवार 45 यात्रियों को उतारकर वाहन को जब्त कर लिया गया था। शुक्रवार को ड्राइवर और कंडक्टर नोहर आरटीओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बस से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए। सभी कागजात सही पाए जाने पर आरटीओ ने बिना कोई जुर्माना लगाए बस को रिलीज कर दिया। बस रूट से संबंधित सभी कागजात मौजूद उपनिरीक्षक आत्माराम ने स्पष्ट किया कि उनके पास बस रूट से संबंधित सभी कागजात मौजूद थे। चेकिंग के समय वे सभी दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे। अब बस फिर से नियमित रूप से इस रूट पर चलेगी और यात्रियों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हिसार जिले के बालसमंद एरिया की हरियाणा रोडवेज की बस को राजस्थान के नोहर में आरटीओ द्वारा जब्त करने के बाद शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। बस को बुधवार शाम करीब 5 बजे परमिट न दिखा पाने के कारण जब्त किया गया था। हिसार परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक आत्माराम ने बताया कि हिसार से सूरतगढ़ रूट पर पिछले 8 साल से यह बस नियमित रूप से चल रही है। ड्राइवर-कंडक्टर पहुंचे आरटीओ कार्यालय नोहर के पास आरटीओ चेकिंग के दौरान बस में सवार 45 यात्रियों को उतारकर वाहन को जब्त कर लिया गया था। शुक्रवार को ड्राइवर और कंडक्टर नोहर आरटीओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बस से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए। सभी कागजात सही पाए जाने पर आरटीओ ने बिना कोई जुर्माना लगाए बस को रिलीज कर दिया। बस रूट से संबंधित सभी कागजात मौजूद उपनिरीक्षक आत्माराम ने स्पष्ट किया कि उनके पास बस रूट से संबंधित सभी कागजात मौजूद थे। चेकिंग के समय वे सभी दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे। अब बस फिर से नियमित रूप से इस रूट पर चलेगी और यात्रियों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर