हरियाणा के हिसार में सेक्टर 14 में एक स्कूटी और कार की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार अध्यापिका व उसके 6 वर्षीय बच्ची को चोट आई है। वही अध्यापिका के किराएदार के बेटे को भी चोट लगी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्कूटी से टकराने के बाद कार पलट गई। हादसे के दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हुए और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 14 की रहने वाली ममता ने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है और वह उसके पति ठेकेदार है उसके दो बच्चे हैं उसने बताया कि वह अपनी 6 वर्षीय बेटी हुनर के साथ दुकान से घर का सामान लेने के लिए गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि सामान ज्यादा होने के कारण उसने अपने घर में किराएदार का लड़का अर्णव को बुलाया वह अपने दोस्त की स्कूटी लेकर खड़ा था। सामान ज्यादा होने के कारण उनकी स्कूटी लेकर वहां से सामान को स्कूटी पर रख कर चल पड़ी। स्कूटी पर बेटी हुनर आगे खड़ी हो गई और अर्णव पीछे बैठ गया। उसने बताया कि वह दुकान से अपने घर को चली तो थोड़ी देर चलते ही मोड़ के पास सामने से एक कार ने सामने से उसकी स्कूटी मे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह, उसकी बेटी और किराएदार का लड़का नीचे गिर गया। ममता ने बताया कि कार ड्राइवर तेज गति से कार को चल रहा था। इसके चलते यह हादसा हुआ। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। स्कूटी से टक्कर लगने के बाद कार भी बुरी तरह से पलट गई। ममता ने बताया कि उसके सिर पर चोट आई है। वही उसके किराएदार के बेटे के पैर में फ्रेक्चर हुआ है। उसकी 6 वर्षीय बेटी के भी सिर पर चोट आई है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा के हिसार में सेक्टर 14 में एक स्कूटी और कार की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार अध्यापिका व उसके 6 वर्षीय बच्ची को चोट आई है। वही अध्यापिका के किराएदार के बेटे को भी चोट लगी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्कूटी से टकराने के बाद कार पलट गई। हादसे के दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हुए और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 14 की रहने वाली ममता ने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है और वह उसके पति ठेकेदार है उसके दो बच्चे हैं उसने बताया कि वह अपनी 6 वर्षीय बेटी हुनर के साथ दुकान से घर का सामान लेने के लिए गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि सामान ज्यादा होने के कारण उसने अपने घर में किराएदार का लड़का अर्णव को बुलाया वह अपने दोस्त की स्कूटी लेकर खड़ा था। सामान ज्यादा होने के कारण उनकी स्कूटी लेकर वहां से सामान को स्कूटी पर रख कर चल पड़ी। स्कूटी पर बेटी हुनर आगे खड़ी हो गई और अर्णव पीछे बैठ गया। उसने बताया कि वह दुकान से अपने घर को चली तो थोड़ी देर चलते ही मोड़ के पास सामने से एक कार ने सामने से उसकी स्कूटी मे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह, उसकी बेटी और किराएदार का लड़का नीचे गिर गया। ममता ने बताया कि कार ड्राइवर तेज गति से कार को चल रहा था। इसके चलते यह हादसा हुआ। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। स्कूटी से टक्कर लगने के बाद कार भी बुरी तरह से पलट गई। ममता ने बताया कि उसके सिर पर चोट आई है। वही उसके किराएदार के बेटे के पैर में फ्रेक्चर हुआ है। उसकी 6 वर्षीय बेटी के भी सिर पर चोट आई है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में छात्र जन्मदिन पर घर से लापता:बैग में छोड़ा पत्र, लिखा- न अच्छा बेटा बन पाया ना भाई, 14 जून को आखिरी दिन होगा
हिसार में छात्र जन्मदिन पर घर से लापता:बैग में छोड़ा पत्र, लिखा- न अच्छा बेटा बन पाया ना भाई, 14 जून को आखिरी दिन होगा हिसार में बैंक में 3000 रुपए जमा करवाने गया शुभम लापता हो गया है। वह राजगढ़ रोड स्थित शास्त्री नगर से रहता है। वह परिवार में इकलौता बेटा है। उसकी दो बहनें और माता-पिता हैं शुभम का शुक्रवार को ही जन्मदिन था। माता-पिता को शुभम के बैग से एक पत्र बरामद हुआ है जिसमें लिखा है “पापा में न अच्छा बेटा बन पाया न भाई, 14 जून का दिन आखिरी होगा”। शुभम का पत्र पढ़ने के बाद मां और बहनों का रो-रोक बुरा हाल है। 21 वर्षीय शुभम राजगढ़ रोड स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी का छात्र है। शुभम के पिता माली का काम करते हैं। प्राइवेट नौकरी कर बढ़ी मुश्किल से घर चला रहे हैं। शुभम परिवार में सबसे बड़ा लड़का था। पिता ने शुभम की गुमशुदगी की रिपोर्ट आजाद नगर थाने में करवाई है। ये लिखा मैं पहले भी सुसाइड की कोशिश की शुभम ने बैग में जो पत्र छोड़ा है उसमें लिखा है “हेलो पापा मैं आपको एक बात बताऊ मुझे पिछले 15-20 दिन से कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा। इन्हीं दिनों में मैने कई बाद सुसाइड का प्रयास किया। कभी हाथ की नस काटकर, कभी सांस रोककर तो कभी मोंटी की छत से छलांग लगाकर सुसाइड का प्रयास भी किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। फिर मैंने डिसाइड किया की 14 जून को मेरा इस धरती पर आखिरी दिन होगा। इस घर मैं अगर आपको मेरे कपड़े और कागजात गायब मिले तो समझा जाना मैं घर छोड़कर जा चुका हूं। अन्यथा मैं दुनिया छोड़कर चला गया। इस जन्म में मैं न तो अच्छा बेटा बन पाया और न ही अच्छा भाई। उम्मीद है की अगले जन्म में आपका ही बेटा बनूंगा। पापा मेरे जाने क बाद टेंशन मत लेना, उम्मीद है की आप मुझे जल्द ही भूल जाओगे, आपका निकम्मा बेटा शुभम…। शुभम ने दूसरे कागज पर लिखे एटीएम के पासवर्ड वहीं शुभम के पत्र के साथ एक और कागज मिला है। जिस पर बैंक के एटीएम का पासवर्ड भी लिखा है। शुभम ने इस पत्र में लिखा है ” वेल पापा मैंने 15 हजार रुपए आने SBI वाले बैंक से निकलवाए हैं, जिसे मैं सेटल होने पर आपको फोन-पे या गुगल-पे से वापस कर दूंगा। इस लेटर में मैं एटीएम के पासवर्ड लिख रहा हूं। पता नहीं यह सही है या गलत। आप इसे ज्योति की होली डे होम वर्क वाली बुक में चेक कर ले ना, मैंने वहां भी पासवर्ड लिखे हुए हैं”। 2 बहनों का इकलौता भाई है शुभम शास्त्री नगर निवासी अयोध्या प्रसाद ने बताया कि उसके 21 वर्षीय बेटा शुभम, बेटी लक्ष्मी और ज्योति हैं। शुभम बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। पिता ने बताया कि शुभम बैंक में 3 हजार रुपये जमा करवाने गया। इसके बाद जब उसने बैंक से 15 हजार रुपए और निकाले तब हमें उस पर शक हुआ।
पलवल पहुंचे अजय सिंह चौटाला:कहा- बड़े साहब से परमिशन लेकर चल रही भाजपा प्रदेश सरकार, विधानसभा चुनाव के लिए हम तैयार
पलवल पहुंचे अजय सिंह चौटाला:कहा- बड़े साहब से परमिशन लेकर चल रही भाजपा प्रदेश सरकार, विधानसभा चुनाव के लिए हम तैयार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए करीब 100 दिन बचे है और ऐसे में प्रदेश हित में हरियाणा की जनता राष्ट्रीय पार्टियों को नकारते हुए क्षेत्रीय दल को ताकत देगी। उक्त बातें लोकसभा चुनाव में हार के बाद रविवार को कार्यकर्ताओं में जोश भरने पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अजय सिंह चौटाला ने जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। कार्यकर्ता सम्मेलन जिला देवेंद्र सौरोत की अध्यक्षता में किया गया, जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण डूडी ने किया। जनता ने कांग्रेस व भाजपा को नकारा चौटाला ने कहा कि देश में 13 उपचुनाव के परिणाम में जनता ने कांग्रेस व भाजपा को नकारा है और क्षेत्रीय दलों पर भरोसा जताया है। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए बड़े साहब से परमिशन लेकर चल रही भाजपा प्रदेश सरकार में आज प्रदेश की प्रशासनिक, कानून व्यवस्था का बेहद बुरा हाल है और राज्य में अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और लुटेरों का बोलबाला है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने गठबंधन में जो निर्णय लिए थे आज भाजपा उनसे यूटर्न ले रही है। चौटाला ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे है कि प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। चौटाला ने कहा कि उन्हें स्वंय अपनी टिकट के लिए पहले सोनिया गांधी व राहुल से गुहार लगानी पड़ेगी तब जाके उन्हें टिकट मिल या ना मिले यह भी कोई पक्की नहीं है। फिर जिनकी अपनी टिकट पक्की नहीं है तो वे कौन से 60 उम्मीदवारों को जिताने की बात करते है। गठबंधन कोई पहली बार नहीं हुआ इनेलो और बसपा के गठबंधन के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन कोई पहली बार नहीं हुआ, कितने दिन चलेगा, यह भविष्य की गर्भ में छिपा है और गठबंधन का क्या होगा, यह जनता तय करेगी, लेकिन आज सामान्य चर्चा यही हो रही है कि इनेलो और बसपा का गठबंधन सांठगांठ के तहत हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार के बाद ही जीत होती है, बस हिम्मत मत हारो और आने वाले 100 दिन कड़ी मेहनत कर दोबारा से पार्टी को इतना मजबूत कर दो की आने वाले दिनों में प्रदेश में जेजेपी का ही राज होगा। ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्य रुप से युवा किसान नेता सुखराम डागर, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र सौरोत, जिला प्रभारी दिनेश यादव, वरिष्ठ नेता रविंद्र सांगवान, तुहीराम भारद्वाज, खैमचंद कुंडू व नेत्रपाल तंवर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरियाणा में पत्नी-जीजा की हत्या:5 दिन पहले घर से भागे, घर लौटते ही साले ने हमला किया; दोनों में थे अवैध संबंध
हरियाणा में पत्नी-जीजा की हत्या:5 दिन पहले घर से भागे, घर लौटते ही साले ने हमला किया; दोनों में थे अवैध संबंध हरियाणा के फतेहाबाद में व्यक्ति ने पत्नी और जीजा की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। दोनों के शव घर से कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। इनके बीच काफी समय से अवैध संबंध थे और वे पिछले दिनों घर से भाग गए थे। रात को वापस लौटे ताे गुस्साए व्यक्ति ने दोनों पर हमला कर दिया। डबल मर्डर की सूचना पर एसपी आस्था मोदी मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम और जाखल पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार रतिया के गांव बबनपुर निवासी 32 वर्ष जगसीर सिंह मजदूरी का काम करता था। वह जाखल के गांव चांदपुरा में विवाहित था। बताया जा रहा है कि उसका अपने साले जसविंद्र सिंह की पत्नी 35 वर्षीय मूर्ति के साथ तीन-चार सालों से अवैध संबंध चल रहा था। जगसीर सिंह व मूर्ति 10-12 दिन पहले घर से फरार हो गए थे। तेजधार हथियार से मुंह, हाथ, पैर पर किए वार
दोनों बुधवार रात को घर वापस लौटे थे। इससे गुस्साए जसविंद्र सिंह ने तेजधार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया। उसने दोनों के मुंह, हाथ, पैर आदि पर तेजधार हथियार से कई वार किए। इसमें उनकी मौत हो गई। दोनों के शव गुरुवार तड़के घर से कुछ ही दूरी पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले। गांव के सरपंच ने इसको लेकर पुलिस को सूचना भेजी गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों को उनके संबंधों को लेकर कई बार समझाया गया था, लेकिन वे नहीं माने। इसको लेकर कई बार झगड़ा हुआ है। डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर एसपी भी मौके पर पहुंचीं। महिला 2 बच्चों की मां थी
मूर्ति और जगसीर सिंह दोनों ही बाल बच्चेदार थे। मूर्ति 12 व 6 साल की दो बेटियों की मां थी। वहीं जगसीर का भी एक 12 साल का बेटा है। मूर्ति व जगसीर को परिवार ने काफी समझाया कि अवैध संबंध से दूर रहें। इससे उनका परिवार टूटने के कगार पर है, लेकिन दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और दोनों घर से भाग गए। लोगों ने बताया कि मृतक जगसीर अपनी पत्नी यानी आरोपी की बहन से भी मारपीट करते हुए अकसर यह कहता था कि वह उसे तलाक देगा।