हिसार में महिला डॉक्टर से 3.83 लाख का फ्रॉड:21 हजार लगाकर 1 करोड़ कमाने का झांसा, CMC अस्पताल में हैं कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट

हिसार में महिला डॉक्टर से 3.83 लाख का फ्रॉड:21 हजार लगाकर 1 करोड़ कमाने का झांसा, CMC अस्पताल में हैं कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट

हरियाणा के हिसार के बड़े अस्पतालों में से एक CMC अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया। डॉ. स्वाति सहगल अस्पताल में कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट हैं। उसने इंस्टाग्राम पर एक ट्रेंडिंग विज्ञापन देखा, जिसमें 21 हजार रुपए लगाने पर डेढ़ महीने में डेढ़ करोड़ रुपए मुनाफे का दावा किया गया। इस विज्ञापन के झांसे में आकर महिला डॉक्टर से ठगों ने करीब 3 लाख 83 हजार 152 रुपए की धोखाधड़ी की दी। हिसार के सेक्टर 9-11 में रहने वाली डॉ. स्वाति सहगल ने 5 फरवरी को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद साइबर थाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली है। ठगों ने महिला डॉक्टर से 3 लाख 95 हजार 731 रुपए जमा करवाए और बदले में 12 हजार 579 रुपए का ही प्रोफिट दिया। महिला डॉक्टर ने जालसाजों पर कार्रवाई की मांग की है। महिला डॉक्टर ने एफआईआर में ये कहा… 1. बुल मार्केट ट्रेडिंग में निवेश का लालच दिया महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैं CMC अस्पताल हिसार में डॉक्टर हूं। मैने अपने इंस्टाग्राम पर एक एड देखी जो बुल मार्केट ट्रेडिंग के नाम से थी, जिसमें दिखा रहे थे की 21 हजार रुपए लगाओ फिर आपको 1 महीने में डेढ़ करोड़ का मुनाफा होगा। मैंने उनकी बातों में आकर 10 दिसंबर 2024 को बुल मार्केट ट्रेडिंग पर मेरी आईडी बना दी और उनके कहे अनुसार मैंने 17,991 रुपए कोटक महेंद्रा बैक खाता संख्या नंबर में डलवा दिए। 2. पहली पेमेंट छोटी ली और टेलिग्राम ग्रुप में जोड़ दिया
महिला डॉक्टर के अनुसार पेमेंट लेने के बाद मेरे को टेलिग्राम पर जोड़ दिया और मेरे को फिर टेलिग्राम पर संपर्क करते थे और कॉल करके ट्रेडिंग करने के लिए कहते थे उसके बाद 30 दिसंबर 2024 को 18,129 रुपए कैनरा बैक खाते में डलवा लिए। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को 18,151 रुपए कैनरा बैक खाते में डलवा लिए। इसके बाद 8 जनवरी को 90,874 रुपए कोटक महेंद्रा बैंक के खाते में डलवाए। इसके बाद 18 जनवरी को 85370 रुपए कोटक महेंद्रा बैंक के खाते में डलवाए। इसके बाद 20 जनवरी को फिर से 85,000 रुपए कोटक महेंद्रा बैक के खाते में और 80,216 रुपए कैनरा बैंक के खाते में डलवाए। 3. 7 बार पेमेंट अलग-अलग खातों में डलवाई
डॉक्टर ने बताया कि कुल 3 लाख 95 हजार 731 रुपए जमा करवा दिए गए। इसके बदले उनके द्वारा कुल 12 हजार 579 रुपए प्रोफिट के रूप में मेरे पास भेज दिया। 24 जनवरी को उन्होंने मुझे 27 हजार रुपए और डालने के लिए कहा और बोला की अगर आप रुपए नहीं डालोगे, तो आपने जितना पैसा लगाया है सारा पैसा घाटे में चला जाएगा। तब उसी दिन शाम को मैने बुल मार्केट ट्रेडिंग पर मेरी आईडी चेक की तो उसमें मेरा बैलेंस जीरो दिखाने लगा। तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ फ्रॉड हो रहा है। तब मैंने मेरे जानकारों से इस बारे में पता किया तो उन्होंने बताया की आपके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। 4. पति रजत सहगल ने शिकायत पोर्टल पर डाली
डॉक्टर ने बताया कि इसके बाद मेरे पति रजत सहगल ने 5 फरवरी को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इस तरह से अनजान व्यक्ति ने ट्रेडिंग के नाम पर पैसे कमाने का लालच देकर मेरे साथ कुल 3,83,152 रुपए की धोखाधड़ी हुई है। हरियाणा के हिसार के बड़े अस्पतालों में से एक CMC अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया। डॉ. स्वाति सहगल अस्पताल में कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट हैं। उसने इंस्टाग्राम पर एक ट्रेंडिंग विज्ञापन देखा, जिसमें 21 हजार रुपए लगाने पर डेढ़ महीने में डेढ़ करोड़ रुपए मुनाफे का दावा किया गया। इस विज्ञापन के झांसे में आकर महिला डॉक्टर से ठगों ने करीब 3 लाख 83 हजार 152 रुपए की धोखाधड़ी की दी। हिसार के सेक्टर 9-11 में रहने वाली डॉ. स्वाति सहगल ने 5 फरवरी को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद साइबर थाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली है। ठगों ने महिला डॉक्टर से 3 लाख 95 हजार 731 रुपए जमा करवाए और बदले में 12 हजार 579 रुपए का ही प्रोफिट दिया। महिला डॉक्टर ने जालसाजों पर कार्रवाई की मांग की है। महिला डॉक्टर ने एफआईआर में ये कहा… 1. बुल मार्केट ट्रेडिंग में निवेश का लालच दिया महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैं CMC अस्पताल हिसार में डॉक्टर हूं। मैने अपने इंस्टाग्राम पर एक एड देखी जो बुल मार्केट ट्रेडिंग के नाम से थी, जिसमें दिखा रहे थे की 21 हजार रुपए लगाओ फिर आपको 1 महीने में डेढ़ करोड़ का मुनाफा होगा। मैंने उनकी बातों में आकर 10 दिसंबर 2024 को बुल मार्केट ट्रेडिंग पर मेरी आईडी बना दी और उनके कहे अनुसार मैंने 17,991 रुपए कोटक महेंद्रा बैक खाता संख्या नंबर में डलवा दिए। 2. पहली पेमेंट छोटी ली और टेलिग्राम ग्रुप में जोड़ दिया
महिला डॉक्टर के अनुसार पेमेंट लेने के बाद मेरे को टेलिग्राम पर जोड़ दिया और मेरे को फिर टेलिग्राम पर संपर्क करते थे और कॉल करके ट्रेडिंग करने के लिए कहते थे उसके बाद 30 दिसंबर 2024 को 18,129 रुपए कैनरा बैक खाते में डलवा लिए। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को 18,151 रुपए कैनरा बैक खाते में डलवा लिए। इसके बाद 8 जनवरी को 90,874 रुपए कोटक महेंद्रा बैंक के खाते में डलवाए। इसके बाद 18 जनवरी को 85370 रुपए कोटक महेंद्रा बैंक के खाते में डलवाए। इसके बाद 20 जनवरी को फिर से 85,000 रुपए कोटक महेंद्रा बैक के खाते में और 80,216 रुपए कैनरा बैंक के खाते में डलवाए। 3. 7 बार पेमेंट अलग-अलग खातों में डलवाई
डॉक्टर ने बताया कि कुल 3 लाख 95 हजार 731 रुपए जमा करवा दिए गए। इसके बदले उनके द्वारा कुल 12 हजार 579 रुपए प्रोफिट के रूप में मेरे पास भेज दिया। 24 जनवरी को उन्होंने मुझे 27 हजार रुपए और डालने के लिए कहा और बोला की अगर आप रुपए नहीं डालोगे, तो आपने जितना पैसा लगाया है सारा पैसा घाटे में चला जाएगा। तब उसी दिन शाम को मैने बुल मार्केट ट्रेडिंग पर मेरी आईडी चेक की तो उसमें मेरा बैलेंस जीरो दिखाने लगा। तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ फ्रॉड हो रहा है। तब मैंने मेरे जानकारों से इस बारे में पता किया तो उन्होंने बताया की आपके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। 4. पति रजत सहगल ने शिकायत पोर्टल पर डाली
डॉक्टर ने बताया कि इसके बाद मेरे पति रजत सहगल ने 5 फरवरी को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इस तरह से अनजान व्यक्ति ने ट्रेडिंग के नाम पर पैसे कमाने का लालच देकर मेरे साथ कुल 3,83,152 रुपए की धोखाधड़ी हुई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर