हिसार में युवक को बदमाशों ने मारी गोली:हालत गंभीर, खेत से घर लौट रहा था, अचानक सामने आए हमलावर

हिसार में युवक को बदमाशों ने मारी गोली:हालत गंभीर, खेत से घर लौट रहा था, अचानक सामने आए हमलावर

हरियाणा के हिसार जिले के गांव बुगाना में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। सुबह पशुओं के लिए चारा लेने गए एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जब पीड़ित अजय अपनी बाइक पर चारा लेकर घर लौट रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन पीड़ित के भाई संदीप के अनुसार जब अजय गांव की ओर लौट रहा था, तभी रास्ते में झाड़ियों से अचानक कुछ लोग निकले और उस पर गोली चला दी। गोली उसके कूल्हे में लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अजय को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए बरवाला डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। साथ ही सीआईए और स्पेशल टीम भी जांच में जुट गई है। पुलिस हमलावरों की पहचान और हमले के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है। हरियाणा के हिसार जिले के गांव बुगाना में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। सुबह पशुओं के लिए चारा लेने गए एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जब पीड़ित अजय अपनी बाइक पर चारा लेकर घर लौट रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन पीड़ित के भाई संदीप के अनुसार जब अजय गांव की ओर लौट रहा था, तभी रास्ते में झाड़ियों से अचानक कुछ लोग निकले और उस पर गोली चला दी। गोली उसके कूल्हे में लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अजय को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए बरवाला डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। साथ ही सीआईए और स्पेशल टीम भी जांच में जुट गई है। पुलिस हमलावरों की पहचान और हमले के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर