हरियाणा के हिसार के आदमपुर क्षेत्र की ढाणी मोहबतपुर में खेत में युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। दोनों एक ही गांव के थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आदमपुर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। घटना मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है मृतक का नाम कुलदीप और कोमल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ढाणी मोहब्बतपुर के महेंद्र के खेत में सुबह कुलदीप और कोमल के शव पड़े हुए मिले। महेंद्र रिश्ते में कोमल का चाचा लगता हैं। दोनों ने कीटनाशक निगला हुआ था। आदमपुर में कार मिस्त्री हैं कुलदीप के पिता सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पड़ोसी है और बताया जा रहा है कि अल सुबह दोनों घर से निकले थे। जानकारी के अनुसार मृतक कुलदीप(23) और कोमल(21) दोनों 12वीं पास है कुलदीप 12वीं के बाद नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था। कुलदीप के पिता आदमपुर में कार मिस्त्री हैं। कुलदीप का छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। हरियाणा के हिसार के आदमपुर क्षेत्र की ढाणी मोहबतपुर में खेत में युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। दोनों एक ही गांव के थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आदमपुर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। घटना मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है मृतक का नाम कुलदीप और कोमल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ढाणी मोहब्बतपुर के महेंद्र के खेत में सुबह कुलदीप और कोमल के शव पड़े हुए मिले। महेंद्र रिश्ते में कोमल का चाचा लगता हैं। दोनों ने कीटनाशक निगला हुआ था। आदमपुर में कार मिस्त्री हैं कुलदीप के पिता सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पड़ोसी है और बताया जा रहा है कि अल सुबह दोनों घर से निकले थे। जानकारी के अनुसार मृतक कुलदीप(23) और कोमल(21) दोनों 12वीं पास है कुलदीप 12वीं के बाद नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था। कुलदीप के पिता आदमपुर में कार मिस्त्री हैं। कुलदीप का छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में रिश्तों को तार-तार करने वाली दर्दनाक घटना:जीजा ने की नाबालिग साली का रेप कर की हत्या, मर्डर के बाद शव फेंका रेलवे ट्रैक पर
करनाल में रिश्तों को तार-तार करने वाली दर्दनाक घटना:जीजा ने की नाबालिग साली का रेप कर की हत्या, मर्डर के बाद शव फेंका रेलवे ट्रैक पर हरियाणा के करनाल में एक दर्दनाक घटना ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। जीजा ने नाबालिग साली से पहले रेप कर उसकी पहले चाकू से वॉर कर फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपी जीजा ने रविवार शाम 6 बजे ही गन्ने के खेत में नाबालिग की हत्या कर दी थी और रात को शव घोघगड़ीपुर फाटक के पास फेंक दिया था। सोमवार दोपहर को नाबालिग का शव पुलिस ने बरामद किया। उस समय नाबालिग की दाहिनी टांग नहीं थी।आरोपी नाबालिग की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर इसलिए फेंका ताकि ये हत्या ना लगकर एक ट्रेन हादसा लगे। GRP पुलिस ने मंगलवार शाम को ही नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी को जीजा को भी गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। परिवार इतना गरीब की दाह संस्कार के भी नहीं थे पैसे वहीं नाबालिग का परिवार इतना गरीब है कि वे बच्ची का दाह संस्कार भी नहीं कर सके, ऐसे में मृतका की बड़ी बहन ने अपना आशियाना नामक संस्था से अपनी छोटी बहन का दाह संस्कार करवाया। मृतका की बड़ी बहन ने आरोपी जीजा पर प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। UP के आगरा का रहने वाला परिवार नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि हम मूल रूप से UP आगरा के रहने वाले है। उनके माता पिता की काफी साल पहले मौत हो चुकी है। पिछले दो साल से हम तीनों बहने करनाल के सिटी थाना क्षेत्र में अपने चाचा के घर रह रहे थे। नाबालिग उसकी सबसे छोटी बहन थी। जो उनके एरिया में ही पड़ने वाले सरकारी स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी। दो माह पहले बहन ने की आरोपी से शादी मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी दूसरी बहन ने करीब 2 माह पहले ही बिहार के रहने वाले आरोपी गणेश जो मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। उससे मंदिर में जाकर लव मैरिज कर ली थी। शादी के बाद उसकी दूसरी बहन वे आरोपी जीजा गणेश उनके घर के पड़ोस में रह रहा था। इसलिए दिया वारदात को अंजाम पुलिस जांच में अबतक सामने आया कि आरोपी गणेश से पत्नी बीती 22 जुलाई से घर से लापता है। इसलिए आरोपी गणेश को यह शक था कि उसकी 10 वर्षीय साली यह जानती है कि उसकी बहन कहां गई है और जानबूझकर वह बता नहीं रही है। इससे अलग आरोपी का एक अन्य महिला के साथ भी संबंध था। आरोपी को यह भी शक था कि कहीं उसकी साली ने उसके संबंधों के बारे में अपनी बहन को बता दिया हो और इसी कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इस गुस्से में आरोप गणेश रविवार दोपहर को अपनी साली को यह कहकर लेकर गया था कि चलो तेरी बहन को ढूंढते हैं। गन्ने के खेत में की हत्या पुलिस पूछताछ में आरोपी गणेश ने बताया कि वह अपनी साली को लेकर एक किराने की दुकान पर लेकर गया। जहां से एक कोल्ड ड्रिंक खरीदी और फिर उसे घोघड़ीपुर फाटक के समीप एकांत में गन्ने के खेत में लेकर गया। वहां आरोपी ने शाम करीब 6 बजे वारदात को अंजाम दिया। पूरी रात आरोपी शव के पास था। सुबह रेलवे ट्रैक पर शव फेंक कर आरोपी घर आया था। CCTV खंगाले तो हुआ मामले का खुलासा सोमवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो फुटेज में आरोपी जीजा बच्ची को साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद मंगलवार देर शाम को आरोपी को पुलिस ने करनाल से ही गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को किया जाएगा अदालत में पेश GRP थाना के SHO ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान हो गई है और आरोपी जीजा ने ही बच्ची की हत्या की है। हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंक दिया था। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आज आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया जा सके।
हरियाणा में DAP को लेकर घमासान:सुरजेवाला बोले- बंदूक की नोक पर बंट रही खाद, किसानों पर पुलिस कर रही लाठीचार्ज
हरियाणा में DAP को लेकर घमासान:सुरजेवाला बोले- बंदूक की नोक पर बंट रही खाद, किसानों पर पुलिस कर रही लाठीचार्ज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा-पंजाब सहित पूरे देश में DAP खाद को लेकर हाहाकार मचा है। रबी के सीजन में हरियाणा-पंजाब सहित देश का किसान ‘काली दिवाली’ मनाने को मजबूर हो गया। चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लाखों किसान पूरी-पूरी रात व सुबह 4 बजे से लाईनों में खड़ा पिट रहा है। कहीं लाठीचार्ज का शिकार है, कहीं थानों में DAP खाद बांटा जा रहा है। कहीं किसान DAP खाद का एक बैग ब्लैक में 1900 रुपए पर लेने को मजबूर है, तो कहीं औने-पौने दामों पर कीटनाशक दवाई व बीज भी जबरन DAP खाद के साथ लेना पड़ रहा है। इन घटनाओं से सरकार को घेरा सुरजेवाला ने कुछ उदाहरण देते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। 26 अक्टूबर, 2024 को उचाना, जिला जींद, हरियाणा में DAP खाद की लाईनों में लगे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज हुआ, तो नरवाना में किसान धरने पर बैठने को मजबूर हुए। DAP की कमी के चलते गुहला-चीका व कैथल में भी किसानों ने धरना लगाया। 27 अक्टूबर, 2024 को भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल में DAP की कमी व आंदोलन के चलते सीमित मात्रा में उपलब्ध DAP खाद को थानों में बांटना पड़ा। 4 नवंबर, 2024 को सिरसा में DAP खाद की कमी के चलते किसानों ने धरना लगाया। 5 नवंबर, 2024 को बाढड़ा, भिवानी में DAP संकट चरम पर पहुंचा, एसडीएम को पुलिस सहित दीवार पर खड़े होकर DAP खाद बंटवानी पड़ी। पंजाब सहित यूपी-एमपी सरकार पर हमला बोला सुरजेवाला ने कहा कि यही हाल पंजाब का है, व यही हाल मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान का है। यहां तक कि 20 अक्टूबर, 2024 को कृषि मंत्रियों की बैठक में उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप साही ने देश के कृषि मंत्री, शिवराज चौहान व खाद मंत्री, जेपी नड्डा पर उत्तर प्रदेश के कोटे का केवल 25 प्रतिशत DAP खाद देने का इल्ज़ाम लगा डाला। इन सब संकटों के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार व प्रांतीय सरकारें किसान की बेबसी, बेजारी व लाचारी पर आंख मूंदें बैठी है। DAP संकट की वजह बताई कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद ने कहा कि DAP संकट का असली कारण है- मोदी सरकार द्वारा खाद की सब्सिडी 87,238 करोड़ काटकर कम कर देना। DAP खाद का आयात 15 लाख टन कम कर देना, DAP खाद की माहवार बिक्री में कटौती करना, DAP खाद के स्टॉक में 14 लाख टन की कमी कर देना। यह सब किसानों से बदला लेने के लिए किया जा रहा है। किसान को DAP खाद से वंचित करने के इस भाजपाई षडयंत्र का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि भाजपा सरकार ने खाद की सब्सिडी’ में 87,238 करोड़ रुपए की कटौती व ‘न्यूट्रिएंट सब्सिडी’ में 41,122 करोड़ रुपए की कटौती कर दी है। साल 2024-25 में DAP के स्टॉक में 14 लाख टन की कमी आ चुकी है। केंद्रीय भाजपा सरकार द्वारा जानबूझकर 15 लाख टन DAP का आयात कम किया गया जिससे उनके किसान विरोधी षडयंत्र का साफ नजारा देखा जा सकता है। किसान को DAP की बिक्री में 17 लाख टन की कमी खेती के लिए घातक साबित हुई। भाजपा के किसान विरोध का सबूत यह है कि सिर्फ सितंबर 2024 में DAP की बिक्री 7.5 लाख टन कम हो चुकी है।4.35 के मुकाबले 1.85 लाख टन ही हुई सप्लाई सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में नवंबर माह तक 4.35 लाख टन जरूरत है, जबकि अक्टूबर तक 1.85 लाख टन डीएपी की सप्लाई हुई है। तो अकेले नवंबर में 2.50 लाख टन कहां से सप्लाई होगी, वो भी तब जब खुद हरियाणा सरकार मानती है कि 1 लाख टन से ज्यादा DAP उपलब्ध ही नहीं। उन्होंने कहा कि यह सब देश के किसान, खासतौर से हरियाणा व पंजाब के किसान से बदला लेने के लिए किया जा रहा है। यह छल अब मंजूर नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री व हरियाणा तथा पंजाब की सरकारें आगे आकर जवाब दें।
हरियाणा में ढाई घंटे में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी:5 उम्मीदवारों के नाम, इससे पहले 40 उम्मीदवार घोषित किए; 2 सांसदों के बेटों को टिकट
हरियाणा में ढाई घंटे में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी:5 उम्मीदवारों के नाम, इससे पहले 40 उम्मीदवार घोषित किए; 2 सांसदों के बेटों को टिकट हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं। ढाई घंटे पहले तीसरी लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 40 उम्मीदवार घोषित किए गए थे। इस लिस्ट में जाट और ओबीसी चेहरों को प्राथमिकता दी गई है। 2019 विधानसभा चुनाव हारे 12 नेताओं को दोबारा टिकट दिया है। 28 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस अब तक 90 में से 86 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अभी 4 उम्मीदवार पेंडिंग हैं। नामांकन की आज (12 सितंबर) आखिरी तारीख है। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट लिस्ट की खास बातें…. हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं… कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें… हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी