हिसार में हनीट्रैप की आरोपी महिला गिरफ्तार:कंपनी मैनेजर का अश्लील वीडियो बनाकर किया था ब्लैकमेल, कमरे पर युवकों को बुलाकर पिटवाई

हिसार में हनीट्रैप की आरोपी महिला गिरफ्तार:कंपनी मैनेजर का अश्लील वीडियो बनाकर किया था ब्लैकमेल, कमरे पर युवकों को बुलाकर पिटवाई

हिसार में पुलिस ने एक महिला को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है। महिला ने एक कंपनी के मैनेजर को अपने कमरे पर बुलाकर उसकी वीडियो बनाई। इसके बाद कुछ युवकों को बुलाकर उसकी पिटाई करवा दी। आरोपियों ने कंपनी मैनेजर को जान से मारने और उसकी अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी देकर उसे कई बार ब्लैकमेल किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला को गिफ्तार कर लिया है। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने ऑटो मोबाइल कंपनी में मैनेजर को अगवा कर मारपीट करने, उसकी नग्न वीडियो बनाकर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के मामले आरोपी महिला गुरुग्राम निवासी काजल को गिरफ्तार किया है। ASI कृष्ण ने बताया कि आरोपी महिला काजल ऑटो कंपनी में तैनात मैनेजर को अगवा कर मारपीट करने,उसकी नग्न वीडियो बनाकर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के मामले में शामिल थीं। आरोपी महिला ने योगिता बन ऑटो कंपनी में तैनात मैनेजर के पास मैसेज किया और 25 अप्रैल 2024 को टाऊन पार्क के पास मिलने आई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया एप पर एक महिला योगिता रानी का मैसेज आया था। एक-दो दिन उससे बात हुई थी। उसे फ्रॉड लगा तो उसकी आईडी को ब्लॉक कर दिया था। फिर दूसरी एप पर मैसेज आने लगे। महिला ने एक-दो बार रुपए मांगे और कहा कि घर की कोई समस्या है। उसने अपना पता सेक्टर-17 व उकलाना का बताया था। 25 अप्रैल 2024 की शाम 8 बजे मिलने के लिए टाउन पार्क के पास बुलाया जहां योगिता लेने आई थी। उसने अपने माता-पिता की बीमारी के बारे में बताया था। महिला ले गई कमरे में बातों में उलझा कर ​​​​​​
महिला उसके साथ कार में बैठकर कल्याण ज्वेलर्स के समीप एक गली में लेकर चली गई। घर से कुछ दूरी पर कार खड़ी करके पैदल लेकर एक कमरे के अंदर ले गई थी। वहां कुछ देर बाद 2 लोगों ने आकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी फोन व कार की चाबी छीन शिकायतकर्ता को कार में बैठाकर दूसरी जगह लेकर गए और मारपीट कर बार-बार आग लगाने व गोली मारने की धमकी देते रहे। आरोपी जीजेयू के पास पंप पर कार छोड़कर वहां से फरार हो गए। रेप केस में फंसाने की दी धमकी
ऑटो कंपनी मैनेजर ने आरोप लगाया कि उसकी कार में तीन लाख रुपए थे और आरोपियों ने उसकी नग्न वीडियो बनाकर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दी। जांच अधिकारी ASI कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने उपरोक्त मामले में पहले 4 आरोपियों भाणा निवासी अमित कुमार, पारता टोहाना निवासी संदीप, थरवा टोहाना निवासी अनिल उर्फ कांडा और रावत खेड़ा निवासी देवासी को को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी महिला काजल को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। हिसार में पुलिस ने एक महिला को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है। महिला ने एक कंपनी के मैनेजर को अपने कमरे पर बुलाकर उसकी वीडियो बनाई। इसके बाद कुछ युवकों को बुलाकर उसकी पिटाई करवा दी। आरोपियों ने कंपनी मैनेजर को जान से मारने और उसकी अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी देकर उसे कई बार ब्लैकमेल किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला को गिफ्तार कर लिया है। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने ऑटो मोबाइल कंपनी में मैनेजर को अगवा कर मारपीट करने, उसकी नग्न वीडियो बनाकर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के मामले आरोपी महिला गुरुग्राम निवासी काजल को गिरफ्तार किया है। ASI कृष्ण ने बताया कि आरोपी महिला काजल ऑटो कंपनी में तैनात मैनेजर को अगवा कर मारपीट करने,उसकी नग्न वीडियो बनाकर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के मामले में शामिल थीं। आरोपी महिला ने योगिता बन ऑटो कंपनी में तैनात मैनेजर के पास मैसेज किया और 25 अप्रैल 2024 को टाऊन पार्क के पास मिलने आई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया एप पर एक महिला योगिता रानी का मैसेज आया था। एक-दो दिन उससे बात हुई थी। उसे फ्रॉड लगा तो उसकी आईडी को ब्लॉक कर दिया था। फिर दूसरी एप पर मैसेज आने लगे। महिला ने एक-दो बार रुपए मांगे और कहा कि घर की कोई समस्या है। उसने अपना पता सेक्टर-17 व उकलाना का बताया था। 25 अप्रैल 2024 की शाम 8 बजे मिलने के लिए टाउन पार्क के पास बुलाया जहां योगिता लेने आई थी। उसने अपने माता-पिता की बीमारी के बारे में बताया था। महिला ले गई कमरे में बातों में उलझा कर ​​​​​​
महिला उसके साथ कार में बैठकर कल्याण ज्वेलर्स के समीप एक गली में लेकर चली गई। घर से कुछ दूरी पर कार खड़ी करके पैदल लेकर एक कमरे के अंदर ले गई थी। वहां कुछ देर बाद 2 लोगों ने आकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी फोन व कार की चाबी छीन शिकायतकर्ता को कार में बैठाकर दूसरी जगह लेकर गए और मारपीट कर बार-बार आग लगाने व गोली मारने की धमकी देते रहे। आरोपी जीजेयू के पास पंप पर कार छोड़कर वहां से फरार हो गए। रेप केस में फंसाने की दी धमकी
ऑटो कंपनी मैनेजर ने आरोप लगाया कि उसकी कार में तीन लाख रुपए थे और आरोपियों ने उसकी नग्न वीडियो बनाकर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दी। जांच अधिकारी ASI कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने उपरोक्त मामले में पहले 4 आरोपियों भाणा निवासी अमित कुमार, पारता टोहाना निवासी संदीप, थरवा टोहाना निवासी अनिल उर्फ कांडा और रावत खेड़ा निवासी देवासी को को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी महिला काजल को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर