हिसार मेयर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत:सिंगला बोले-पोपली का हाउस टैक्स-बिजली बिल बकाया; अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न, मांगा इस्तीफा

हिसार मेयर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत:सिंगला बोले-पोपली का हाउस टैक्स-बिजली बिल बकाया; अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न, मांगा इस्तीफा

हिसार नगर निगम के BJP मेयर प्रवीण पोपली की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व नगर परिषद चेयरमैन और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी कृष्णा सिंगला उर्फ टीटू ने हरियाणा के चुनाव आयुक्त, स्थानीय निकाय आयुक्त, हिसार के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त और रिटर्निंग अधिकारी को लिखित शिकायत भेजी है। जिसमें उन्होंने पोपली के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कृष्ण सिंगला का आरोप है कि मेयर उम्मीदवारी के समय प्रवीण पोपली ने वित्तीय विसंगतियां और कई अनियमितताएं नामांकन में की हैं। इसलिए पोपली का पद पर बने रहना न केवल कानूनी और नैतिक रूप से गलत है, बल्कि यह हिसार के नागरिकों के साथ विश्वासघात भी है। सिंगला ने यह भी कहा कि अगर रेहड़ी वालों पर मेयर पोपली कार्रवाई बंद कर देते हैं तो वह अपनी शिकायत वापस ले सकते हैं। कृष्ण सिंगला टीटू ने मेयर पर यह 5 आरोप लगाए… 1. नगर निगम के बकाया हाउस टैक्स: टीटू ने दस्तावेजों के साथ यह सिद्ध किया कि मेयर पोपली, जो स्वयं नगर निगम के प्रमुख हैं, का उसी निगम में हाउस टैक्स बकाया है। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है। बल्कि यह दर्शाता है कि वे अपने ही नियमों का पालन नहीं करते हैं। 2. भूमि मापन में विसंगति: रजिस्ट्री और नामांकन पत्रों में भूमि के माप में स्पष्ट अंतर पाया गया है। यह विसंगति भूमि के स्वामित्व और कानूनी वैधता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है, और नामांकन पत्र रद्द होना चाहिए। 3. नामांकन पत्र में नाम की त्रुटि: नामांकन पत्र में ‘प्रवीण कुमार’ के स्थान पर ‘प्रवीण कुआंमर’ लिखा गया है, जो एक गंभीर प्रशासनिक त्रुटि है और उनकी योग्यता पर सवाल उठाता है। 4. विद्युत बिल का बकाया: मेयर पोपली पर पिछले चार महीनों से विद्युत बिल बकाया है, जो वित्तीय अनियमितता का स्पष्ट उदाहरण है। 5. अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न: टीटू ने आरोप लगाया कि पोपली अतिक्रमण हटाने के नाम पर हिसार के नागरिकों को बेवजह परेशान कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में उचित नियमों और प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया जा रहा है। मेयर का इस्तीफा मांगा सिंगला ने कहा कि प्रवीण पोपली को नैतिकता के आधार पर तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर वे हिसार के नागरिकों को परेशान करना बंद कर देते हैं और रेहड़ी वालों को उचित स्थान पर स्थापित करते हैं, तो मैं अपनी शिकायत वापस ले लूंगा। अन्यथा, मैं इन अनियमितताओं को लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक जाऊंगा।” हिसार के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मेयर पर कार्रवाई की मांग टीटू ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो प्रवीण पोपली को न केवल मेयर पद से हटाया जाना चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोमबीर लाम्बा, देवेंद्र सिंगल उर्फ भोला , निशांत पूनिया, शशिकांत शर्मा, नवदीप लाघ्यान, अंकित शर्मा, सुशील कुमार, इत्यादि मौजूद रहे। हिसार नगर निगम के BJP मेयर प्रवीण पोपली की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व नगर परिषद चेयरमैन और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी कृष्णा सिंगला उर्फ टीटू ने हरियाणा के चुनाव आयुक्त, स्थानीय निकाय आयुक्त, हिसार के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त और रिटर्निंग अधिकारी को लिखित शिकायत भेजी है। जिसमें उन्होंने पोपली के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कृष्ण सिंगला का आरोप है कि मेयर उम्मीदवारी के समय प्रवीण पोपली ने वित्तीय विसंगतियां और कई अनियमितताएं नामांकन में की हैं। इसलिए पोपली का पद पर बने रहना न केवल कानूनी और नैतिक रूप से गलत है, बल्कि यह हिसार के नागरिकों के साथ विश्वासघात भी है। सिंगला ने यह भी कहा कि अगर रेहड़ी वालों पर मेयर पोपली कार्रवाई बंद कर देते हैं तो वह अपनी शिकायत वापस ले सकते हैं। कृष्ण सिंगला टीटू ने मेयर पर यह 5 आरोप लगाए… 1. नगर निगम के बकाया हाउस टैक्स: टीटू ने दस्तावेजों के साथ यह सिद्ध किया कि मेयर पोपली, जो स्वयं नगर निगम के प्रमुख हैं, का उसी निगम में हाउस टैक्स बकाया है। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है। बल्कि यह दर्शाता है कि वे अपने ही नियमों का पालन नहीं करते हैं। 2. भूमि मापन में विसंगति: रजिस्ट्री और नामांकन पत्रों में भूमि के माप में स्पष्ट अंतर पाया गया है। यह विसंगति भूमि के स्वामित्व और कानूनी वैधता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है, और नामांकन पत्र रद्द होना चाहिए। 3. नामांकन पत्र में नाम की त्रुटि: नामांकन पत्र में ‘प्रवीण कुमार’ के स्थान पर ‘प्रवीण कुआंमर’ लिखा गया है, जो एक गंभीर प्रशासनिक त्रुटि है और उनकी योग्यता पर सवाल उठाता है। 4. विद्युत बिल का बकाया: मेयर पोपली पर पिछले चार महीनों से विद्युत बिल बकाया है, जो वित्तीय अनियमितता का स्पष्ट उदाहरण है। 5. अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न: टीटू ने आरोप लगाया कि पोपली अतिक्रमण हटाने के नाम पर हिसार के नागरिकों को बेवजह परेशान कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में उचित नियमों और प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया जा रहा है। मेयर का इस्तीफा मांगा सिंगला ने कहा कि प्रवीण पोपली को नैतिकता के आधार पर तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर वे हिसार के नागरिकों को परेशान करना बंद कर देते हैं और रेहड़ी वालों को उचित स्थान पर स्थापित करते हैं, तो मैं अपनी शिकायत वापस ले लूंगा। अन्यथा, मैं इन अनियमितताओं को लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक जाऊंगा।” हिसार के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मेयर पर कार्रवाई की मांग टीटू ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो प्रवीण पोपली को न केवल मेयर पद से हटाया जाना चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोमबीर लाम्बा, देवेंद्र सिंगल उर्फ भोला , निशांत पूनिया, शशिकांत शर्मा, नवदीप लाघ्यान, अंकित शर्मा, सुशील कुमार, इत्यादि मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर