हरियाणा के हिसार में 15 वर्षीय लड़की के साथ रेप किया गया। आरोपी ने नाबालिग को सामान रखने के बहाने बुलाया था और घर में साथी की मदद से बंधक बना लिया। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को घर के सामने छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को वह अपने घर पर काम कर रही थी। उसकी 15 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। शाम 6 बजे अंधेरा हो गया, तो बेटी को बुलाने के लिए आवाज लगाई तो वह गली में नहीं मिली। रात 11 बजे उसका पति घर पर आया, तो रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन बेटी का कहीं पता नही चला। सुबह उसकी बेटी अकेली घर आई तो उसने पूछा तो घबरा हुई थी। घर में सामान रखवाने के बहाने बुलाया मां ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी को आरोपी राजेश ने बुलाया था कि कुछ सामान घर के अंदर रखवाना है। वहां रवि नाम का अन्य युवक घर के अंदर था। वहां उसे रवि के साथ बंद कर राजेश बाहर से ताला लगाकर चला गया। थोड़ी देर बाद रवि ने राजेश को बुलाकर ताला खुलवा दिया। इसके बाद रवि ने उसे बाइक पर बैठाकर एक खेत में ले गया। वहां एक गाड़ी बुला ली। गाड़ी में बैठाकर किसी के घर में ले गया। वहां छत पर बने कमरे में उसे छोड़ दिया। आरोपी रवि दूसरे कमरे में चला गया। फिर सुबह 6 बजे उसे उसके घर के बाहर गली में छोड़ दिया। उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि इसमें गांव का सरपंच मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था। आरोपी सरपंच के जानकार बताए जा रहे हैं। हरियाणा के हिसार में 15 वर्षीय लड़की के साथ रेप किया गया। आरोपी ने नाबालिग को सामान रखने के बहाने बुलाया था और घर में साथी की मदद से बंधक बना लिया। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को घर के सामने छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को वह अपने घर पर काम कर रही थी। उसकी 15 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। शाम 6 बजे अंधेरा हो गया, तो बेटी को बुलाने के लिए आवाज लगाई तो वह गली में नहीं मिली। रात 11 बजे उसका पति घर पर आया, तो रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन बेटी का कहीं पता नही चला। सुबह उसकी बेटी अकेली घर आई तो उसने पूछा तो घबरा हुई थी। घर में सामान रखवाने के बहाने बुलाया मां ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी को आरोपी राजेश ने बुलाया था कि कुछ सामान घर के अंदर रखवाना है। वहां रवि नाम का अन्य युवक घर के अंदर था। वहां उसे रवि के साथ बंद कर राजेश बाहर से ताला लगाकर चला गया। थोड़ी देर बाद रवि ने राजेश को बुलाकर ताला खुलवा दिया। इसके बाद रवि ने उसे बाइक पर बैठाकर एक खेत में ले गया। वहां एक गाड़ी बुला ली। गाड़ी में बैठाकर किसी के घर में ले गया। वहां छत पर बने कमरे में उसे छोड़ दिया। आरोपी रवि दूसरे कमरे में चला गया। फिर सुबह 6 बजे उसे उसके घर के बाहर गली में छोड़ दिया। उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि इसमें गांव का सरपंच मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था। आरोपी सरपंच के जानकार बताए जा रहे हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत की अनुष्का ने दौड़ में जीता सिल्वर मेडल:गांव नौल्था में हुआ स्वागत, महिला सरपंच ने की घोषणा
पानीपत की अनुष्का ने दौड़ में जीता सिल्वर मेडल:गांव नौल्था में हुआ स्वागत, महिला सरपंच ने की घोषणा 11 देशों के सब जूनियर खेलों में गांव में नौल्था की खिलाड़ी अनुष्का उर्फ अनु जागलान ने 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। यह खेल उत्तर प्रदेश की वाराणसी शहर में आयोजित हुए थे। सिवाह स्टेडियम में की मेहनत अनुष्का उर्फ अनु जागलान के पिता और उनके कोच कृष्ण कुमार जागलान ने बताया कि अनु जागलान पिछले चार-पांच साल से जीवीएम स्कूल निंबरी में पढ़ती है। रोजाना सुबह शाम गांव सिवाह जिला पानीपत के स्टेडियम में अपनी प्रैक्टिस करती है। पिछले साल अनुष्का उर्फ अनु ने स्टेट लेवल के खेलों में 100 मीटर में 200 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। 11 हजार से किया जाएगा सम्मानित वाराणसी में हुए 11 देशों के नेशनल खेलों में 100 मीटर दौड़ में अनुष्का जागलान ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। अनुष्का उर्फ अनु जागलान का गांव में पहुंचने पर राम मीणा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव नौल्था डुमरान कोई की महिला सरपंच स्वीटी शर्मा ने घोषणा की। गांव का जो बच्चा नेशनल खेलों में गोल्ड मेडल लेकर आएगा, उसको पंचायत की सबसे 11 हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा। गीता यूनिवर्सिटी करेगी सम्मानित ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट को गांव 1 लाख से सम्मानित करेगा। इस अवसर पर अनुष्का जागलान के दादा ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गीता यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर एसपी बंसल ने घोषणा की, कि जो बच्चा अच्छा खेल रहा है। उसको गीता यूनिवर्सिटी सम्मानित करेगी। कोच बलजीत सिंह खोतपुरा, कोच तिलक राज, युद्धवीर सिंह, राज सिंह आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।
पानीपत में युवक का अपहरण कर लूटपाट:बोलेरो में सवार होकर 4 बदमाश आए, गन प्वाइंट पर गाड़ी में बैठाया, कैश-मोबाइल लूटकर छोड़ा
पानीपत में युवक का अपहरण कर लूटपाट:बोलेरो में सवार होकर 4 बदमाश आए, गन प्वाइंट पर गाड़ी में बैठाया, कैश-मोबाइल लूटकर छोड़ा 2 जनवरी को दिनदहाड़े 11 बजे हरियाणा के पानीपत के गांव में रेलवे पुल के पास से बोलेरो गाड़ी में सवार चार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गन प्वाइंट पर अगवा कर लिया। इसके बाद बदमाश उसे करनाल की तरफ लेकर घूमते रहे। उसकी नकदी, मोबाइल फोन, पर्स लूटने के बाद उसके डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर नकदी भी निकाल ली। देर शाम बदमाश उसे पानीपत में छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। करनाल के कोहंड ले गए और फिर वापस ले आए सेक्टर 29 थाने में दी शिकायत में सफीक अंसारी ने बताया कि वह मूल रूप से झारखंड के पलामोर जिले का रहने वाला है। फिलहाल वह पानीपत के दीवाना गांव में किराए पर रहता है। 2 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे वह दीवाना गांव में रेलवे पुल पर था। इसी दौरान वहां एक बोलेरो गाड़ी आई। उसमें चार लोग सवार थे। उन्होंने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उस पर पिस्तौल तान दी। वे उसे गाड़ी में इधर-उधर घुमाते रहे। गाड़ी में बैठाकर वे उसे करनाल के कोहंड की तरफ ले गए। रास्ते में उन्होंने उससे चार हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसका डेबिट कार्ड लूट लिया। जबरन पिन पूछकर उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। बदमाशों ने उसका पर्स भी छीन लिया। शाम करीब साढ़े सात बजे बदमाशों ने उसे जीटी रोड पर नांगल खेड़ी पानीपत के सामने उतार दिया और फरार हो गए।
यमुनानगर गोलीकांड में शराब ठेकेदार की मौत:चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा था इलाज, 4 दिन पहले हुई वारदात
यमुनानगर गोलीकांड में शराब ठेकेदार की मौत:चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा था इलाज, 4 दिन पहले हुई वारदात यमुनानगर में 4 दिन पहले रादौर के गांव खेड़ी लक्खासिंह में पुलिस चौकी के पास हुए गोलीकांड में घायल शराब ठेकेदार अर्जुन उन्हेड़ी ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसका चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज चल रहा था। अर्जुन का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को गांव पहुंचेगा। इस गोलीकांड में गोलनी निवासी विरेंद्र राणा और शराब कारोबारी पंकज मलिक की मौके पर ही गोलियां लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद इस गोलीकांड की जिम्मेदारी गोल्ड़ी बराड़ और काला राणा ग्रुप ने ली थी। साथ ही जल्द ही दोबारा ऐसी ही घटना को दोहराने की चेतावनी भी सोशल मीडिया पर दी थी। रिंकू राणा की ही हमलावरों ने रेकी की
पुलिस की जांच में सामने आया कि हर दिन पंकज और अर्जुन उन्हीं के ग्रुप के रिंकू राणा के साथ जिम जाते थे। रिंकू राणा की ही हमलावरों ने रेकी की थी। जिसकी भनक रिंकू राणा को लग गई और वह जिम नहीं गया। जिस कारण पंकज और अर्जुन ने वीरेंद्र राणा से जिम जाने के लिए लिफ्ट ले ली। उन्हें लिफ्ट देना ही वीरेंद्र को मंहगा पड़ गया और वीरेंद्र ने हमलावरों की गोलियों का शिकार होकर अपनी जान गवां दी थी। वीरवार की सुबह करीब सवा आठ बजे गांव खेड़ी लक्खासिंह में जिम से बाहर निकलते हुए तीनों पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। हमलावरों ने करीब 60 से अधिक राउंड फायर किए थे। जिसमें वीरेंद्र राणा गोलनी और पंकज मलिक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अब अर्जुन की भी मौत हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने रिंकू राणा से पूछताछ के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं इन बदमाशों की मदद करने वाले ताजेवाला निवासी अरबाज और छछरौली निवासी सचिन हांडा रिमांड पर है। इनके साथ काला राणा के गुर्गे सन्नी सलेमपुर का लेन-देन भी सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि शूटरों को रुपए भी इन्हीं के जरिए भिजवाए गए। पुलिस अभी जांच कर रही है।