हिसार सांसद जेपी को महिला आयोग का नोटिस:लिपस्टिक-पाउडर का किया था जिक्र, ढुल खाप पंचायत में होगा फैसला; AAP ने भी बोला हमला

हिसार सांसद जेपी को महिला आयोग का नोटिस:लिपस्टिक-पाउडर का किया था जिक्र, ढुल खाप पंचायत में होगा फैसला; AAP ने भी बोला हमला

हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश (JP) का एक विवादित बयान सामने आया है। महिलाओं पर दिए गए अपने बयान को लेकर वे आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं, जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। कलायत में एक जनसभा के दौरान, जहां उनके बेटे विकास सहारन चुनाव लड़ रहे हैं, जय प्रकाश ने महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वह कह रहे हैं कि, “अगर लिपस्टिक और पाउडर से नेता बनते हैं तो मुझे भी लगाना चाहिए। मुझे दाढ़ी क्यों रखनी चाहिए?” इस तरह की भाषा के प्रयोग की निंदा करते हुए आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा, “हमने जय प्रकाश से इस पर जवाब देने को कहा है।” जहां से बेटा लड़ रहा, वहां से श्वेता थी दावेदार जेपी के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने यह कलायत विधानसभा सीट से टिकट मांग रहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की करीबी श्वेता ढुल और अनीता ढुल बड़सीकरी को लेकर कहा है। इस सीट पर जेपी के बेटे विकास सहारण कांग्रेस उम्मीदवार हैं।इस बयान के बाद ढुल खाप की तरफ से शुक्रवार को पंचायत हो चुकी है। रविवार यानी आज दोबारा पंचायत बुलाई गई है। ढुल खाप के कलायत विधानसभा के अंतर्गत 6 गांव आते हैं। AAP ने भी हमला बोला जेपी के बयान के बाद कलायत से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ढांडा ने कहा कि बहन-बेटियां चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगी तो क्या उनका अपमान करना शुरू कर देंगे। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी। लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है, राजनीति किसी की जागीर नहीं है। किसी के चुनाव लड़ने से कोई बड़ी बात नहीं है। सभी ने अपनी-अपनी योजना बना रखी हैं कि मैं यह काम कर सकता हूं। अगर वे इम्प्लीमेंट करना चाहते हैं तो इन लोगों को इसमें भी दिक्कत है। वे चाहते हैं कि कलायत 3 परिवारों की जागीर बनी रहे, जैसा कि वे 30-40 साल से करते आ रहे हैं। एक बार जय प्रकाश का परिवार आए, एक बार कमलेश का परिवार आए और एक बार रामपाल माजरा का परिवार आए। कलायत इन तीन परिवारों में घूमता रहता है। खुद को क्षेत्र का नेता कहने वाले लोगों ने कभी एक नाली तक नहीं बनवाई। हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश (JP) का एक विवादित बयान सामने आया है। महिलाओं पर दिए गए अपने बयान को लेकर वे आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं, जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। कलायत में एक जनसभा के दौरान, जहां उनके बेटे विकास सहारन चुनाव लड़ रहे हैं, जय प्रकाश ने महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वह कह रहे हैं कि, “अगर लिपस्टिक और पाउडर से नेता बनते हैं तो मुझे भी लगाना चाहिए। मुझे दाढ़ी क्यों रखनी चाहिए?” इस तरह की भाषा के प्रयोग की निंदा करते हुए आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा, “हमने जय प्रकाश से इस पर जवाब देने को कहा है।” जहां से बेटा लड़ रहा, वहां से श्वेता थी दावेदार जेपी के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने यह कलायत विधानसभा सीट से टिकट मांग रहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की करीबी श्वेता ढुल और अनीता ढुल बड़सीकरी को लेकर कहा है। इस सीट पर जेपी के बेटे विकास सहारण कांग्रेस उम्मीदवार हैं।इस बयान के बाद ढुल खाप की तरफ से शुक्रवार को पंचायत हो चुकी है। रविवार यानी आज दोबारा पंचायत बुलाई गई है। ढुल खाप के कलायत विधानसभा के अंतर्गत 6 गांव आते हैं। AAP ने भी हमला बोला जेपी के बयान के बाद कलायत से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ढांडा ने कहा कि बहन-बेटियां चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगी तो क्या उनका अपमान करना शुरू कर देंगे। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी। लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है, राजनीति किसी की जागीर नहीं है। किसी के चुनाव लड़ने से कोई बड़ी बात नहीं है। सभी ने अपनी-अपनी योजना बना रखी हैं कि मैं यह काम कर सकता हूं। अगर वे इम्प्लीमेंट करना चाहते हैं तो इन लोगों को इसमें भी दिक्कत है। वे चाहते हैं कि कलायत 3 परिवारों की जागीर बनी रहे, जैसा कि वे 30-40 साल से करते आ रहे हैं। एक बार जय प्रकाश का परिवार आए, एक बार कमलेश का परिवार आए और एक बार रामपाल माजरा का परिवार आए। कलायत इन तीन परिवारों में घूमता रहता है। खुद को क्षेत्र का नेता कहने वाले लोगों ने कभी एक नाली तक नहीं बनवाई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर