होली पर रेलवे चलाएगा जोधपुर से बांद्रा, हरिद्वार और गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

होली पर रेलवे चलाएगा जोधपुर से बांद्रा, हरिद्वार और गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

<p style=”text-align: justify;”><strong>Special Train On Holi 2025:</strong> हर साल की तरह इस बार होली 13 और 14 मार्च को देश भर में मनाया जाएगा. इस दौरान अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेल प्रशासन ने 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. इन ट्रेनों का संचालन जोधपुर और भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस और हरिद्वार के लिए किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> के अवसर पर जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 से 25 मार्च तक (03 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 11 मार्च से 25 मार्च तक (03 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 11:15 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस गाड़ी में 16 थर्ड एसी, दो द्वितीय शयनयान, दो पॉवरकार और एक पेंट्रीकार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बें होगें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भगत की कोठी जोधपुर बांद्रा टर्मिनस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रेल प्रशासन इसी तरह भगत की कोठी जोधपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च तक (04 ट्रिप) चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 11.30 बजे रवाना होकर रविवार को 07.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल दिनांक 9 मार्च से 30 मार्च तक (04 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह ट्रेन लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी और &nbsp;बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में एक सैकण्ड एसी, छ थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनोमी, सात द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, दो पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भगत की कोठी जोधपुर हरिद्वार स्पेशल ट्रेन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भगत की कोठी (जोधपुर)- हरिद्वार स्पेशल दिनांक 10 मार्च से 31 मार्च तक (04 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को 08.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04.15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल दिनांक 11 मार्च से 01 अप्रैल तक (04 ट्रिप) हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार को 05.15 बजे रवाना होकर 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला, सहारनपुर व रूड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस गाड़ी में दो सैकेंड एसी, चार थर्ड एसी, छ द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रेलवे जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 6 से 27 मार्च तक (4 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल 7 से 28 मार्च तक (4 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को 3 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती व खलीलाबाद से होकर गुजरेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/dKGPkV–y4I?si=uATfVkp7JFyoZOwQ” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Sirohi News: गांजा तस्करी करना पड़ा महंगा! सिरोही कोर्ट का बड़ा फैसला, सुनाई कठोर सजा” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sirohi-ndps-court-big-decision-strict-punishment-to-two-accused-of-ganja-smuggling-thirty-thousand-fine-and-three-years-of-imprisonment-ann-2898730″ target=”_blank” rel=”noopener”>Sirohi News: गांजा तस्करी करना पड़ा महंगा! सिरोही कोर्ट का बड़ा फैसला, सुनाई कठोर सजा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Special Train On Holi 2025:</strong> हर साल की तरह इस बार होली 13 और 14 मार्च को देश भर में मनाया जाएगा. इस दौरान अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेल प्रशासन ने 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. इन ट्रेनों का संचालन जोधपुर और भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस और हरिद्वार के लिए किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> के अवसर पर जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 से 25 मार्च तक (03 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 11 मार्च से 25 मार्च तक (03 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 11:15 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस गाड़ी में 16 थर्ड एसी, दो द्वितीय शयनयान, दो पॉवरकार और एक पेंट्रीकार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बें होगें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भगत की कोठी जोधपुर बांद्रा टर्मिनस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रेल प्रशासन इसी तरह भगत की कोठी जोधपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च तक (04 ट्रिप) चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 11.30 बजे रवाना होकर रविवार को 07.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल दिनांक 9 मार्च से 30 मार्च तक (04 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह ट्रेन लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी और &nbsp;बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में एक सैकण्ड एसी, छ थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनोमी, सात द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, दो पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भगत की कोठी जोधपुर हरिद्वार स्पेशल ट्रेन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भगत की कोठी (जोधपुर)- हरिद्वार स्पेशल दिनांक 10 मार्च से 31 मार्च तक (04 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को 08.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04.15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल दिनांक 11 मार्च से 01 अप्रैल तक (04 ट्रिप) हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार को 05.15 बजे रवाना होकर 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला, सहारनपुर व रूड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस गाड़ी में दो सैकेंड एसी, चार थर्ड एसी, छ द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रेलवे जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 6 से 27 मार्च तक (4 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल 7 से 28 मार्च तक (4 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को 3 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती व खलीलाबाद से होकर गुजरेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/dKGPkV–y4I?si=uATfVkp7JFyoZOwQ” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Sirohi News: गांजा तस्करी करना पड़ा महंगा! सिरोही कोर्ट का बड़ा फैसला, सुनाई कठोर सजा” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sirohi-ndps-court-big-decision-strict-punishment-to-two-accused-of-ganja-smuggling-thirty-thousand-fine-and-three-years-of-imprisonment-ann-2898730″ target=”_blank” rel=”noopener”>Sirohi News: गांजा तस्करी करना पड़ा महंगा! सिरोही कोर्ट का बड़ा फैसला, सुनाई कठोर सजा</a></strong></p>  राजस्थान ‘यह हमारी बपौती नहीं है, बल्कि…’, दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट का AAP विधायकों को नसीहत