पंजाब में होशियारपुर के गढ़शंकर-नंगल रोड पर गांव शाहपुर के निकट दो टिप्परों की भीषण टक्कर हो गई। इसी दौरान दोनों टिप्परों के की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक टिप्पर चालक गंभीर घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों टिप्परों के परखचे उड़ गए। बीच में फंसा बाइक सवार जानकारी के मुताबिक, गांव शाहपुर के पास पहाड़ी वाली साइड से दो टिप्पर आ रहे थे। दोनों के अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार दोनों टिप्परों की चपेट में आने से बीच में फंस गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक टिप्पर चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती करवाया। वहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद नवांशहर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद गांव वाले मौके पर एकत्र हो गए और मृतक को अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान परमजीत सिंह निवासी गांव शाहपुर, थाना गढ़शंकर के तौर पर हुई। गंभीर घायल टिप्पर चालक की पहचान अवतार सिंह निवासी गांव बारूपाल, जिला तरनतारन के तौर पर हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंजाब में होशियारपुर के गढ़शंकर-नंगल रोड पर गांव शाहपुर के निकट दो टिप्परों की भीषण टक्कर हो गई। इसी दौरान दोनों टिप्परों के की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक टिप्पर चालक गंभीर घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों टिप्परों के परखचे उड़ गए। बीच में फंसा बाइक सवार जानकारी के मुताबिक, गांव शाहपुर के पास पहाड़ी वाली साइड से दो टिप्पर आ रहे थे। दोनों के अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार दोनों टिप्परों की चपेट में आने से बीच में फंस गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक टिप्पर चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती करवाया। वहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद नवांशहर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद गांव वाले मौके पर एकत्र हो गए और मृतक को अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान परमजीत सिंह निवासी गांव शाहपुर, थाना गढ़शंकर के तौर पर हुई। गंभीर घायल टिप्पर चालक की पहचान अवतार सिंह निवासी गांव बारूपाल, जिला तरनतारन के तौर पर हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गोल्डन टेंपल पहुंचे मीका सिंह:श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन, नहीं ली परिक्रमा की फोटो, जल्द ही नए प्रोजेक्ट की तैयारी
गोल्डन टेंपल पहुंचे मीका सिंह:श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन, नहीं ली परिक्रमा की फोटो, जल्द ही नए प्रोजेक्ट की तैयारी बॉलीवुड के पंजाबी गायक मीका सिंह शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे। मीका सिंह सुबह अमृतसर में गोल्डन टेंपल पहुंचे और माथा टेका। लेकिन इस दौरान उन्होंने न तो टेंपल की तस्वीर ली और न ही मीडिया को ऐसा करने के लिए कहा। योगा गर्ल की तस्वीर पर विवाद के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करते हुए मीका सिंह ने यह कदम उठाया है। गोल्डन टेंपल पहुंचे मीका सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्वर्ण मंदिर के साथ अपनी तस्वीर शेयर नहीं की। उन्होंने सिर्फ अपने सोशल अकाउंट्स की स्टोरी पर स्वर्ण मंदिर का एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है। मीका सिंह स्वर्ण मंदिर परिसर के बाहर प्लाजा में मीडिया से भी मिले। इसके बाद वह सभी को हाथ जोड़कर अंदर चले गए। मीका ने कहा कि वे हर साल गोल्डन टेंपल में आते हैं। काफी लंबे समय से उनका गोल्डन टेंपल में आने का मन था, लेकिन गुरुओं की आज्ञा के बिना कोई यहां कैसे आ सकता है। मीका ने कहा कि वे गोल्डन टेंपल में सरबत के भले की अरदास करने आए हैं। नए प्रोजेक्ट की तैयारी में मीका मीका ने अपने नए प्राजेक्ट्स के बारे में बताने से मना किया है। लेकिन उन्होंने इशारा किया कि वे जल्द ही नया कुछ करने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी वे जल्द साझा करेंगे। दो महीने पहले ही उनका नया गीत करतम भुक्तम का टाइटिल सांग रिलीज हुआ था। योग गर्ल के विवाद के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश योग गर्ल के गोल्डन टेंपल परिसर में योग करते हुए की तस्वीर वायरल होने के बाद शुरू हुए विवाद पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने दो आदेश पारी किए थे। उन्होंने गोल्डन टेंपल परिसर में बिना वजह मोबाइल कैमरे ना चलाने को कहा था। इसके साथ ही उन्होंने फिल्मी हस्तियों की तरफ से अपने कैमरे लेकर परिसर में शूट करने से मना किया था। उनका कहना था कि ये एक धार्मिक स्थान है और यहां सिर्फ माथा टेकने व गुरुओं का नाम स्रवण करने के लिए आया जाए।
पटियाला में बस के बंपर पर बैठा युवक, VIDEO:दरवाजा न खोलने से नाराज, कंडक्टर बोला- सवारियां हो चुकी हैं पूरी
पटियाला में बस के बंपर पर बैठा युवक, VIDEO:दरवाजा न खोलने से नाराज, कंडक्टर बोला- सवारियां हो चुकी हैं पूरी पटियाला में दरवाजा न खोलने पर एक युवक बस के आगे बंपर पर बैठ गया। यह घटना राजपुरा रोड पर नए बस स्टैंड की बताई जा रही है। बस में चढ़ने की जिद पर अड़ा युवक अगले बंपर पर बैठ गया और बस चलने के बावजूद भी वह बस से नहीं उतरा। बस के ड्राइवर कंडक्टर युवक को नीचे उतरने के लिए कहते रहे लेकिन वह नहीं माना। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई वही ड्राइवर ने भी लिखित रूप में पुलिस को इसकी शिकायत कर दी है। बस में सवारियां पूरी हो चुकी थी घटना के अनुसार पीआरटीसी की बस बस स्टैंड पर सवारियां बिठाने के बाद निकल गई। बस स्टैंड से बाहर निकलते समय कंडक्टर ने इसके दरवाजे बंद कर दिए। एक युवक सवारियां फुल होने के बावजूद बस में बैठने के लिए दरवाजा खटखटा रहा था तो कंडक्टर ने बस फुल होने की बात कहीं। तैश में आया युवक बस के आगे खड़ा हो गया तो ड्राइवर ने उसे किनारे होने के लिए इशारा कर बस चला दी। यह देख युवक बस के अगले हिस्से में बने बंपर पर लोहे की ग्रिल पर बैठ गया और बस चलने के बावजूद नहीं उतरा। मामले की चल रही है जांच थाना अर्बन स्टेट के पास पहुंची कंप्लेंट की जांच एएसआई भूपेंद्र सिंह को सौंप दी गई है जिन्होंने कहा कि अभी उनके पास कंप्लेंट की कॉपी नहीं आई।
लुधियाना रेलवे स्टेशन से बच्ची चोरी का VIDEO:महिला लेकर जाती दिखी; 16 दिन से थाने के चक्कर लगा रहा परिवार, अब तक कोई सुराग नहीं
लुधियाना रेलवे स्टेशन से बच्ची चोरी का VIDEO:महिला लेकर जाती दिखी; 16 दिन से थाने के चक्कर लगा रहा परिवार, अब तक कोई सुराग नहीं पंजाब के लुधियाना में 16 दिन पहले 30 जून को अगवा हुई 8 महीने की बच्ची का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक महिला बच्ची को कंधे पर उठाकर रेलवे स्टेशन के मेन गेट के आसपास घूमती नजर आ रही है। वह ऑटो में जाने वाली थी, लेकिन फिर बच्ची को पैदल ही ले जाती नजर आई। सुराग मिलने के बावजूद लुधियाना जीआरपी और आरपीएफ बच्ची को खोजने में नाकाम साबित हो रही है। रेलवे पुलिस इंटेलिजेंस और सीआईए स्टाफ का सिस्टम नाकाम साबित हो रहा है। लापता बच्ची का नाम खुशी पटेल है। परिवार गांव कक्का का रहने वाला है। परिवार हर रोज जीआरपी थाने के चक्कर लगा रहा है। परिवार बोला- रोजाना मिलता पुलिस से नया बहाना पीड़ित परिवार ने बताया कि कभी थाने में एसएचओ अपनी सीट पर नहीं मिलते तो कभी मुंशी दफ्तर से गायब रहते हैं। परिवार का आरोप है कि प्रवासी परिवार होने के कारण जीआरपी पुलिस उनकी बात नहीं सुनती। पुलिस अधिकारी हर दिन नया बहाना बनाते हैं। कई बार तो पुलिसकर्मी उन्हें थाने से यह कहकर भगा भी देते हैं कि साहब अभी मीटिंग में हैं। 29 जून रात 2.10 पर ट्रेन से थे उतरे जानकारी देते हुए बच्ची के पिता चंदन कुमार ने कहा कि उनके तीन बच्चे है। बच्ची सबसे छोटी है। वह 29 जून को रात वैष्णों देवी से वापस लुधियाना आए थे। रात 2.10 बज गए थे। रात को लूटपाट से बचने के लिए वह सुबह की प्रतीक्षा करने लगे। वह पत्नी पूनम सहित प्लेटफार्म पर ही सो गए। सुबह 4.40 पर जब नींद खुली तो वह दंग रह गए। उनकी 7 महीने की बेटी खुशी पटेल गायब थी। सीसीटीवी न चलने से हुई परेशानी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे हैं। कैमरे खराब होने की वजह से प्लेटफॉर्म पर चोरी और डकैती की घटनाएं हो रही हैं। चंदन ने बताया कि वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुका है, लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी उसे लड़की के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है। वह पुलिस प्रशासन से परेशान है। उसने कल जीआरपी थाने के बाहर धरना भी दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे आश्वासन देकर वहां से हटा दिया था। बच्चा चोरी के बावजूद रेलवे पुलिस सुस्त दैनिक भास्कर ने जब बीती रात रेलवे स्टेशन का जायजा लिया तो पाया कि एंट्री गेट पर लगेज चेकिंग के लिए एक्स-रे मशीन चालू थी, लेकिन आरपीएफ का कोई कर्मचारी तैनात नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अक्सर रात 12 बजे के बाद रेलवे पुलिस के कर्मचारी सीसीटीवी बंद होने का फायदा उठाकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को भगवान भरोसे छोड़कर सोने चले जाते हैं। पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही के कारण रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। अवैध वैडर भी कर रहे वारदातें
सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि स्टेशन पर सामान बेचने की आड़ में अवैध वैंडर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे है। अब यह भी शक जताया जा रहा है कि बच्चा चोरी के पीछे किसी अवैध वैंडर का हाथ हो सकता है। बता दें इस घटना से करीब अढ़ाई महीने पहले ढंडारी रेलवे स्टेशन पर 3 युवकों ने एक नाबालिग किशोरी को किडनैप करके उससे गैंग रेप किया था। थाना हैबोवाल की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था। उन आरोपियों के रिकार्ड से पता चला है कि वह अवैध वैडिंग का काम भी लुधियाना और ढंडारी स्टेशन पर कर चुके हैं। लगातार अवैध वैंडरों द्वारा की जा रही वारदातों के बावजूद रेलवे पुलिस अवैध वैडिंग पर नकेल कसने में नाकामयाब हैं। SHO फोन उठाने से करते गुरेज
16 दिन से लापता बच्ची के मामले में अभी तक क्या जांच हुई है, इस संबंधी थाना जीआरपी के SHO जतिंदर सिंह कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं। उनसे कई बार मामले संबंधी पक्ष लेना चाहा लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।