होशियारपुर के उदय ने कब्जाए 2 गोल्ड मेडल:मोहाली में हुई स्टेट लेवल रायफल शूटिंग प्रतियोगिता, कर रहा बीकॉम की पढ़ाई

होशियारपुर के उदय ने कब्जाए 2 गोल्ड मेडल:मोहाली में हुई स्टेट लेवल रायफल शूटिंग प्रतियोगिता, कर रहा बीकॉम की पढ़ाई

होशियारपुर में मुकेरियां के कस्बा हाजीपुर का 22 वर्षीय उदय महाजन ने पंजाब स्टेट लेवल खेलों में 50 मीटर रायफल शूटिंग ने दो गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार और इलाके का नाम रोशन किया है। उदय की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है। उदय महाजन ने बताया कि, मैं मुकेरियां के एसपीएनएम कालेज में बी कॉम की पढ़ाई कर रहा हूं। मुझे पढ़ाई के साथ साथ खेलों का भी बहुत शौक है। मैंने पहले भी राज्य स्तरीय शूटिंग मुकाबले में कई गोल्ड मेडल लिए हैं। अब 10 से 14 अगस्त 2024 को मोहाली में पंजाब स्टेट लेवल की प्रतियोगिता हुई थी जिसमें मैंने 2 गोल्ड मेडल हासिल किए। इस अतिरिक्त 2022 और 2023 को राष्ट्रीय खेलों में भी मेरा चयन हुआ और अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किए। ओलिंपिक खेलों में भाग लेना सपना उदय ने बताया की मेरे पिता रमन महाजन ने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया है इसलिए मेरी कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ मेरे पिता रमन महाजन का है। उदय में बताया कि मैं भविष्य में ओलिंपिक खेलों में भाग लेने की पूरी तैयारी कर रहा हूं, ताकि में देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आऊं, बस यही मेरा सपना है। भावुक हुए उदय के पिता रमन महाजन उदय के पिता रमन महाजन से बात की गई तो वह भावुक होकर रोने लगे। उन्होंने बताया की मेरा बेटा बहुत मेहनती है। आज अपनी मेहनत के कारण उसने 2 गोल्ड मेडल जीते हैं। रमन महाजन ने बताया कि मैं बहुत गरीब परिवार से संबंधित हूं। मैंने हमेशा यही सपना देखा के मेरे बेटा एक दिन हमारा नाम पूरे इलाके में रोशन करेगा। जब उदय ने गोल्ड मेडल हासिल किया तो पूरे इलाके से लोग बधाई देने हमारे घर पहुंचे। यह सब देखकर मुझे लगा शायद मेरा सपना पूरा हो गया इसलिए मैं भावुक हो गया और खुशी के आंसू निकल आए। उदय के पिता रमन महाजन ने नौजवान पीढ़ी से कहा कि नशे से दूर रहो और खेलों में अपना ध्यान लगाओ तभी हमारा पंजाब रंगला बनेगा। होशियारपुर में मुकेरियां के कस्बा हाजीपुर का 22 वर्षीय उदय महाजन ने पंजाब स्टेट लेवल खेलों में 50 मीटर रायफल शूटिंग ने दो गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार और इलाके का नाम रोशन किया है। उदय की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है। उदय महाजन ने बताया कि, मैं मुकेरियां के एसपीएनएम कालेज में बी कॉम की पढ़ाई कर रहा हूं। मुझे पढ़ाई के साथ साथ खेलों का भी बहुत शौक है। मैंने पहले भी राज्य स्तरीय शूटिंग मुकाबले में कई गोल्ड मेडल लिए हैं। अब 10 से 14 अगस्त 2024 को मोहाली में पंजाब स्टेट लेवल की प्रतियोगिता हुई थी जिसमें मैंने 2 गोल्ड मेडल हासिल किए। इस अतिरिक्त 2022 और 2023 को राष्ट्रीय खेलों में भी मेरा चयन हुआ और अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किए। ओलिंपिक खेलों में भाग लेना सपना उदय ने बताया की मेरे पिता रमन महाजन ने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया है इसलिए मेरी कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ मेरे पिता रमन महाजन का है। उदय में बताया कि मैं भविष्य में ओलिंपिक खेलों में भाग लेने की पूरी तैयारी कर रहा हूं, ताकि में देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आऊं, बस यही मेरा सपना है। भावुक हुए उदय के पिता रमन महाजन उदय के पिता रमन महाजन से बात की गई तो वह भावुक होकर रोने लगे। उन्होंने बताया की मेरा बेटा बहुत मेहनती है। आज अपनी मेहनत के कारण उसने 2 गोल्ड मेडल जीते हैं। रमन महाजन ने बताया कि मैं बहुत गरीब परिवार से संबंधित हूं। मैंने हमेशा यही सपना देखा के मेरे बेटा एक दिन हमारा नाम पूरे इलाके में रोशन करेगा। जब उदय ने गोल्ड मेडल हासिल किया तो पूरे इलाके से लोग बधाई देने हमारे घर पहुंचे। यह सब देखकर मुझे लगा शायद मेरा सपना पूरा हो गया इसलिए मैं भावुक हो गया और खुशी के आंसू निकल आए। उदय के पिता रमन महाजन ने नौजवान पीढ़ी से कहा कि नशे से दूर रहो और खेलों में अपना ध्यान लगाओ तभी हमारा पंजाब रंगला बनेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर