फतेहगढ़ साहिब के हलका अमलोह से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बडिंग के नाम पर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। एक केस तो ऐसा सामने आया है कि फोन करने वाले ने होशियारपुर जेल में बंद एक कैदी की आईडी में पैसे डालने की मांग कर डाली। जिसके बाद विधायक के पीए तक मामला पहुंचा। थाना मंडी गोबिंदगढ़ में विधायक के पीए दविंदर कुमार निवासी गुरु तेग बहादुर नगर खन्ना की शिकायत पर बलिंदरपाल सिंह उर्फ भलिंदर जसराज निवासी माटौर (एसएएस नगर) के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीए के साथी को आया फोन दविंदर कुमार के अनुसार उसके साथी अमित सैनी निवासी शांति नगर मंडी गोबिंदगढ़ को 1 जुलाई को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह गुरिंदर गैरी एमएलए मंडी गोबिंदगढ़ बोल रहा है। एक आईडी बताते हुए पैसे उसमें ट्रांसफर करने की बात कही गई। जब विधायक के पीए ने अपने स्तर पर पड़ताल कराई तो पता चला कि यह आईडी होशियारपुर जेल में बंद बलिंदरपाल सिंह के नाम पर है। प्रोडक्शन वारंट पर लाएंगे आरोपी मंडी गोबिंदगढ़ थाना के एसएचओ अर्शदीप शर्मा ने कहा कि बलिंदरपाल सिंह होशियारपुर जेल में बंद है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेंगे। जिस नंबर से फोन आया है उसका पता किया जा रहा है कि वह जेल के अंदर चल रहा है या किसी अन्य व्यक्ति ने बाहर से फोन किया है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फतेहगढ़ साहिब के हलका अमलोह से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बडिंग के नाम पर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। एक केस तो ऐसा सामने आया है कि फोन करने वाले ने होशियारपुर जेल में बंद एक कैदी की आईडी में पैसे डालने की मांग कर डाली। जिसके बाद विधायक के पीए तक मामला पहुंचा। थाना मंडी गोबिंदगढ़ में विधायक के पीए दविंदर कुमार निवासी गुरु तेग बहादुर नगर खन्ना की शिकायत पर बलिंदरपाल सिंह उर्फ भलिंदर जसराज निवासी माटौर (एसएएस नगर) के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीए के साथी को आया फोन दविंदर कुमार के अनुसार उसके साथी अमित सैनी निवासी शांति नगर मंडी गोबिंदगढ़ को 1 जुलाई को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह गुरिंदर गैरी एमएलए मंडी गोबिंदगढ़ बोल रहा है। एक आईडी बताते हुए पैसे उसमें ट्रांसफर करने की बात कही गई। जब विधायक के पीए ने अपने स्तर पर पड़ताल कराई तो पता चला कि यह आईडी होशियारपुर जेल में बंद बलिंदरपाल सिंह के नाम पर है। प्रोडक्शन वारंट पर लाएंगे आरोपी मंडी गोबिंदगढ़ थाना के एसएचओ अर्शदीप शर्मा ने कहा कि बलिंदरपाल सिंह होशियारपुर जेल में बंद है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेंगे। जिस नंबर से फोन आया है उसका पता किया जा रहा है कि वह जेल के अंदर चल रहा है या किसी अन्य व्यक्ति ने बाहर से फोन किया है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
