होशियारपुर में दो ट्रकों के बीच टक्कर:दिल्ली-जम्मू हाइवे पर हुआ हादसा, सड़क पर बिखरे हजारों चूजों की मौत

होशियारपुर में दो ट्रकों के बीच टक्कर:दिल्ली-जम्मू हाइवे पर हुआ हादसा, सड़क पर बिखरे हजारों चूजों की मौत

होशियारपुर के हलका मुकेरियां क्षेत्र में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर अलीपुर नजदीक मुर्गी के चूज़ों से भरे ट्रक को एक बस ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से ट्रक में भरे हजारों चूजे सड़क पर बिखर गए । जिस कारण कई हजार चूज़ों की सड़क पर अन्य वाहनों की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर साहिल कुमार ने बताया कि वह हरियाणा से अपने ट्रक में चूजे भरकर जम्मू के श्रीनगर जा रहा था। गुलजार ढाबे के पास पीछे से आ रही किसी एक बस ने साइड मार दी जिस कारण उसका ट्रक सड़क किनारे खड़े किसी अन्य ट्रक से टकरा गया। सड़क पर बिखरे चूजे टक्कर जोरदार होने के वजह से मेरे ट्रक की जालीदार बाड़ी पूरी पूरी तरह से उखड़ गई और ट्रक में रखे मुर्गी के चूजों के डिब्बे सड़क पर फैल गए। इस कारण हजारों की संख्या में चूज़ों ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। साहिल का कहना है जो चूज़े जीवित बचे है उन्हें इकठ्ठा कर सड़क के किनारे रखवाया जा रहा है। होशियारपुर के हलका मुकेरियां क्षेत्र में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर अलीपुर नजदीक मुर्गी के चूज़ों से भरे ट्रक को एक बस ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से ट्रक में भरे हजारों चूजे सड़क पर बिखर गए । जिस कारण कई हजार चूज़ों की सड़क पर अन्य वाहनों की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर साहिल कुमार ने बताया कि वह हरियाणा से अपने ट्रक में चूजे भरकर जम्मू के श्रीनगर जा रहा था। गुलजार ढाबे के पास पीछे से आ रही किसी एक बस ने साइड मार दी जिस कारण उसका ट्रक सड़क किनारे खड़े किसी अन्य ट्रक से टकरा गया। सड़क पर बिखरे चूजे टक्कर जोरदार होने के वजह से मेरे ट्रक की जालीदार बाड़ी पूरी पूरी तरह से उखड़ गई और ट्रक में रखे मुर्गी के चूजों के डिब्बे सड़क पर फैल गए। इस कारण हजारों की संख्या में चूज़ों ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। साहिल का कहना है जो चूज़े जीवित बचे है उन्हें इकठ्ठा कर सड़क के किनारे रखवाया जा रहा है।   पंजाब | दैनिक भास्कर