फाजिल्का में बीच सड़क पर हुआ हंगामा:ग्रीन सिग्नल होने पर टिप्पर ने मारी कार को टक्कर, पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए

फाजिल्का में बीच सड़क पर हुआ हंगामा:ग्रीन सिग्नल होने पर टिप्पर ने मारी कार को टक्कर, पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए

फाजिल्का में लाल बत्ती चौक पर जैसे ही बत्ती हरी हुई तो जल्दबाजी में सबसे पहले निकलने के चक्कर में मिट्टी से भरे टिप्पर और कार में टक्कर हो गई l हालांकि इस हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ l लेकिन कार का नुकसान हो गया है l इस बात को लेकर सड़क दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची l जिनके द्वारा दोनों वाहनों को अपनी कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी देते हुए कार चालक हरपिंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी कार में सवार होकर जा रहा था कि फाजिल्का के संजीव सिनेमा के नजदीक लाल बत्ती चौक में रेड लाइट होने के चलते उसने अपनी कार मिट्टी से भरे खड़े टिप्पर के पास अपनी साइड रोक दी l जैसे ही बत्ती हरी हुई तो टिप्पर चालक ने जल्दबाजी करने के चलते उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी l गाड़ी लॉक होने से स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी साइड कर वह बाहर निकले l जिसमें उनके द्वारा नुकसान की भरपाई की मांग की गई l उधर, टिप्पर चालक सुक्खा ने बताया कि वह टिप्पर लेकर अपनी साइड खड़ा था, लेकिन कार चालक ने उनके टिप्पर के साइड मार दी l पुलिस ने शांत कराया मामला मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची जिनके द्वारा माहौल को शांत करवाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि जिसकी भी गलती पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l फाजिल्का में लाल बत्ती चौक पर जैसे ही बत्ती हरी हुई तो जल्दबाजी में सबसे पहले निकलने के चक्कर में मिट्टी से भरे टिप्पर और कार में टक्कर हो गई l हालांकि इस हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ l लेकिन कार का नुकसान हो गया है l इस बात को लेकर सड़क दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची l जिनके द्वारा दोनों वाहनों को अपनी कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी देते हुए कार चालक हरपिंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी कार में सवार होकर जा रहा था कि फाजिल्का के संजीव सिनेमा के नजदीक लाल बत्ती चौक में रेड लाइट होने के चलते उसने अपनी कार मिट्टी से भरे खड़े टिप्पर के पास अपनी साइड रोक दी l जैसे ही बत्ती हरी हुई तो टिप्पर चालक ने जल्दबाजी करने के चलते उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी l गाड़ी लॉक होने से स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी साइड कर वह बाहर निकले l जिसमें उनके द्वारा नुकसान की भरपाई की मांग की गई l उधर, टिप्पर चालक सुक्खा ने बताया कि वह टिप्पर लेकर अपनी साइड खड़ा था, लेकिन कार चालक ने उनके टिप्पर के साइड मार दी l पुलिस ने शांत कराया मामला मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची जिनके द्वारा माहौल को शांत करवाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि जिसकी भी गलती पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l   पंजाब | दैनिक भास्कर