होशियारपुर के हलका मुकेरियां के गांव पोते में बीती रात चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों द्वारा निशाना बनाए गए दोनों घर एनआरआई परिवार के हैं। जहां से चोर सोने के गहने और नकदी के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। जानकारी देते हुए थाना मुकेरियां के एसएचओ प्रमोद सिंह ने बताया कि परिवार के बयान अनुसार चोर दीवार कूदकर घर में दाखिल हुए और दर्शन सिंह के घर से एक सोने की चेन और सुखविंद सिंह के घर से 2 सोने की अंगूठी और 20 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। दोनों घरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे है, परंतु चोर जाते जाते सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए। एसएचओ प्रमोद सिंह का कहना है कि इलाके में लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को ट्रेस कर लिया जाएगा। होशियारपुर के हलका मुकेरियां के गांव पोते में बीती रात चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों द्वारा निशाना बनाए गए दोनों घर एनआरआई परिवार के हैं। जहां से चोर सोने के गहने और नकदी के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। जानकारी देते हुए थाना मुकेरियां के एसएचओ प्रमोद सिंह ने बताया कि परिवार के बयान अनुसार चोर दीवार कूदकर घर में दाखिल हुए और दर्शन सिंह के घर से एक सोने की चेन और सुखविंद सिंह के घर से 2 सोने की अंगूठी और 20 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। दोनों घरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे है, परंतु चोर जाते जाते सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए। एसएचओ प्रमोद सिंह का कहना है कि इलाके में लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को ट्रेस कर लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में आधी रात पहुंचे DGP गौरव यादव:स्पेशल नाकों पर की चैकिंग,लोगों से पूछा-जांच दौरान किसी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया
लुधियाना में आधी रात पहुंचे DGP गौरव यादव:स्पेशल नाकों पर की चैकिंग,लोगों से पूछा-जांच दौरान किसी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया पंजाब के DGP गौरव यादव आधी रात करीब 111.30 बजे महानगर लुधियाना पहुंचे। उन्होंने स्पेशल नाकों की चैकिंग की। नाकाबंदियों पर चैकिंग करवा रहे वाहन चालकों से भी उन्होंने बातचीत की। DGP यादव के साथ लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल, डीसीपी रुरल जसकिरनजीत सिंह तेजा भी मौजूद रहे। जैसे ही अचानक DGP गौरव यादव के ओचक निरिक्षण का जिला पुलिस प्रशासन को पता चला तो एकदम से सड़कों पर पुलिस बल तैनात हो गई। हर चौक पर पुलिस कर्मचारियों ने नाकाबंदियां कर दी। नाके पर वाहन चालकों से DGP ने की बातचीत जानकारी मुताबिक चंडीगढ़ रोड पर स्पेशल नाके पर वाहनों की चैकिंग चल रही थी। DGP यादव का काफिला वहां रुका। उन्होंने वाहन चालकों से बातचीत करते हुए उनसे पूछा कि चैकिंग करवाते समय नाके पर कभी किसी पुलिस कर्मी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया। गौरव यादव लोगों से बातचीत करके पुलिस की कार्यप्रणाली के बारी भी जमीनी स्तर पर चैक किया। लोगों ने भी DGP यादव को बताया कि वह शहर में पुलिस के चलते सुरक्षित महसूस करते है। वही DGP यादव ने वाहनों की जांच की और पुलिस के द्वारा जांच के लिए लगाये रजिस्टर को भी चैक किया। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने DGP यादव क्रिमिनलों को चैक करने वाले एप संबंधी भी जानकारी दी। DGP यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में भी स्पेशल चैकिंग जारी रहेगी। 5 ट्रिपलिंग वाहनों के किये चालान, 2 युवकों को लिया हिरासत में
वही पुलिस ने स्पेशल नाके के दौरान 5 टू व्हीलर वाहनो के ट्रिपलिंग के चालान किये। वही दो युवकों को हिरासत में लिया, जो ड्राइविंग के दौरान शराब के नशे में धुत थे।
पटियाला में हड़ताल से 1159 बसें डिपो में बंद:तीन दिवसीय धरने पर बैठे कांट्रेक्ट कर्मचारी, कल करेंगे सीएम आवास का घेराव
पटियाला में हड़ताल से 1159 बसें डिपो में बंद:तीन दिवसीय धरने पर बैठे कांट्रेक्ट कर्मचारी, कल करेंगे सीएम आवास का घेराव पीआरटीसी के कांट्रेक्ट कर्मियों ने सोमवार से तीन दिन की हड़ताल शुरू करते हुए बसों का चक्का जाम कर दिया है। यूनियन के मुलाजिमों ने पटियाला बस स्टैंड के अंदर धरना लगाते हुए हड़ताल शुरू कर दी है, जिस वजह से बस सेवा पूरी तरह से प्रभावित रही। पीआरटीसी कांट्रेक्ट मुलाजिम यूनियन के लीडरों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ बीते वीरवार को मीटिंग हुई थी लेकिन मीटिंग में कोई हल नहीं हुआ। उनकी मांगों को लेकर लगातार टालमटोल वाले रवैये के कारण ही सोमवार से मुकम्मल चक्का जाम करने का फैसला लिया है। यूनियन नेताओं ने कहा 7 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और 8 जनवरी को फिर से धरना देंगे। हड़ताल के दौरान हजारों मुलाजिमों ने काम छोड़ दिया है, जिस वजह से पीआरटीसी की 1159 बसें डिपो में बंद पड़ी हैं। इन मांगों को लेकर कर रहे संघर्ष पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान हरकेश ने कहा कि उनकी मांग है कि कच्चे कर्मचारियों का वेतन रेगुलर मुलाजिम के समान किया जाए, क्योंकि कच्चे मुलाजिम भी उनके जितना ही काम करते हैं। इसके बाद भी मांगों को लेकर उन्हें संघर्ष कर रहे हैं और दो महीने का समय देने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं की गई है। कच्चे मुलाजिम रेगुलर करते हुए ठेकेदारी सिस्टम बंद करें। कच्चे मुलाजिमों को ईएसआई और ईपीएफ स्कीम में शामिल करते हुए किलोमीटर (प्राइवेट) स्कीम की बसें बंद करें। अड्डे फीस के नाम पर चल रही गुंडागर्दी को बंद किया जाए।
जालंधर में पुलिस- बदमाशों में मुठभेड़:गोली लगने से घायल, कौशल बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे काबू, 2 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद
जालंधर में पुलिस- बदमाशों में मुठभेड़:गोली लगने से घायल, कौशल बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे काबू, 2 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद जालंधर में आज पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया है। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। जैसे ही पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा कि तो गैंगस्टरों ने पुलिस कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी। पुलिस कर्मचारियों ने क्रास फायरिंग करके दो गैंगस्टरों को घायल कर दिया और दबोच लिया है। जानकारी के मुताबिक, पकडे़ गए बदमाश कौशल-बंबीहा गैंग से जुड़े है। बदमाशों से पुलिस ने 2 पिस्तोल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए है। फिरौती, हत्या और लूटपाट जैसी वारदातों को बदमाश अंजाम देते हैं। हम खबर को अपडेट कर रहे है…