पंजाब के मोगा के गांव तख्तुपुरा की नहर के पास 7 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, बच्चे की मां भी लापता बताई जा रही है। बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। जानकारी देते हुए गांव वासियों ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि नहर के पास एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। हम मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। बच्चे की पहचान 7 वर्षीय सुखमन के रुप में हुई है। उसकी माता का वीरपाल कौर है। दोनों गांव लोहारा के रहने वाले हैं। बच्चे की माता भी लापता है । जांच अधिकारी चौकी बिलासपुर के संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तख्तूपुरा नहर के पास बच्चे का शव पड़ा है। शव को कब्जे में ले लिया और सरकारी अस्पताल में भेज दिया। वहीं गांव वासियों ने बच्चे की जानकारी उसकी माता को दी तो तभी से उसकी माता भी लापता हो गई। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। बच्चे का नाम सुखमन है और उसके पिता का नाम बलदेव सिंह है। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। गांव निवासी हरदेव सिंह के बयानों के आधार पर बच्चे का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और बच्चे को गांव को पंचायत के हवाले कर दिया गया है। आगे जांच की जा रही है। पंजाब के मोगा के गांव तख्तुपुरा की नहर के पास 7 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, बच्चे की मां भी लापता बताई जा रही है। बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। जानकारी देते हुए गांव वासियों ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि नहर के पास एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। हम मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। बच्चे की पहचान 7 वर्षीय सुखमन के रुप में हुई है। उसकी माता का वीरपाल कौर है। दोनों गांव लोहारा के रहने वाले हैं। बच्चे की माता भी लापता है । जांच अधिकारी चौकी बिलासपुर के संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तख्तूपुरा नहर के पास बच्चे का शव पड़ा है। शव को कब्जे में ले लिया और सरकारी अस्पताल में भेज दिया। वहीं गांव वासियों ने बच्चे की जानकारी उसकी माता को दी तो तभी से उसकी माता भी लापता हो गई। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। बच्चे का नाम सुखमन है और उसके पिता का नाम बलदेव सिंह है। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। गांव निवासी हरदेव सिंह के बयानों के आधार पर बच्चे का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और बच्चे को गांव को पंचायत के हवाले कर दिया गया है। आगे जांच की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में अमृतपाल के दो और साथी लड़ेंगे चुनाव:बाजेके के ऐलान के बाद कलसी और राऊके ने ठोके ताल, तीनों लड़ेंगे उपचुनाव
पंजाब में अमृतपाल के दो और साथी लड़ेंगे चुनाव:बाजेके के ऐलान के बाद कलसी और राऊके ने ठोके ताल, तीनों लड़ेंगे उपचुनाव डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खडूर साहिब से सांसद बनने के बाद अब उसके साथियों ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) की धाराओं में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के साथी दलजीत सिंह कलसी व कुलवंत सिंह राउके ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अन्य साथी प्रधानमंत्री बाजेके इस बारे में पहले ही घोषणा कर चुका है। अमृतपाल सिंह के साथी व पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे दलजीत सिंह कलसी ने सुखजिंदर सिंह रंधावा के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जबकि कुलवंत सिंह राउके पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर रहे गुरमीत सिंह मीत हेयर के सांसद बनने के बाद खाली हुई बरनाला सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। अमृतपाल की जीत के बाद बड़े हौसले अमृतपाल सिंह ने डिब्रूगढ़ जेल में रहते हुए खडूर साहिब सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उसकी जीत का अंतर पंजाब में सबसे अधिक रहा। अमृतपाल सिंह की ये जीत 1.97 लाख वोटों से थी। बिना किसी पार्टी के सपोर्ट और सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों को पीछे करते हुए अमृतपाल सिंह पहले नंबर पर रहे। इस जीत के बाद अब अमृतपाल सिंह के साथियों के भी हौसले बुलंद हो चुके हैं। यही कारण है कि अब एक-एक कर अमृतपाल सिंह के साथी पंजाब विधानसभा में आजाद खड़ा होना चाहते हैं। बाजेके भी विधायक बनने का चाहवान अमृतपाल के हक में वीडियो डालने व राज्य सरकार को निशाना बनाने के लिए रील बनाने वाले भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके पहले से ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के लुधियाना से सांसद चुने जाने के बाद से उनकी गिद्दड़बाहा सीट खाली हो चुकी है। बाजेके पहला इंसान था, जिसने अमृतपाल की लोकसभा सीट खडूर साहिब से जीत के बाद विधानसभा उप-चुनाव के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
फाजिल्का में फोटोग्राफर से मारपीट:उधार के पैसे देने के लिए बाइक में बैठाया, बीच रास्ते में वारदात की
फाजिल्का में फोटोग्राफर से मारपीट:उधार के पैसे देने के लिए बाइक में बैठाया, बीच रास्ते में वारदात की फाजिल्का में युवक ने एक फोटोग्राफर से मारपीट की हैं l उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l उसे किसी शख्स ने 17 हजार रुपए उधार दिए थे l आज 3 साल हो गए l वह उसके चक्कर काट रहा है l वह उससे पैसे मांगने गया तो उक्त व्यक्ति पैसे देने के नाम पर उसे धोखे दे घर ले जाने के बहाने साथ ले गया और उससे मारपीट की l घायल फोटोग्राफर दीपक चावला ने बनाया कि उसने फाजिल्का में किसी शख्स को 17 हजार पर उधार दिए गए थे l उसे यह बोलकर उधारी ली गई थी कि एक हफ्ते बाद वह उसे वापिस कर देगा l लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी उसे उधार दिए पैसे वापस नहीं लौटाए गए l आज जब वह उसके पास गया तो उक्त शख्स ने उसे यह बोलकर उसके बाइक के पीछे बैठ साथ घर ले गया कि आज तुम्हें पैसे देता हूं l रास्ते में उसे रोक उसके साथ मारपीट की गई l फोटोग्राफर का आरोप है कि उसकी छाती पर मुक्के मारे गए और आंख पर वार किए गए l हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे छुड़ाया l इसके बाद में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा है l जहां सूचना पुलिस को दीl
मोदी सरकार में हरियाणा का कद बढ़ा:खट्टर समेत 3 मंत्री; पंजाब से चुनाव हारे बिट्टू राज्यमंत्री; हिमाचल से अनुराग की जगह नड्डा
मोदी सरकार में हरियाणा का कद बढ़ा:खट्टर समेत 3 मंत्री; पंजाब से चुनाव हारे बिट्टू राज्यमंत्री; हिमाचल से अनुराग की जगह नड्डा केंद्र की मोदी कैबिनेट में हरियाणा से 3 मंत्री बनाए गए हैं। इनमें पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वह करनाल सीट से सांसद बने हैं। वे साढ़े 9 साल हरियाणा के CM रहे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने उनसे इस्तीफा दिलाकर चुनाव लड़वाया। गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। राव लगातार छठी बार सांसद बने हैं। वह मोदी सरकार की पिछली टर्म में भी मंत्री थे। उनके जरिए भाजपा ने दक्षिण हरियाणा और खासकर अहीरवाल बेल्ट को साधने की कोशिश की है। फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर को तीसरी बार मंत्री बनाया गया है। उन्हें राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई। कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद से सांसद हैं। फरीदाबाद और उससे सटे यूपी व राजस्थान के गुर्जर बाहुल्य इलाकों को देखते हुए उनकी कैबिनेट में एंट्री हुई है। पंजाब से सबको चौंकाते हुए मोदी कैबिनेट में रवनीत बिट्टू को शामिल किया गया है। बिट्टू लुधियाना से कांग्रेस के सांसद थे। लोकसभा चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद लुधियाना से फिर चुनाव लड़े लेकिन हार गए। पंजाब से भाजपा 13 में से कोई सीट नहीं जीती, इसलिए पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते बिट्टू को राज्यमंत्री का पद मिल गया। इसके अलावा सिख चेहरे के तौर पर हरदीप पुरी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। बिट्टू के जरिए भाजपा ने पंजाब की सियासत को साधने की कोशिश की है। भाजपा को यहां एक प्रभावी सिख चेहरे की तलाश थी, जिसके लिए रवनीत बिट्टू पर दांव लगाया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश से भाजपा ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर को कैबिनेट से ड्रॉप कर दिया। हिमाचल से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। नड्डा अभी गुजरात से राज्यसभा के सांसद हैं। मोदी कैबिनेट में हरियाणा,पंजाब और हिमाचल के मंत्रियों की शपथ से जुड़े अपडेट्स पढ़ें…