भास्कर न्यूज | लुधियाना पंजाब सबॉर्डिनेट सर्विसेस सलेक्शन बोर्ड(पीएसएसएसबी) द्वारा स्टेनोटाइपिस्ट के पदों के लिए पंजाबी लिखित परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है। आखिरी समय में यह बदलाव किया गया है। जिसके तहत 1 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 11 जनवरी को ली जाएगी। वहीं, लिखित परीक्षा में बदलाव होने से अब स्किल टेस्ट की तारीख भी बदलेगी। पहले स्किल टेस्ट 11 जनवरी, 2025 को होनी थी। बोर्ड द्वारा इन पदों के लिए 2023 में आवेदन मांगे गए थे। बोर्ड के मुताबिक स्किल टेस्ट की तारीख बाद में जारी की जाएगी। वहीं, बोर्ड द्वारा आखिरी समय में तारीख में बदलाव होने से उम्मीदवार भी चिंता में हैं। वहीं, बोर्ड द्वारा इन पदों के लिए आवेदन के लिए पोर्टल भी फिर से शुरु किया है। इस भर्ती प्रक्रिया में 99 पद भरे जाने हैं। जिनके लिए अब 4 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। फीस भरने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर तय की गई है। करेक्शन के लिए पोर्टल 8 दिसंबर से शुरु होगा और 10 दिसंबर तक खुलेगा। 10 दिसंबर साम 5 बजे तक करेक्शन की जा सकती है। इन पोस्ट के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास पर्सनल कंप्यूटर और आईटी में 120 घंटे का कोर्स किया होना चाहिए। आवेदक के पास दसवीं में पंजाबी पास होना भी जरुरी है। इन पोस्ट के लिए 37साल तक के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य होंगे। नियमों के तहत रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में राहत मिलेगी। आवेदन के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये कीफीस, एससी, बीसी श्रेणी के लिए 250, दिव्यांगजन के लिए 500 रुपये की पीस रखी गई है। स्टेनोटाइपिस्ट के पदों के लिए पंजाबी स्टेनोग्राफी डिक्टेशन टेस्ट में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और इस टेस्ट के लिए कुल 400 शब्दों के दो पैराग्राफ होंगे। टाइपिंग टेस्ट में 8 फीसदी गलतियां माफ होंगी। ग्लास ब्लोअर कम स्टोरकीपर के लिए जनरल श्रेणी के सभी महिला और पुरुष उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। लाइब्रेरियन के लिए महिलाओं और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 47.50 की कटऑफ दी गई है। एसी रिपेयर कम मेकेनिक के लिए पुरुष उम्मीदवारों के 30.50 की कटऑफ दी गई है। उम्मीदवारों को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ काउंसलिंग में पहुंचना होगा। ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ ही सभी की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भी लाने के लिए कहा गया है इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अन्य निर्देश भी जारी किए गए हैं। काउंसलिंग के समय पर उन्हें अपने साथ बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रोफोर्मा भी भर कर लाने होंगे। पीएसएसएसबी द्वारा लॉ अफसर के पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। काउंसलिंग 3 दिसंबर को आयोजित होगी। इसके लिए 11 से 3 बजे तक काउंसलिंग का शेड्यूल दिया गया है। जिसमें जनरल श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 93.75 और इससे ज्यादा, महिलाओं के लिए 86.25 और इससे ज्यादा, एससी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 74.25 और इससे ज्यादा, महिलाओं के लिए 65 और इससे ज्यादा की कटऑफ रखी गई है। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ असली डॉक्यूमेंट लाने होंगे। इसके लिए प्रफोर्मा भी जारी किए गए हैं जोकि बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। उन्हें भर कर साथ लाना होगा। उम्मीदवारों को अपने सभी सर्टिफिकेट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी भी लानी होगी। वहीं, ग्लास ब्लोअर कम स्टोरकीपर, लाइब्रेरियन और एसी ऑपरेटर कम मेकेनिक के पदों के लिए भी काउंसलिंग 3 दिसंबर को सुबह दस बजे से लेकर तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए पदों और श्रेणियों के मुताबिक भी कटऑफ जारी की गई है। भास्कर न्यूज | लुधियाना पंजाब सबॉर्डिनेट सर्विसेस सलेक्शन बोर्ड(पीएसएसएसबी) द्वारा स्टेनोटाइपिस्ट के पदों के लिए पंजाबी लिखित परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है। आखिरी समय में यह बदलाव किया गया है। जिसके तहत 1 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 11 जनवरी को ली जाएगी। वहीं, लिखित परीक्षा में बदलाव होने से अब स्किल टेस्ट की तारीख भी बदलेगी। पहले स्किल टेस्ट 11 जनवरी, 2025 को होनी थी। बोर्ड द्वारा इन पदों के लिए 2023 में आवेदन मांगे गए थे। बोर्ड के मुताबिक स्किल टेस्ट की तारीख बाद में जारी की जाएगी। वहीं, बोर्ड द्वारा आखिरी समय में तारीख में बदलाव होने से उम्मीदवार भी चिंता में हैं। वहीं, बोर्ड द्वारा इन पदों के लिए आवेदन के लिए पोर्टल भी फिर से शुरु किया है। इस भर्ती प्रक्रिया में 99 पद भरे जाने हैं। जिनके लिए अब 4 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। फीस भरने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर तय की गई है। करेक्शन के लिए पोर्टल 8 दिसंबर से शुरु होगा और 10 दिसंबर तक खुलेगा। 10 दिसंबर साम 5 बजे तक करेक्शन की जा सकती है। इन पोस्ट के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास पर्सनल कंप्यूटर और आईटी में 120 घंटे का कोर्स किया होना चाहिए। आवेदक के पास दसवीं में पंजाबी पास होना भी जरुरी है। इन पोस्ट के लिए 37साल तक के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य होंगे। नियमों के तहत रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में राहत मिलेगी। आवेदन के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये कीफीस, एससी, बीसी श्रेणी के लिए 250, दिव्यांगजन के लिए 500 रुपये की पीस रखी गई है। स्टेनोटाइपिस्ट के पदों के लिए पंजाबी स्टेनोग्राफी डिक्टेशन टेस्ट में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और इस टेस्ट के लिए कुल 400 शब्दों के दो पैराग्राफ होंगे। टाइपिंग टेस्ट में 8 फीसदी गलतियां माफ होंगी। ग्लास ब्लोअर कम स्टोरकीपर के लिए जनरल श्रेणी के सभी महिला और पुरुष उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। लाइब्रेरियन के लिए महिलाओं और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 47.50 की कटऑफ दी गई है। एसी रिपेयर कम मेकेनिक के लिए पुरुष उम्मीदवारों के 30.50 की कटऑफ दी गई है। उम्मीदवारों को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ काउंसलिंग में पहुंचना होगा। ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ ही सभी की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भी लाने के लिए कहा गया है इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अन्य निर्देश भी जारी किए गए हैं। काउंसलिंग के समय पर उन्हें अपने साथ बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रोफोर्मा भी भर कर लाने होंगे। पीएसएसएसबी द्वारा लॉ अफसर के पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। काउंसलिंग 3 दिसंबर को आयोजित होगी। इसके लिए 11 से 3 बजे तक काउंसलिंग का शेड्यूल दिया गया है। जिसमें जनरल श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 93.75 और इससे ज्यादा, महिलाओं के लिए 86.25 और इससे ज्यादा, एससी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 74.25 और इससे ज्यादा, महिलाओं के लिए 65 और इससे ज्यादा की कटऑफ रखी गई है। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ असली डॉक्यूमेंट लाने होंगे। इसके लिए प्रफोर्मा भी जारी किए गए हैं जोकि बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। उन्हें भर कर साथ लाना होगा। उम्मीदवारों को अपने सभी सर्टिफिकेट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी भी लानी होगी। वहीं, ग्लास ब्लोअर कम स्टोरकीपर, लाइब्रेरियन और एसी ऑपरेटर कम मेकेनिक के पदों के लिए भी काउंसलिंग 3 दिसंबर को सुबह दस बजे से लेकर तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए पदों और श्रेणियों के मुताबिक भी कटऑफ जारी की गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में शादी से पहले मांगी क्रेटा कार:30 लाख की डिमांड पूरी न होने पर नहीं आई बारात, लड़की वाले करते रहे इंतजार
लुधियाना में शादी से पहले मांगी क्रेटा कार:30 लाख की डिमांड पूरी न होने पर नहीं आई बारात, लड़की वाले करते रहे इंतजार लुधियाना में शादी वाले दिन ऐन मौके पर लड़के वालों ने बारात लाने से पहले क्रेटा कार और 25 लाख कैश की डिमांड रखी। डिमांड पूरी ना किए जाने पर लड़के वाले बारात लेकर नहीं पहुंचे। लुधियाना के पैलेस में बुधवार को शादी थी और बाराती बारात का इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नहीं पहुंची। जिसके बाद लड़की वाले थाने पहुंचे और पुलिस शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं शादी ना होने पर लड़की जहां घर में बेसुध है, वहीं उसके माता-पिता का भी बुरा हाल है। मोरिंडा से आनी थी बारात थाना डिवीजन नंबर-8 में पुलिस को शिकायत देने पहुंचे लुधियाना निवासी गोपाल चंद ने बताया कि उसकी बेटी की शादी मोरिंडा के चितरेश से तय हुई थी। बुधवार को लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर बने कासा ला मैरिज पैलेस में शादी थी। जहां करीब पांच सौ बाराती पहले ही पहुंच गए, लेकिन देर शाम तक भी दूल्हा और उसके परिजनों के ना आने के कारण बाराती वापस लौट गए। ऐन मौके पर रखी दहेज की मांग गोपाल चंद ने बताया कि परिवार में खुशियों का माहौल था। पैलेस में बाराती पहुंचना शुरू हो गए तो बिचौले द्वारा लड़के वालों ने उन्हें मैसेज भेजा कि पहले क्रेटा कार और 25 लाख रूपए कैश चाहिए तो ही बारात पहुचेंगी। उनके पास ना तो अब ऐन मौके कार थी ना ही कैश। डिमांड ठुकराने पर लड़के वालों ने बारात लाने से साफ मना कर दिया। उन्होंने और उसके रिश्तेदारों ने लड़के वालों की काफी मिन्नतें की, लेकिन लड़के वालों ने नहीं सुनी और बारात नहीं पहुंची। एक दिन पहले मोरिंडा में करके आए थे शगुन गोपाल चंद ने बताया कि उनका पूरा परिवार एक दिन पहले यानि मंगलवार को मोरिंडा में शगुन करके आए थे। शगुन समारोह मोरिंडा के क्राउन होटल में था, जहां पर उन्होंने लड़के को 1 लाख शगुन डाला और सभी परिवार वालों व रिश्तेदारों को सोने की अंगूठी व चेन भी दी। उन्होंने अपनी हैसियत मुताबिक शगुन दिया। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक सामान भी दहेज के रूप में दिया। लड़की है बेसुध, हाथ में पहन रखा है चूड़ा थाने के बाहर रोती बिलखती लडकी की मां ने कहा कि ये दर्द उनसे देखा नहीं जा रहा है। दहेज की लालच खातिर आज उसकी बेटी की शादी नहीं हो सकी। बेटी बेसुध पड़ी है और हाथ में चूड़ा पहन रखा है। शादी को लेकर बेटी पुरी खुश थी, लेकिन उसकी खुशियां प भर में छीन गई। मैं लड़के वालों को हरगिज नहीं छोडूंगा : लड़की का पिता लडकी के पिता गोपाल चंद ने थाने के बाहर भावुक होते कहा कि वह लड़के वालों को हरगिज नहीं छोडेंगे और इंसाफ लेकर रहेंगे। दहेज के लालचियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका 30 लाख के करीब खर्चा भी आ चुका है। पुलिस ने शुरू की जांच थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

लुधियाना में पोटाश बम से युवक घायल:धमाके से पैर जला, गंभीर हालत में PGI रेफर, जख्मी व्यक्ति पेशे से दर्जी है
लुधियाना में पोटाश बम से युवक घायल:धमाके से पैर जला, गंभीर हालत में PGI रेफर, जख्मी व्यक्ति पेशे से दर्जी है लुधियाना में युवक लगातार पाइप में सल्फर-पोटाश लोहे को डालकर बम फोड़ रहे हैं। पोटाश बेचने वाले भी बिना किसी रोक-टोक के पोटाश (बारूद) बेच रहे हैं। बीती रात जनकपुरी इलाके में एक युवक के पैर में पोटाश-सल्फर बम लग गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पैर बुरी तरह जल गया। उसके दोस्त उसे सिविल अस्पताल लेकर आए। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। घायल का नाम असलम है। जानकारी के अनुसार असलम जनकपुरी गली नंबर 6 का रहने वाला है। वह अपने दोस्तों के साथ लोहे की पाइप में पोटाश डालकर ब्लास्ट कर रहा था। अचानक उसके एक दोस्त ने पाइप में पोटाश बम डालकर उसके पैर के पास फोड़ दिया। धमाका इतना बड़ा था कि पोटाश बम ने पास खड़े असलम के पैर को पूरी तरह जला दिया। पैर की हालत बिगड़ती देख सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। बातचीत करते हुए असलम ने बताया कि आज वह अपने दोस्तों के साथ बम फोड़ रहा था। तभी अचानक उसके पैर के पास विस्फोट हुआ। उसका पैर बुरी तरह जल गया है। वह पेशे से दर्जी है। अब उसे इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराना पड़ेगा। वेल्डर 200 से 300 रुपए में नाल बनाते हैं बता दें कि हम उस पटाखे की बात कर रहे हैं, जिसे स्थानीय भाषा में ‘नाल’ कहा जाता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले पाइप और फिर लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया जाता है। इसे वेल्डर बनाते हैं। यह ‘नाल’ करीब 200 से 300 रुपए में तैयार हो जाती है। इसके बाद इस पाइप के अंदर सल्फर और पोटाश का एक चुटकी मिश्रण डाला जाता है। आखिर में इसे लोहे की रॉड से मारा जाता है। इसके बाद पाइप से तेज आवाज निकलती है। एक किलो मिश्रण में एक हजार धमाके
मार्केट में एक किलो गंधक और पोटाश करीब 600 रुपए में आसानी से परचून सामान की दुकानों पर मिल जाती हैं। जानकार लोग बताते हैं कि एक किलो मिश्रण में नाल से करीब एक हजार बार धमाके किए जा सकते हैं। लोग इसे बेशक आतिशबाजी के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हों, लेकिन धमाके में इस्तेमाल होने वाली वही चीजें हैं जो पटाखों में प्रयुक्त होती हैं।

चंडीगढ़ में मानसून की आज भी होगी बारिश:पूरे दिन छाए रहेंगे बादल, अगले तीन दिन तक बारिश का येलो अलर्ट
चंडीगढ़ में मानसून की आज भी होगी बारिश:पूरे दिन छाए रहेंगे बादल, अगले तीन दिन तक बारिश का येलो अलर्ट चंडीगढ़ में मौसम विभाग ने बारिश के लिए अगले तीन दिन तक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई तक चंडीगढ़ में बारिश होगी और पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। अभी शहर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया है। इसमें पिछले 24 घंटे में 3.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। यह तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 25.6 डिग्री तक पहुंच गया है। इसमें भी 3.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है और यह सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है। रात से रुक-रुक कर हो रही है बारिश चंडीगढ़ में अभी भी बादल छाए हुए हैं और रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पिछले 33 घंटे में शहर में 66.5 MM दर्ज की गई है। 1 जून से 30 जून के बीच में कुल 9.9 MM बारिश हुई थी। वहीं जुलाई के पहले तीन दिनों में इस महीने की कुल बारिश का लगभग 25% बारिश हो चुकी है। जिस कारण शहर में कई जगह पर जलभराव की समस्या भी आ रही है। लेकिन मानसून की पहली बारिश होने के कारण लोग इस बार इसका मजा ले रहे हैं। सुखना लेक पर बनाया कंट्रोल रूम मानसून के सीजन में सुखना लेख के जलस्तर को मॉनिटर करने के लिए 24 घंटे के लिए एक कंट्रोल रूम बना दिया है। आने वाले दिनों में बारिश से सूखना का जलस्तर बढ़ सकता है। सुखना लेक का जलस्तर बढ़ने पर यहां से चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला प्रशासन से संपर्क किया जाएगा। यह कंट्रोल रूम सुखना के रेगुलेटरी एंड पर बनाया गया है। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से QRT टीम भी तैनात कर दी हैं। जो कि किसी भी आपातकाल की स्थिति में काम करेंगी।