10वीं में 98.2% के साथ महक ने प्रथम स्थान हासिल कर किया टॉप

10वीं में 98.2% के साथ महक ने प्रथम स्थान हासिल कर किया टॉप

भास्कर न्यूज | जालंधर आईवी वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए। महक 98.2 % प्रथम, अरनव बांसल 97.8% दूसरे, अलखजोत सैनी 97.6% और पनव तनेजा 97.6% तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा मैग्मा अख्तर ने 96.4%, अस्मिता सैनी 96.2%, गरिमा बल 95.8 %, कृष्णा अग्रवाल और सातवें स्थान पर अर्शदीप सिंह ने 95.6%, आठवें स्थान पर ईशान पासी ने 95.4 %, नौवें स्थान के लिए दाक्षि ने 93.8 %, दसवें स्थान के लिए तानिश बत्रा ने 93 % अंक हासिल किए। इस मौके पर विद्यालय के सभी स्टाफ के द्वारा विद्यार्थियों के साथ ही उनके माता-पिता को भी बधाई दी गई। इसके साथ ही टीचर्स ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सदैव इसी तरह आगे भी मेहनत करते रहने की सीख दी। भास्कर न्यूज | जालंधर आईवी वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए। महक 98.2 % प्रथम, अरनव बांसल 97.8% दूसरे, अलखजोत सैनी 97.6% और पनव तनेजा 97.6% तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा मैग्मा अख्तर ने 96.4%, अस्मिता सैनी 96.2%, गरिमा बल 95.8 %, कृष्णा अग्रवाल और सातवें स्थान पर अर्शदीप सिंह ने 95.6%, आठवें स्थान पर ईशान पासी ने 95.4 %, नौवें स्थान के लिए दाक्षि ने 93.8 %, दसवें स्थान के लिए तानिश बत्रा ने 93 % अंक हासिल किए। इस मौके पर विद्यालय के सभी स्टाफ के द्वारा विद्यार्थियों के साथ ही उनके माता-पिता को भी बधाई दी गई। इसके साथ ही टीचर्स ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सदैव इसी तरह आगे भी मेहनत करते रहने की सीख दी।   पंजाब | दैनिक भास्कर