100 ग्राम हेरोइन के केस में एक और काबू

जालंधर|12 जनवरी को दोमोरिया पुल के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामदगी के केस में सीआईए स्टाफ ने गांव मणोके के रहने वाले अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। अमित का नाम अरेस्ट किए गए गांव डरोली खुर्द के हरदीप सिंह और गांव कालरा के दलबीर सिंह की पूछताछ में आया है। पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है, ताकि और ड्रग बरामद की जा सके। बता दें, 12 जनवरी को सीआईए स्टाफ की टीम ने दोमोरिया पुल के पास दो आरोपी हेरोइन की सप्लाई देने हरदीप और दलबीर को पकड़ा था। वह काफी समय से उक्त नशा बेच रहे थे। थाना डिवीजन नंबर-3 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज किया गया है। जालंधर|12 जनवरी को दोमोरिया पुल के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामदगी के केस में सीआईए स्टाफ ने गांव मणोके के रहने वाले अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। अमित का नाम अरेस्ट किए गए गांव डरोली खुर्द के हरदीप सिंह और गांव कालरा के दलबीर सिंह की पूछताछ में आया है। पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है, ताकि और ड्रग बरामद की जा सके। बता दें, 12 जनवरी को सीआईए स्टाफ की टीम ने दोमोरिया पुल के पास दो आरोपी हेरोइन की सप्लाई देने हरदीप और दलबीर को पकड़ा था। वह काफी समय से उक्त नशा बेच रहे थे। थाना डिवीजन नंबर-3 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज किया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर