जालंधर|12 जनवरी को दोमोरिया पुल के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामदगी के केस में सीआईए स्टाफ ने गांव मणोके के रहने वाले अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। अमित का नाम अरेस्ट किए गए गांव डरोली खुर्द के हरदीप सिंह और गांव कालरा के दलबीर सिंह की पूछताछ में आया है। पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है, ताकि और ड्रग बरामद की जा सके। बता दें, 12 जनवरी को सीआईए स्टाफ की टीम ने दोमोरिया पुल के पास दो आरोपी हेरोइन की सप्लाई देने हरदीप और दलबीर को पकड़ा था। वह काफी समय से उक्त नशा बेच रहे थे। थाना डिवीजन नंबर-3 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज किया गया है। जालंधर|12 जनवरी को दोमोरिया पुल के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामदगी के केस में सीआईए स्टाफ ने गांव मणोके के रहने वाले अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। अमित का नाम अरेस्ट किए गए गांव डरोली खुर्द के हरदीप सिंह और गांव कालरा के दलबीर सिंह की पूछताछ में आया है। पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है, ताकि और ड्रग बरामद की जा सके। बता दें, 12 जनवरी को सीआईए स्टाफ की टीम ने दोमोरिया पुल के पास दो आरोपी हेरोइन की सप्लाई देने हरदीप और दलबीर को पकड़ा था। वह काफी समय से उक्त नशा बेच रहे थे। थाना डिवीजन नंबर-3 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज किया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

अमृतसर में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव:कूड़ा फेंकने को लेकर झगड़ा, बाप-बेटे ने चलाई थी गोली, भागकर बचाई जान
अमृतसर में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव:कूड़ा फेंकने को लेकर झगड़ा, बाप-बेटे ने चलाई थी गोली, भागकर बचाई जान अमृतसर में कूड़ा फेंकने को लेकर हुए झगड़े में पिता और पुत्र ने गोली चला दी जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में थाना घरिंडा पुलिस की ओर से आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज कर लिया, जबकि आज दोपहर पीड़ितों के साथ ग्रामीणों ने आरोपी पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाने की मांग को लेकर थाना घेर कर नारेबाजी की। फिलहाल मामले को पुलिस ने शांत करवाया और आश्वासन दिया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित मलकीत सिंह निवासी नत्थूपुर ने बताया कि कल देर शाम वह अपने भाई के साथ घर के बाहर गली में खड़े थे। तभी उनके ही गांव के सुमनदीप सिंह और उसका पिता सरबजीत सिंह उनके घर की ओर आए। जब वे उनके पास से गुजरे तो सरबजीत सिंह ने उन्हें ललकारा और कहा कि इन्हें कूड़ा फेंकने को लेकर सबक सिखाया जाए। दोनों भाई डरकर अपने घर की ओर भागने लगे। कि तभी उसने गोली चला दी, जो कि उसके भाई बलजीत सिंह के बाएं पैर में लगी। जिसके बाद आरोपी सुमनदीप सिंह अपने हथियार के साथ मौके से भाग गया। पीड़ित के घरवालों ने एक सवारी की व्यवस्था की और बलजीत सिंह को गुरु नानक देव अस्पताल, अमृतसर में भर्ती कराया, जहां घायल0 का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस की ओर से पीड़ित के बयान पर सुमनदीप सिंह के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि दोनों बाप-बेटे ने मिलकर गोली चलाई थी इसीलिए मामले में पिता सर्बजीत सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। इसी मांग को लेकर आज दोपहर गांव निवासियों को ओर से एक घंटे तक घरिंडा थाने को घेरा गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी अटारी सुखजिंदरपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

फाजिल्का मंडी के गेट पर लगाया ताला:आढ़तियों ने भारत-पाक तनाव के चलते लिया फैसला, बोले- अनाज चोरी होने का खतरा
फाजिल्का मंडी के गेट पर लगाया ताला:आढ़तियों ने भारत-पाक तनाव के चलते लिया फैसला, बोले- अनाज चोरी होने का खतरा फाजिल्का में आढ़ती एसोसिएशन द्वारा अनाज मंडी के मुख्य गेट बंद कर दिए गए हैं। एसोसिएशन अध्यक्ष का कहना है कि लगातार अनाज मंडी से अनाज चोरी हो रहा है और भारत पाक के बीच चलते तनाव को लेकर उन्होंने गेट बंद करने का फैसला लिया है l क्योंकि अनाज मंडी में अभी गेहूं लिफ्टिंग होना बाकी है l जिसके लिए करोड़ों रुपए का अनाज मंडी में पड़ा है l जानकारी देते हुए आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष गोल्डी सचदेवा और अब्बू कवातड़ा ने बताया कि भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर जहां प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है l वहीं उनके द्वारा फैसला लेते हुए फाजिल्का की अनाज मंडी के मुख्य गेट बंद कर दिए गए हैं। अनाज चोरी होने का डर उनका कहना है कि अनाज मंडी में करोड़ों रुपयों का अनाज पड़ा है l जिसकी अभी लिफ्टिंग होनी बाकी है l ऐसे में उन्हें डर सकता रहा है कि इन हालातों के बीच कहीं उनका अनाज चोरी ना हो जाए जिसको लेकर उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है l हालांकि उनके द्वारा आने जाने के लिए दो नंबर गेट को कुछ समय के लिए खोला जाएगा l उन्होंने कहा कि रोजाना कई बैग चोरी हो रहे है l जिसको लेकर उनके द्वारा ये फैसला लिया गया है l उन्होंने बताया कि लिफ्टिंग का काम अभी बाकी है l इसके लिए उन्होंने फाजिल्का के एसएसपी को पीसीआर गश्त बढ़ाने की मांग की है।

फाजिल्का में चलती कार का टायर फटा, 2 की मौत:एक दोस्त घायल, कई बार पलटी, 5 मिनट पहले परिवार से हुई थी बात
फाजिल्का में चलती कार का टायर फटा, 2 की मौत:एक दोस्त घायल, कई बार पलटी, 5 मिनट पहले परिवार से हुई थी बात फाजिल्का में चलती कार का टायर फट गया, जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा गांव लमोचड़ कलां के पास फिरोजपुर हाईवे पर हुआ। बठिंडा में निजी कंपनी के ड्रा फंक्शन की पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की कार का टायर फटने के बाद गाड़ी कई बार पलट गई। हादसे में साजन मदान और शुभम धूड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी गुरविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए फरीदकोट रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि चारों दोस्त पार्टी से लौट रहे थे और एक को जलालाबाद में उतारने के बाद तीन लोग फाजिल्का की तरफ जा रहे थे। हादसे से महज 5 मिनट पहले ही शुभम ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और कहा था कि वह जलालाबाद पहुंच गए हैं और जल्द ही घर आ जाएंगे। दोनों मृतक विवाहित थे और आपस में अच्छे दोस्त थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।