<p style=”text-align: justify;”><strong>Samrat Choudhary News: </strong><span style=”font-weight: 400;”>बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार (06 मार्च, 2025) को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के शासनकाल को याद करते हुए जमकर हमला किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम हुआ है वह अपने आप में अनोखा है. नेता प्रतिपक्ष (तेजस्वी) ने सदन में ये नहीं बताया कि उनके पिता (लालू) ने क्या-क्या किया. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सम्राट चौधरी ने कहा कि 2001 में बिहार जैसे राज्य में प्रति व्यक्ति की आय मात्र 6 हजार रुपये थी. आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में 6 हजार से बढ़कर 66 हजार रुपये प्रति व्यक्ति आय हो गई है यानी 11 गुना अधिक. सम्राट ने कहा, “1990 से लेकर अगर 2005 तक काम हुआ होता तो आज बिहार में नीतीश कुमार को काम करने की जरूरत नहीं थी. पूरा 15 साल का गैप मिला. 15 साल कोई काम ही नहीं हुआ, सिर्फ नाच गाना और लौंडा का नाच होता रहा. यही था लालू जी का राज.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’37 रन जो बनाता हो वो अपने जीवन में क्या करेगा?'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. कहा, “बचपन में पढ़े नहीं. क्रिकेट खेलते वक्त तो पानिए ढोते रह गए बेचारे. खेलने का भी मौका नहीं मिला. खेलाता भी तो एक बात थी. पूरे जीवन काल में मात्र 37 रन जो बनाता हो वो अपने जीवन में क्या करेगा? इतना दिन क्रिकेट खेला हो और 37 रन बनाता हो? इससे बड़ा दुर्भाग्य अपने जीवन के लिए कुछ नहीं हो सकता. सोचिए कि ये कहते हैं कि साक्षरता दर 1994 तीन फीसद था. तीन फीसद तो अभी केरल में है. उस समय कहां से बिहार में आ गया.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को बउआ बताया. कहा कि उन्हें जो कुछ भी लिखकर दिया जाता है उसे सदन में आकर पढ़ देते हैं. इस दौरान सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब तारीफ की. कहा कि उन्हें साल 2005 में खटारा गाड़ी मिली थी, जिसे उन्होंने मर्सिडीज में तब्दील किया. 20 सालों से वे बिहार को सींच रहे हैं. उनके नेतृत्व में बिहार हर मानकों पर तेजी से विकास कर रहा है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/why-is-motihari-sp-being-discussed-in-bihar-assembly-ips-swarn-prabhat-got-appreciate-in-house-2898412″>Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा में क्यों होने लगी मोतिहारी के SP की चर्चा? सदन में छा गए IPS स्वर्ण प्रभात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Samrat Choudhary News: </strong><span style=”font-weight: 400;”>बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार (06 मार्च, 2025) को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के शासनकाल को याद करते हुए जमकर हमला किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम हुआ है वह अपने आप में अनोखा है. नेता प्रतिपक्ष (तेजस्वी) ने सदन में ये नहीं बताया कि उनके पिता (लालू) ने क्या-क्या किया. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सम्राट चौधरी ने कहा कि 2001 में बिहार जैसे राज्य में प्रति व्यक्ति की आय मात्र 6 हजार रुपये थी. आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में 6 हजार से बढ़कर 66 हजार रुपये प्रति व्यक्ति आय हो गई है यानी 11 गुना अधिक. सम्राट ने कहा, “1990 से लेकर अगर 2005 तक काम हुआ होता तो आज बिहार में नीतीश कुमार को काम करने की जरूरत नहीं थी. पूरा 15 साल का गैप मिला. 15 साल कोई काम ही नहीं हुआ, सिर्फ नाच गाना और लौंडा का नाच होता रहा. यही था लालू जी का राज.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’37 रन जो बनाता हो वो अपने जीवन में क्या करेगा?'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. कहा, “बचपन में पढ़े नहीं. क्रिकेट खेलते वक्त तो पानिए ढोते रह गए बेचारे. खेलने का भी मौका नहीं मिला. खेलाता भी तो एक बात थी. पूरे जीवन काल में मात्र 37 रन जो बनाता हो वो अपने जीवन में क्या करेगा? इतना दिन क्रिकेट खेला हो और 37 रन बनाता हो? इससे बड़ा दुर्भाग्य अपने जीवन के लिए कुछ नहीं हो सकता. सोचिए कि ये कहते हैं कि साक्षरता दर 1994 तीन फीसद था. तीन फीसद तो अभी केरल में है. उस समय कहां से बिहार में आ गया.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को बउआ बताया. कहा कि उन्हें जो कुछ भी लिखकर दिया जाता है उसे सदन में आकर पढ़ देते हैं. इस दौरान सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब तारीफ की. कहा कि उन्हें साल 2005 में खटारा गाड़ी मिली थी, जिसे उन्होंने मर्सिडीज में तब्दील किया. 20 सालों से वे बिहार को सींच रहे हैं. उनके नेतृत्व में बिहार हर मानकों पर तेजी से विकास कर रहा है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/why-is-motihari-sp-being-discussed-in-bihar-assembly-ips-swarn-prabhat-got-appreciate-in-house-2898412″>Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा में क्यों होने लगी मोतिहारी के SP की चर्चा? सदन में छा गए IPS स्वर्ण प्रभात</a></strong></p> बिहार औरंगजेब पर बिहार में किसने क्या कहा? विवाद पर सपोर्ट में CM नीतीश के 2 नेता, BJP का स्टैंड जानें
’15 साल काम नहीं हुआ… नाच-गाना और लौंडा नाच हुआ’, सदन में सम्राट चौधरी ने पढ़ा ‘लालू पाठ’
