17 तस्वीरों में पंजाब बंद:बसों के इंतजार में थके यात्री, किसानों-पुलिस में बहस, बारात ले जा रहे दूल्हे ने यूनियन का झंडा उठाया

17 तस्वीरों में पंजाब बंद:बसों के इंतजार में थके यात्री, किसानों-पुलिस में बहस, बारात ले जा रहे दूल्हे ने यूनियन का झंडा उठाया

किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को किसानों ने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद रखा। किसान हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठे। बंद की वजह से रेलवे ने वंदे भारत समेत 163 ट्रेनों को रद्द कर दिया। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर का दावा है कि 270 जगह प्रदर्शन हुए। बस और ट्रेन के लिए यात्री भटकते दिखाई दिए। दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को ट्रेन कैंसिल होने पर होटलों में रुकना पड़ा। बंद के कारण गैस और पेट्रोल पंप के अलावा बाजार भी बंद किए गए थे। हालांकि, लुधियाना का सबसे मशहूर चौड़ा बाजार खुला रहा। लुधियाना और जालंधर में किसानों की लोगों और पुलिस के साथ बहस भी हुई। जालंधर में बंद के दौरान एक दूल्हे की गाड़ी भी किसानों ने रोक ली। दूल्हे ने किसान संगठन का झंडा उठाकर किसान आंदोलन जिंदाबाद के नारे लगाए तो उसे जाने दिया गया। 4 बजे किसानों ने रास्ते खोल दिए। अब 17 तस्वीरों में पंजाब बंद का माहौल देखिए…. तस्वीर 1… बंद के आह्वान के चलते पुलिस अलर्ट तस्वीर 2… किसानों ने हाईवे जाम किया तस्वीर 3…रेलवे ट्रैक पर बैठ किसानों ने ट्रेन रोकी तस्वीर 4…जालंधर में पेट्रोल पंप बंद तस्वीर 5… अमृतसर के बाजार में पसरा सन्नाटा तस्वीर 6… ठंड के बावजूद सड़क पर बैठे किसान तस्वीर 7…163 ट्रेन रद्द होने के कारण ट्रैक पर खड़ी रहीं ट्रेनें तस्वीर 8… रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते यात्री तस्वीर 9…रेलवे स्टेशन से लौटे यात्री तस्वीर 10… महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन तस्वीर 11… यहां नहीं दिखा बंद का असर तस्वीर 12… दूल्हे ने उठाया किसान यूनियन का झंडा तस्वीर 13… झेलम एक्सप्रेस को रोका गया तस्वीर 14…जाम में BSF की गाड़ियां फंसी तस्वीर 15… किसानों और पुलिस के बीच बहस तस्वीर 16… गोल्डन गेट के बाहर नारेबाजी तस्वीर 17… किसानों ने जाम खोला मैट उठाई किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को किसानों ने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद रखा। किसान हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठे। बंद की वजह से रेलवे ने वंदे भारत समेत 163 ट्रेनों को रद्द कर दिया। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर का दावा है कि 270 जगह प्रदर्शन हुए। बस और ट्रेन के लिए यात्री भटकते दिखाई दिए। दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को ट्रेन कैंसिल होने पर होटलों में रुकना पड़ा। बंद के कारण गैस और पेट्रोल पंप के अलावा बाजार भी बंद किए गए थे। हालांकि, लुधियाना का सबसे मशहूर चौड़ा बाजार खुला रहा। लुधियाना और जालंधर में किसानों की लोगों और पुलिस के साथ बहस भी हुई। जालंधर में बंद के दौरान एक दूल्हे की गाड़ी भी किसानों ने रोक ली। दूल्हे ने किसान संगठन का झंडा उठाकर किसान आंदोलन जिंदाबाद के नारे लगाए तो उसे जाने दिया गया। 4 बजे किसानों ने रास्ते खोल दिए। अब 17 तस्वीरों में पंजाब बंद का माहौल देखिए…. तस्वीर 1… बंद के आह्वान के चलते पुलिस अलर्ट तस्वीर 2… किसानों ने हाईवे जाम किया तस्वीर 3…रेलवे ट्रैक पर बैठ किसानों ने ट्रेन रोकी तस्वीर 4…जालंधर में पेट्रोल पंप बंद तस्वीर 5… अमृतसर के बाजार में पसरा सन्नाटा तस्वीर 6… ठंड के बावजूद सड़क पर बैठे किसान तस्वीर 7…163 ट्रेन रद्द होने के कारण ट्रैक पर खड़ी रहीं ट्रेनें तस्वीर 8… रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते यात्री तस्वीर 9…रेलवे स्टेशन से लौटे यात्री तस्वीर 10… महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन तस्वीर 11… यहां नहीं दिखा बंद का असर तस्वीर 12… दूल्हे ने उठाया किसान यूनियन का झंडा तस्वीर 13… झेलम एक्सप्रेस को रोका गया तस्वीर 14…जाम में BSF की गाड़ियां फंसी तस्वीर 15… किसानों और पुलिस के बीच बहस तस्वीर 16… गोल्डन गेट के बाहर नारेबाजी तस्वीर 17… किसानों ने जाम खोला मैट उठाई   हरियाणा | दैनिक भास्कर