2 साल पहले अगवा पांच साल की किट्टू की हत्या:घर में ही रहने वाले युवक ने दिया था वारदात को अंजाम, शव को खेत में गाड़ा, खोजने में जुटी पुलिस, मां बेहोश

2 साल पहले अगवा पांच साल की किट्टू की हत्या:घर में ही रहने वाले युवक ने दिया था वारदात को अंजाम, शव को खेत में गाड़ा, खोजने में जुटी पुलिस, मां बेहोश

मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में 2 साल पहले अगवा की गई 5 साल की मासूम किट्टू की हत्या कर दी गई। उसके शव को आरोपी ने खेत में गाड़ दिया था। वारदात को अंजाम देने वाले अपहरणकर्ता को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और 20 लोगों से पूछताछ कर दो साल बाद आज 8 मार्च को पकड़ा है। वारदात को अंजाम बच्ची वाले मकान में ही किराए पर रहने सुमित ने अंजाम दिया था। सुमित का कहना है कि बच्ची की मां ने उसकी भाभी को कोई दवाई दे दी थी, जिससे भाभी के पेट में जुड़वा बच्चों की मौत हो गई थी। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम खेत से कंकाल ढूंढने का प्रयास कर रही है। खेत में पहुंची बच्ची की मां हत्या की बात सुनकर बेहोश होकर गिर पड़ी। जिस खेत में शव को गाड़ा गया था वहां पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं। जिनमें पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। पहले देखिए तीन तस्वीरें जानिए कब हुआ था अपहरण- क्या था मामला मामला मेरठ के टीपीनगर इलाके के मुल्तान नगर का है। यहां वीरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहते हैं। वो इसी कॉलोनी में अपना मकान भी बनवा रहे हैं। उन्होंने बताया, 4 जनवरी 2023 बुधवार की रात मेरी 5 साल की बेटी मानवी उर्फ किट्‌टो सबके साथ कमरे में सोई थी। करीब 2 बजे मेरी नींद टूटी तो देखा बिस्तर पर बेटी नहीं है।” बच्ची खुद उठकर घर के बाहर पहुंची थी
वीरेंद्र ने बताया, “मैं घबरा गया। फिर घरवालों को उठाया। इसके बाद हम लोगों ने बेटी को पूरे घर में तलाशा। मगर, उसका कहीं पता नहीं चला। बाहर आए तो देखा दरवाजा खुला था। इसके बाद हम लोगों ने घर के अगल-बगल उसकी तलाश की। सुबह 5 बजे मैंने टीपीनगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी।” उन्होंने कहा कि मैंने घर के मेन गेट की कुंडी अंदर से बंद की थी। लेकिन, जब बेटी गायब हुई तो गेट खुला था। इससे अनुमान है कि दरवाजा उसने खुद ही खोला होगा।” बच्ची से बात करता, बहलाता दिख रहा था युवक
सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने सुबह इलाके के CCTV चेक किया। इस दौरान पुलिस को एक फुटेज हाथ लगा। इसमें दिख रहा है कि बच्ची घर के बाहर आती है। इस वक्त करीब रात के 11 बजे थे। बच्ची फ्रॉक पहने हुए घर से बाहर निकलती है। राइट साइड से एक युवक आता दिखता है। युवक बच्ची को घर के बाहर अकेला खड़ा देखकर रुक जाता है। वो पास आकर बच्ची के बात करता है, उसे बहलाता है। इसके बाद युवक बच्ची का हाथ पकड़कर उसे लेकर 4 कदम चलता है। फिर उसे गोद में उठाकर सड़क के दूसरी तरफ चला जाता है। टोपी और मफलर से ढका था चेहरा
युवक ने टोपी और मफलर से अपना चेहरा ढका हुआ था। जैसा कि उसे पहले से CCTV के बारे में जानकारी हो। वो बच्ची को लेकर जाने में थोड़ा भी हिचकिचाता नहीं है। साफ है कि वो बच्ची को किडनैप करने को लेकर किसी संशय में नहीं था। दो साल बाद पकड़ा गया अपहरण का आरोपी पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक के पोस्टर लगवाए। 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। अब अपहरण के दो साल बाद पुलिस ने एक आरोपी सुमित को आज ही सुबह 8 मार्च को गिरफ्तार किया तो उसने कुबूल किया कि किट्‌टू का अपहरण उसने ही किया था। बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को किट्‌टू के घर से कुछ दूर खेत में गाड़ दिया था। पुलिस अपहरण के बाद से ही इस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी युवक सुमित की निशानदेही पर बच्ची का कंकाल खेत से बरामद करने का प्रयास कर रही है। उसी घर में किराए पर रहने वाले सुमित ने दिया था हत्या को अंजाम टीपीनगर थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना का कहना है कि जिस घर में धीरेंद्र कुमार किराए पर रहते हैं, उसी घर में 28 साल का सुमित अपनी भाभी और भईया के साथ रहता था। सुमित ने ही वारदात को अंजाम दिया। मेरी भाभी के बच्चे मार दिए इसलिए मारा सुमित ने पुलिस को बताया है कि उसकी भाभी गर्भवती थी। किट्‌टू की मां पुष्पा ने भाभी को कोई दवाई पिला दी थी, जिसके चलते जुड़वा बच्चों की पेट में मौत हो गई थी। सुमित ने बताया कि इसी रंजिश में उसने किट्‌टू की हत्या की। सुमित की भाभी को भी ये बात मालूम थी। सुमित की भाभी ने ये बात सुमित की पत्नी को बताई थी। अब सुमित की पत्नी का उसकी भाभी से विवाद हुआ तो उसने बच्ची की मां को ये बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार किया।। पुलिस का कहना है कि सुमित जो कहानी बता रहा है उसमें कितनी सच्चाई है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल खेत में बच्ची के शव की तलाश की जा रही है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है। ————— ये खबर भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने पर विवाद क्यों?:मैनेजमेंट बोला- नई परंपरा नहीं शुरू करने देंगे; छात्र बोले- जामिया में तो सब खेल रहे तारीख- 21 मार्च 2024 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली खेल रहे छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। दूसरे समुदाय के कुछ छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तारीख- 25 फरवरी 2025 यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट के नाम लेटर लिखकर छात्रों ने मांग रखी कि AMU के नॉन रेजिडेंशियल स्टूडेंट्स सेंटर क्लब में होली खेलना चाहते हैं। उम्मीद है कि इसकी अनुमति दी जाएगी। हालांकि, बाद में मैनेजमेंट ने होली खेलने की परमिशन देने से इनकार कर दिया। हवाला दिया कि कोई नई परंपरा शुरू करने की इजाजत नहीं देंगे। पूरी खबर पढ़िए मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में 2 साल पहले अगवा की गई 5 साल की मासूम किट्टू की हत्या कर दी गई। उसके शव को आरोपी ने खेत में गाड़ दिया था। वारदात को अंजाम देने वाले अपहरणकर्ता को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और 20 लोगों से पूछताछ कर दो साल बाद आज 8 मार्च को पकड़ा है। वारदात को अंजाम बच्ची वाले मकान में ही किराए पर रहने सुमित ने अंजाम दिया था। सुमित का कहना है कि बच्ची की मां ने उसकी भाभी को कोई दवाई दे दी थी, जिससे भाभी के पेट में जुड़वा बच्चों की मौत हो गई थी। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम खेत से कंकाल ढूंढने का प्रयास कर रही है। खेत में पहुंची बच्ची की मां हत्या की बात सुनकर बेहोश होकर गिर पड़ी। जिस खेत में शव को गाड़ा गया था वहां पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं। जिनमें पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। पहले देखिए तीन तस्वीरें जानिए कब हुआ था अपहरण- क्या था मामला मामला मेरठ के टीपीनगर इलाके के मुल्तान नगर का है। यहां वीरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहते हैं। वो इसी कॉलोनी में अपना मकान भी बनवा रहे हैं। उन्होंने बताया, 4 जनवरी 2023 बुधवार की रात मेरी 5 साल की बेटी मानवी उर्फ किट्‌टो सबके साथ कमरे में सोई थी। करीब 2 बजे मेरी नींद टूटी तो देखा बिस्तर पर बेटी नहीं है।” बच्ची खुद उठकर घर के बाहर पहुंची थी
वीरेंद्र ने बताया, “मैं घबरा गया। फिर घरवालों को उठाया। इसके बाद हम लोगों ने बेटी को पूरे घर में तलाशा। मगर, उसका कहीं पता नहीं चला। बाहर आए तो देखा दरवाजा खुला था। इसके बाद हम लोगों ने घर के अगल-बगल उसकी तलाश की। सुबह 5 बजे मैंने टीपीनगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी।” उन्होंने कहा कि मैंने घर के मेन गेट की कुंडी अंदर से बंद की थी। लेकिन, जब बेटी गायब हुई तो गेट खुला था। इससे अनुमान है कि दरवाजा उसने खुद ही खोला होगा।” बच्ची से बात करता, बहलाता दिख रहा था युवक
सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने सुबह इलाके के CCTV चेक किया। इस दौरान पुलिस को एक फुटेज हाथ लगा। इसमें दिख रहा है कि बच्ची घर के बाहर आती है। इस वक्त करीब रात के 11 बजे थे। बच्ची फ्रॉक पहने हुए घर से बाहर निकलती है। राइट साइड से एक युवक आता दिखता है। युवक बच्ची को घर के बाहर अकेला खड़ा देखकर रुक जाता है। वो पास आकर बच्ची के बात करता है, उसे बहलाता है। इसके बाद युवक बच्ची का हाथ पकड़कर उसे लेकर 4 कदम चलता है। फिर उसे गोद में उठाकर सड़क के दूसरी तरफ चला जाता है। टोपी और मफलर से ढका था चेहरा
युवक ने टोपी और मफलर से अपना चेहरा ढका हुआ था। जैसा कि उसे पहले से CCTV के बारे में जानकारी हो। वो बच्ची को लेकर जाने में थोड़ा भी हिचकिचाता नहीं है। साफ है कि वो बच्ची को किडनैप करने को लेकर किसी संशय में नहीं था। दो साल बाद पकड़ा गया अपहरण का आरोपी पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक के पोस्टर लगवाए। 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। अब अपहरण के दो साल बाद पुलिस ने एक आरोपी सुमित को आज ही सुबह 8 मार्च को गिरफ्तार किया तो उसने कुबूल किया कि किट्‌टू का अपहरण उसने ही किया था। बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को किट्‌टू के घर से कुछ दूर खेत में गाड़ दिया था। पुलिस अपहरण के बाद से ही इस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी युवक सुमित की निशानदेही पर बच्ची का कंकाल खेत से बरामद करने का प्रयास कर रही है। उसी घर में किराए पर रहने वाले सुमित ने दिया था हत्या को अंजाम टीपीनगर थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना का कहना है कि जिस घर में धीरेंद्र कुमार किराए पर रहते हैं, उसी घर में 28 साल का सुमित अपनी भाभी और भईया के साथ रहता था। सुमित ने ही वारदात को अंजाम दिया। मेरी भाभी के बच्चे मार दिए इसलिए मारा सुमित ने पुलिस को बताया है कि उसकी भाभी गर्भवती थी। किट्‌टू की मां पुष्पा ने भाभी को कोई दवाई पिला दी थी, जिसके चलते जुड़वा बच्चों की पेट में मौत हो गई थी। सुमित ने बताया कि इसी रंजिश में उसने किट्‌टू की हत्या की। सुमित की भाभी को भी ये बात मालूम थी। सुमित की भाभी ने ये बात सुमित की पत्नी को बताई थी। अब सुमित की पत्नी का उसकी भाभी से विवाद हुआ तो उसने बच्ची की मां को ये बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार किया।। पुलिस का कहना है कि सुमित जो कहानी बता रहा है उसमें कितनी सच्चाई है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल खेत में बच्ची के शव की तलाश की जा रही है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है। ————— ये खबर भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने पर विवाद क्यों?:मैनेजमेंट बोला- नई परंपरा नहीं शुरू करने देंगे; छात्र बोले- जामिया में तो सब खेल रहे तारीख- 21 मार्च 2024 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली खेल रहे छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। दूसरे समुदाय के कुछ छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तारीख- 25 फरवरी 2025 यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट के नाम लेटर लिखकर छात्रों ने मांग रखी कि AMU के नॉन रेजिडेंशियल स्टूडेंट्स सेंटर क्लब में होली खेलना चाहते हैं। उम्मीद है कि इसकी अनुमति दी जाएगी। हालांकि, बाद में मैनेजमेंट ने होली खेलने की परमिशन देने से इनकार कर दिया। हवाला दिया कि कोई नई परंपरा शुरू करने की इजाजत नहीं देंगे। पूरी खबर पढ़िए   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर