भास्कर न्यूज | अमृतसर पावरकॉम के ऑल कैडर पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई। प्रधान जगीर सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक दौरान कई सदस्य पहुंचे। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं और लंबित को निपटाने पर चर्चा की गई। वहीं कई मामलों का निपटारा हुए किया गया। इससे पहले एसोसिएशन की ओर से डीसी ऑफिस के बाहर एक दिन की भूख हड़ताल की गई। जिसमे डीसी दफ्तर के बाहर एसोसिएशन के साथ इंजीनियर जेपी सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर उन्होंने पंजाब सरकार से मांग करते कहा कि छठे वेतन आयोग का बकाया जल्द जारी किया जाए। डेवलपमेंट टैक्स 200 रुपए प्रति माह खत्म किया जाए। कर्मचारियों के लिए कैशलेस बीमा योजना लागू की जाए। मेडिकल भत्ता 2000 रुपए प्रति माह किया जाए। बैठक में प्रधान मदन लाल शर्मा ने बताया कि ऑल कैडर पेंशनर एसोसिएशन और भगत नामदेव क्षत्रिय टांक एसोसिएशन मिलकर 22 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आंखों का फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाएगी। इस मौके पर बलविंदर शर्मा, मनजीत सिंह, हरजीत सिंह, बलजीत सिंह, कवलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, रमेश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर पावरकॉम के ऑल कैडर पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई। प्रधान जगीर सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक दौरान कई सदस्य पहुंचे। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं और लंबित को निपटाने पर चर्चा की गई। वहीं कई मामलों का निपटारा हुए किया गया। इससे पहले एसोसिएशन की ओर से डीसी ऑफिस के बाहर एक दिन की भूख हड़ताल की गई। जिसमे डीसी दफ्तर के बाहर एसोसिएशन के साथ इंजीनियर जेपी सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर उन्होंने पंजाब सरकार से मांग करते कहा कि छठे वेतन आयोग का बकाया जल्द जारी किया जाए। डेवलपमेंट टैक्स 200 रुपए प्रति माह खत्म किया जाए। कर्मचारियों के लिए कैशलेस बीमा योजना लागू की जाए। मेडिकल भत्ता 2000 रुपए प्रति माह किया जाए। बैठक में प्रधान मदन लाल शर्मा ने बताया कि ऑल कैडर पेंशनर एसोसिएशन और भगत नामदेव क्षत्रिय टांक एसोसिएशन मिलकर 22 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आंखों का फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाएगी। इस मौके पर बलविंदर शर्मा, मनजीत सिंह, हरजीत सिंह, बलजीत सिंह, कवलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, रमेश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
![200 रुपए प्रति माह का डेवलपमेंट टैक्स खत्म करें, कैशलेस बीमा योजना लागू की जाए : जेपी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/dbcl_173893383067a6064657d72_dbcl_100_173893383067a6064657d02.jpg)