भास्कर न्यूज | अमृतसर न्यू अमृतसर स्थित एक मकान में घुसे 4 नाकाबपोश लुटेरों ने चाकू दिखाकर प्रवासी परिवार से गहने और अन्य सामान ले गए। घटना शुक्रवार तड़कसार सुबह 3.09 बजे की है। लुटेरे 6 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद थाना मकबूलपुरा की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया। एक लुटेरे की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवार ने पुलिस को इस मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए लुटेरों को काबू करने के निर्देश दिए हैं। एसएचओ प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें तैनात की गई है। सीसीटीवी में कैद लुटेरा और चोरी की घटना संबंधी जानकारी देता पीड़ित प्रवासी परिवार। पीड़ित वाल्मीकि गुप्ता ने बताया कि मकान में उसारी का काम चल रहा है और बतौर केयर टेकर अपने परिवार के साथ इस मकान में रह रहा है। मकान के पीछे न्यू अमृतसर की बाउंड्री वाल है। उस दीवार को फांदकर आरोपी मकान में दाखिल हुए। इसके बाद एक आरोपी शौचालय के कमरे की खिड़की को तोड़कर अंदर दाखिल हो गया। 3 लुटेरे मेन गेट के पास खड़े थे। अंदर दाखिल हुए एक लुटेरे ने गेट खोलकर उन्हें अंदर दाखिल किया। जब उसकी नींद खुली तो लुटेरों ने उसे चाकू दिखाकर एक तरफ बैठा दिया, फिर पत्नी को उठाकर सोने का मंगलसूत्र, कानों की वालियां और पैरों में पहनी चांदी की पायल को उतरवा ली और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इलाका निवासी एडवोकेट हरप्रीत सिंह वालिया ने पुलिस को फोन करके सूचित किया। मकान के मालिक सिमरतजीत सिंह ने बताया कि उसके मकान में उसारी का काम चल रहा है। वाल्मीकि गुप्ता को बतौर केयर टेकर रखा हुआ है। इलाके में चोरी-लूटपाट जैसी वारदातें होती रहती हैं। पुलिस को चाहिए कि यहा पक्के तौर पर पुलिस की गश्त लगाई जाए। वहीं इलाका निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सरकारी फ्लैटों में चोर रहते हैं। जो कभी पानी वाली मोटर, शटरिंग का सामान व अन्य सामान चोरी कर ले जाते हैं। वहीं एडवोकेट हरपाल सिंह नगर सुधार ट्रस्ट को कार्रवाई संबंधी एक चिट्ठी निकाली है। भास्कर न्यूज | अमृतसर न्यू अमृतसर स्थित एक मकान में घुसे 4 नाकाबपोश लुटेरों ने चाकू दिखाकर प्रवासी परिवार से गहने और अन्य सामान ले गए। घटना शुक्रवार तड़कसार सुबह 3.09 बजे की है। लुटेरे 6 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद थाना मकबूलपुरा की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया। एक लुटेरे की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवार ने पुलिस को इस मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए लुटेरों को काबू करने के निर्देश दिए हैं। एसएचओ प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें तैनात की गई है। सीसीटीवी में कैद लुटेरा और चोरी की घटना संबंधी जानकारी देता पीड़ित प्रवासी परिवार। पीड़ित वाल्मीकि गुप्ता ने बताया कि मकान में उसारी का काम चल रहा है और बतौर केयर टेकर अपने परिवार के साथ इस मकान में रह रहा है। मकान के पीछे न्यू अमृतसर की बाउंड्री वाल है। उस दीवार को फांदकर आरोपी मकान में दाखिल हुए। इसके बाद एक आरोपी शौचालय के कमरे की खिड़की को तोड़कर अंदर दाखिल हो गया। 3 लुटेरे मेन गेट के पास खड़े थे। अंदर दाखिल हुए एक लुटेरे ने गेट खोलकर उन्हें अंदर दाखिल किया। जब उसकी नींद खुली तो लुटेरों ने उसे चाकू दिखाकर एक तरफ बैठा दिया, फिर पत्नी को उठाकर सोने का मंगलसूत्र, कानों की वालियां और पैरों में पहनी चांदी की पायल को उतरवा ली और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इलाका निवासी एडवोकेट हरप्रीत सिंह वालिया ने पुलिस को फोन करके सूचित किया। मकान के मालिक सिमरतजीत सिंह ने बताया कि उसके मकान में उसारी का काम चल रहा है। वाल्मीकि गुप्ता को बतौर केयर टेकर रखा हुआ है। इलाके में चोरी-लूटपाट जैसी वारदातें होती रहती हैं। पुलिस को चाहिए कि यहा पक्के तौर पर पुलिस की गश्त लगाई जाए। वहीं इलाका निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सरकारी फ्लैटों में चोर रहते हैं। जो कभी पानी वाली मोटर, शटरिंग का सामान व अन्य सामान चोरी कर ले जाते हैं। वहीं एडवोकेट हरपाल सिंह नगर सुधार ट्रस्ट को कार्रवाई संबंधी एक चिट्ठी निकाली है। पंजाब | दैनिक भास्कर
![न्यू अमृतसर में तड़कसार 3.09 बजे वारदात, मकान में बतौर केयर टेकर रह रहे प्रवासी परिवार से लूट](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/app_173893890467a61a1872de7_1001844232.jpg)