निरस्त हो चुकी पुलिस भर्ती की परीक्षाओं को दोबारा कराया जा रहा है। इसके लिए कानपुर में 23 से 31 अगस्त तक परीक्षाओं का आयोजन 69 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। हर दिन दो पालियों में परीक्षा होगी। हर पाली में 25,800 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह जानकारी एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने दी। करीब ढाई लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पूरे प्रदेश से परीक्षार्थी पहुंचेंगे। हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षा
एडीएम फाइनेंस ने बताया कि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा का नाम आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा है। परीक्षा सुबह 10 से 12 और शाम को तीन से पांच होगी। गड़बड़ी पर तत्काल दर्ज होगी रिपोर्ट
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 69 स्टेटिक और 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक परीक्षा केंद्र में तैनात किए गए हैं। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ही होंगे। किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। काला और नीला बॉल पेन ले जा सकेंगे
परीक्षा के दौरान सिर्फ काला और नीला बॉल पेन ले जा सकेंगे। बाकी पानी की बोतल, घड़ी, गैजेट्स से लेकर कोई सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पेन के साथ प्रवेशपत्र और एक आईडी प्रूफ ले जा सकेंगे। बाकी कोई भी सामग्री का प्रवेश नहीं होगा। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे से हर परीक्षार्थी को गुजरना होगा। परीक्षा केंद्र के अंदर भी वीडियोग्राफी और निगरानी होती रहेगी। किसी भी तरह का डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेकर कोई सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। निरस्त हो चुकी पुलिस भर्ती की परीक्षाओं को दोबारा कराया जा रहा है। इसके लिए कानपुर में 23 से 31 अगस्त तक परीक्षाओं का आयोजन 69 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। हर दिन दो पालियों में परीक्षा होगी। हर पाली में 25,800 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह जानकारी एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने दी। करीब ढाई लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पूरे प्रदेश से परीक्षार्थी पहुंचेंगे। हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षा
एडीएम फाइनेंस ने बताया कि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा का नाम आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा है। परीक्षा सुबह 10 से 12 और शाम को तीन से पांच होगी। गड़बड़ी पर तत्काल दर्ज होगी रिपोर्ट
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 69 स्टेटिक और 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक परीक्षा केंद्र में तैनात किए गए हैं। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ही होंगे। किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। काला और नीला बॉल पेन ले जा सकेंगे
परीक्षा के दौरान सिर्फ काला और नीला बॉल पेन ले जा सकेंगे। बाकी पानी की बोतल, घड़ी, गैजेट्स से लेकर कोई सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पेन के साथ प्रवेशपत्र और एक आईडी प्रूफ ले जा सकेंगे। बाकी कोई भी सामग्री का प्रवेश नहीं होगा। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे से हर परीक्षार्थी को गुजरना होगा। परीक्षा केंद्र के अंदर भी वीडियोग्राफी और निगरानी होती रहेगी। किसी भी तरह का डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेकर कोई सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर