25 लाख नहीं दिए तो रेप में फंसा दूंगी:मुरादाबाद में ब्लैकमेलिंग से परेशान बिजली विभाग के SDO ने खाया जहर

25 लाख नहीं दिए तो रेप में फंसा दूंगी:मुरादाबाद में ब्लैकमेलिंग से परेशान बिजली विभाग के SDO ने खाया जहर

मुरादाबाद में बिजली विभाग के SDO को रेप में फंसाने की धमकी देकर 25 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। युवती के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर SDO ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दरअसल, दोनों के बीच फोन कॉल पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद बातचीत शादी के आश्वासन तक जा पहुंची। लेकिन, कुछ मुलाकातों के बाद SDO ने शादी से इनकार कर दिया। उनकी फैमिली भी इस रिश्ते के खिलाफ थी। अब SDO के भाई ने मझोला थाने में आरोपी युवती तबिंदा उर्फ गोसिया, उसके भाई अल्तमश, मामा और एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अब पूरा मामला पढ़िए… शावेज अल्वी बिजली विभाग में SDO ट्रांसमिशन के पद पर तैनात हैं। उनका ऑफिस दिल्ली रोड पर है और वह हाइडल कॉलोनी के सरकारी आवास में रहते हैं। उनके भाई मोहम्मद अफजल बिजनौर के इकबाल नगर पटवारियान में रहते हैं। भाई ने बताया- 11 फरवरी, 2025 को शावेज के फोन पर एक लड़की ने कॉल किया। कॉल करते ही उसने कहा कि गलती से आपका नंबर लग गया। इसके बाद उसने बातचीत शुरू कर दी। अपना नाम तबिंदा उर्फ गोशिया बताया। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती गई। फिर दोनों एक-दूसरे से फोन पर अक्सर बात करने लगे। युवती ने एसडीओ को हिंदू कॉलेज के पास बुलाया
आरोप है कि युवती ने एक दिन बुध बाजार में हिंदू कॉलेज के पास एसडीओ को बुलाया। वहां युवती ने एसडीओ से वॉट्सऐप नंबर ले लिया। फिर एक-दूसरे से चैट भी करने लगे। दोनों में दोस्ती हुई और बात मुलाकातों तक पहुंच गई। इसके बाद दोनों में शादी करने का वादा भी हुआ। लेकिन, एसडीओ की फैमिली को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। परिवार का आरोप है कि जब एसडीओ ने युवती से शादी से इनकार कर दिया, तो वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आई। युवती ने एसडीओ को ब्लैकमेल करते हुए 25 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। रकम न देने पर झूठे केस में फंसाने, पुरानी चैट और फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर वायरल करने और बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद एसडीओ के घरवाले मुरादाबाद पहुंचे। वे लोग आरोपी युवती के घर चक फाजलपुर गए। यहां भी युवती और उसके घरवालों ने पैसे की डिमांड की। पीड़ित एसडीओ और उनके परिवार के लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एसडीओ ने खाया जहर
एसडीओ शावेज अल्वी के भाई मो. अफजल ने बताया- आरोपियों की धमकी से परेशान होकर उनके भाई ने अपने घर से दो लाख रुपए मंगवाकर दिए थे। इसके बाद भी आरोपी लगातार ब्लैकमेल करते रहे। इससे परेशान होकर 10 मई को शावेज ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे जान बच गई। चीफ इंजीनियर ने कहा- SDO ट्रांसमिशन में तैनात
इस मामले में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर अरविंद कुमार सिंघल ने दैनिक भास्कर से कहा- ऐसी किसी घटना की जानकारी मुझे नहीं हैं। एसडीओ शावेज अल्वी की पोस्टिंग ट्रांसमिशन में है। दिव्यांग कोटे में हुई है शावेज अल्वी की भर्ती
मोहम्मद अजमल के मुताबिक शावेज अल्वी दिव्यांग हैं। दिव्यांग कोटे से ही बिजली विभाग में उनकी तैनाती हुई है। मोहम्मद अजमल ने इस मामले में तबिंदा उर्फ गोशिया, उसके फूफा शकील, मामा और भाई अल्तमश को नामजद किया है। आरोपी लड़की ने कहा- पद का दुरुपयोग कर कराई FIR
इस मामले में आरोपी लड़की ने कहा है कि उसे और उसके परिजनों को एसडीओ का परिवार झूठे मुकदमे में फंसा रहा है। पहले एसडीओ ने झूठे वादे करके दोस्ती की। फिर शादी का वादा करके मीटिंग्स करता रहा। कभी यहां तो कभी वहां मिलने के लिए बुलाता रहा। बाद में जब शादी की बात आई, तो सरकारी नौकरी पर होने की बात कहकर उसकी फैमिली मोटी रकम की डिमांड करने लगी। युवती ने अपने पास तमाम चैट्स होने का दावा करते हुए कहा है कि वो इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी। ————————- ये खबर भी पढ़ें :- लखनऊ में चलती एसी बस में आग, 5 जिंदा जले, इमरजेंसी गेट नहीं खुला, ज्यादातर यात्री सो रहे थे लखनऊ में गुरुवार सुबह चलती स्लीपर एसी बस में आग लग गई। हादसे में 5 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। मृतकों मां-बेटी, पिता-बेटी शामिल हैं। बस में करीब 80 यात्री सवार थे। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। हादसा सुबह 5 बजे आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास हुआ। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। यात्रियों ने बताया कि बस में अचानक धुआं भरने लगा। लोगों को कुछ समझ नहीं आया। कुछ ही मिनटों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। पढ़ें पूरी खबर मुरादाबाद में बिजली विभाग के SDO को रेप में फंसाने की धमकी देकर 25 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। युवती के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर SDO ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दरअसल, दोनों के बीच फोन कॉल पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद बातचीत शादी के आश्वासन तक जा पहुंची। लेकिन, कुछ मुलाकातों के बाद SDO ने शादी से इनकार कर दिया। उनकी फैमिली भी इस रिश्ते के खिलाफ थी। अब SDO के भाई ने मझोला थाने में आरोपी युवती तबिंदा उर्फ गोसिया, उसके भाई अल्तमश, मामा और एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अब पूरा मामला पढ़िए… शावेज अल्वी बिजली विभाग में SDO ट्रांसमिशन के पद पर तैनात हैं। उनका ऑफिस दिल्ली रोड पर है और वह हाइडल कॉलोनी के सरकारी आवास में रहते हैं। उनके भाई मोहम्मद अफजल बिजनौर के इकबाल नगर पटवारियान में रहते हैं। भाई ने बताया- 11 फरवरी, 2025 को शावेज के फोन पर एक लड़की ने कॉल किया। कॉल करते ही उसने कहा कि गलती से आपका नंबर लग गया। इसके बाद उसने बातचीत शुरू कर दी। अपना नाम तबिंदा उर्फ गोशिया बताया। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती गई। फिर दोनों एक-दूसरे से फोन पर अक्सर बात करने लगे। युवती ने एसडीओ को हिंदू कॉलेज के पास बुलाया
आरोप है कि युवती ने एक दिन बुध बाजार में हिंदू कॉलेज के पास एसडीओ को बुलाया। वहां युवती ने एसडीओ से वॉट्सऐप नंबर ले लिया। फिर एक-दूसरे से चैट भी करने लगे। दोनों में दोस्ती हुई और बात मुलाकातों तक पहुंच गई। इसके बाद दोनों में शादी करने का वादा भी हुआ। लेकिन, एसडीओ की फैमिली को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। परिवार का आरोप है कि जब एसडीओ ने युवती से शादी से इनकार कर दिया, तो वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आई। युवती ने एसडीओ को ब्लैकमेल करते हुए 25 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। रकम न देने पर झूठे केस में फंसाने, पुरानी चैट और फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर वायरल करने और बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद एसडीओ के घरवाले मुरादाबाद पहुंचे। वे लोग आरोपी युवती के घर चक फाजलपुर गए। यहां भी युवती और उसके घरवालों ने पैसे की डिमांड की। पीड़ित एसडीओ और उनके परिवार के लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एसडीओ ने खाया जहर
एसडीओ शावेज अल्वी के भाई मो. अफजल ने बताया- आरोपियों की धमकी से परेशान होकर उनके भाई ने अपने घर से दो लाख रुपए मंगवाकर दिए थे। इसके बाद भी आरोपी लगातार ब्लैकमेल करते रहे। इससे परेशान होकर 10 मई को शावेज ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे जान बच गई। चीफ इंजीनियर ने कहा- SDO ट्रांसमिशन में तैनात
इस मामले में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर अरविंद कुमार सिंघल ने दैनिक भास्कर से कहा- ऐसी किसी घटना की जानकारी मुझे नहीं हैं। एसडीओ शावेज अल्वी की पोस्टिंग ट्रांसमिशन में है। दिव्यांग कोटे में हुई है शावेज अल्वी की भर्ती
मोहम्मद अजमल के मुताबिक शावेज अल्वी दिव्यांग हैं। दिव्यांग कोटे से ही बिजली विभाग में उनकी तैनाती हुई है। मोहम्मद अजमल ने इस मामले में तबिंदा उर्फ गोशिया, उसके फूफा शकील, मामा और भाई अल्तमश को नामजद किया है। आरोपी लड़की ने कहा- पद का दुरुपयोग कर कराई FIR
इस मामले में आरोपी लड़की ने कहा है कि उसे और उसके परिजनों को एसडीओ का परिवार झूठे मुकदमे में फंसा रहा है। पहले एसडीओ ने झूठे वादे करके दोस्ती की। फिर शादी का वादा करके मीटिंग्स करता रहा। कभी यहां तो कभी वहां मिलने के लिए बुलाता रहा। बाद में जब शादी की बात आई, तो सरकारी नौकरी पर होने की बात कहकर उसकी फैमिली मोटी रकम की डिमांड करने लगी। युवती ने अपने पास तमाम चैट्स होने का दावा करते हुए कहा है कि वो इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी। ————————- ये खबर भी पढ़ें :- लखनऊ में चलती एसी बस में आग, 5 जिंदा जले, इमरजेंसी गेट नहीं खुला, ज्यादातर यात्री सो रहे थे लखनऊ में गुरुवार सुबह चलती स्लीपर एसी बस में आग लग गई। हादसे में 5 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। मृतकों मां-बेटी, पिता-बेटी शामिल हैं। बस में करीब 80 यात्री सवार थे। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। हादसा सुबह 5 बजे आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास हुआ। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। यात्रियों ने बताया कि बस में अचानक धुआं भरने लगा। लोगों को कुछ समझ नहीं आया। कुछ ही मिनटों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर